Nadaaniyan Movie Review in Hindi: नेटफ्लिक्स पर आज यानी की 7 मार्च 2025 से बॉलीवुड फिल्म नादानियाँ स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. फिल्म में बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई है और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने इस फिल्म से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म नादानियाँ?
Nadaaniyan Movie Plot in Hindi – नादानियाँ फिल्म की कहानी
नादानियाँ फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में ज्यादा बात करने लायक कुछ खास है नहीं. क्योंकि इस फिल्म के बारे में इसके ट्रेलर में काफी कुछ बता दिया गया था. एक कॉलेज है जहां पर एक लड़की पिया जयसिंह यानि कि ख़ुशी कपूर अपने ग्रुप में अपनी रुतबा जमाने के लिए किराए पर बॉयफ्रेंड रख लेती है. ये लड़का होता है अर्जुन मेहता यानी कि इब्राहिम अली खान. लेकिन जितना अच्छा दिखता है उतना होता नहीं. क्योंकि पिया जिस रास्ते पर चल रही है, वह इतना आसान नहीं है. आगे उन दोनों के साथ क्या होता है? अगर आपको जानना है तो यह फिल्म देख सकते हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Kingston Movie Review in Hindi: गांव वालों को मिला श्राप, क्या मुक्ति दिला पायेगा किंग? जानने के लिए देखिये ‘किंग्स्टन’
Nadaaniyan Movie Review in Hindi
नादानियाँ फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करने के लिए कुछ है नहीं. क्योंकि फिल्म देखने के बाद हमें तो फिल्म के प्लस पॉइंट्स कुछ दिखाई नहीं दिए. तो हम सिर्फ और सिर्फ इसके नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में ही बात करेंगे. सबसे पहले स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हैं. फिल्म के लीड हीरो हीरोइन यानी की खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान दोनों को ही अभी एक्टिंग में और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
वही इस फिल्म की कहानी भी बिल्कुल बकवास है जोकि किसी भी एंगल से ऑडियंस को बिजी नहीं रख पाती. स्टोरीलाइन बिना सिर पैर की है और यही वजह है की मेकर्स ने इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया है. हालांकि फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा, जुगल हंसराज और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आए हैं लेकिन जब लीड हीरो हीरोइन ही एक्टिंग ना कर पायें तो सपोर्टिंग एक्टर्स क्या ही कर सकते हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Hera Pheri Re-Release: हेरा फेरी होगी दोबारा रिलीज? फिरोज नाडियाडवाला का बड़ा खुलासा
वैसे भी सोचने वाली बात यह भी है कि एक तरफ तो सैफ अली खान बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं और उन्होंने इब्राहिम अली खान को इस तरह की फिल्म के साथ डेब्यू करने के लिए कैसे परमिशन दे दी. क्योंकि हर कोई चाहता है कि उस डेब्यू बेहतरीन हो लेकिन इब्राहिम अली खान ने भी यह फिल्म क्या सोचकर साइन की समझ से परे है.
इसके अलावा यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है. क्योंकि मेकर्स को भी अच्छी तरीके से पता होगा कि यह फिल्म थिएटर में लगाने लायक तो है नहीं. तो जो भी पैसा मिलता है आप नेटफ्लिक्स से ही ले लो. वैसे भी स्टार किड्स है तो यह एक तरह से उनका एक्सपेरिमेंट भी हो गया.
इन सब के अलावा फिल्म को शौना गौतम ने डायरेक्ट डायरेक्ट किया है और फिल्म को प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने. करीब 2 घंटे की इस फिल्म में आपको कहीं भी एंटरटेनमेंट देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन जो मिलेगा वो सिर्फ सर दर्द है. इसलिए अगर आपके पास टाइम भी है तो हम तो यही कहेंगे कि आप यह फिल्म ना ही देखें तो अच्छा रहेगा. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 1/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर की फिल्म नादानियाँ (Nadaaniyan) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.