Kingston Movie Review in Hindi: गांव वालों को मिला श्राप, क्या मुक्ति दिला पायेगा किंग? जानने के लिए देखिये ‘किंग्स्टन’

Kingston Movie Review in Hindi: किंग्सटन तमिल लैंग्वेज में बनी एक फेंटेसी हॉरर फिल्म है जिसे तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु लैंग्वेज में भी इसी नाम से ही रिलीज किया गया है. यह फिल्म आज यानी की 7 मार्च 2025 में थिएटरों में रिलीज हो चुकी है तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है तमिल फिल्म किंग्सटन?

Kingston Movie Plot in Hindi – किंग्स्टन फिल्म की कहानी

किंग्सटन फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो बात 1982 की है जब तमिलनाडु के एक गांव थूवाथुर को एक अलौकिक शक्ति ने शापित कर दिया जिसकी वजह से गांव वाले समद्र में मछली पकड़ना बंद कर देते हैं. किंग्सटन यानी कि प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) को किंग के नाम से भी जाना जाता है. किंग एक लालची आदमी है और एक ग्रुप के लिए तस्करी का काम करता है. लेकिन धीरे-धीरे जब उसे गांव के बारे में पता चलता है तो वह उस गिरोह को छोड़ने का फैसला करता है.

किंग के सामने दो टास्क हैं. एक तो उसे गांववालों की आजीविका चलाने के लिए रास्ता निकालना है और दूसरा उसके सामने अलौकिक शक्ति वाला मामला जिसे वो ख़त्म करने की कोशिश करता है. इसी के बाद ही गांव वाले मछली पकड़ने का काम शुरू कर सकते हैं. अब किंग ये सब कैसे करेगा? क्या गांववालों को उस श्राप से मुक्ति मिल पायेगी? अगर ये तो कैसे? ये सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें : Latest OTT Releases This Week: 3 March से 9 March के बीच JioHotstar, Prime Video, Netflix और Sony LIV पर आयेंगी ये फिल्में और सीरीज

Kingston Movie Review in Hindi

Kingston Movie Plus Points – किंग्स्टन फिल्म के प्लस पॉइंट्स

किंग्सटन फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो फिल्म में सेकंड हाफ के बाद से समुद्र वाले सीन बेहद ही रोमांचक हैं. समुद्र के बीचो-बीच दिखाया गया सेट काफी रोचक है. सेकंड हाफ के बाद फिल्म में कई ऐसे सीन्स भी देखने को मिले हैं जिनकी वजह से आपको यह जानने की इच्छा होगा कि आगे क्या होने वाला है.

इसके अलावा फिल्म के एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म में किंग्सटन के रूप में बेहद ही उम्दा काम किया है. देखा जाए तो पुरी की पूरी फिल्म प्रकाश कुमार के कंधों पर ही है.

फिल्म के डायरेक्टर कमल प्रकाश हैं जिन्होंने किंग्स्टन फिल्म से ही अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की है. इस फिल्म से उन्होंने काफी कुछ अलग करने की कोशिश की है जिसमें वह कुछ हद तक कामयाबी भी हुए हैं. साथ ही कई जगह सिनेमाटोग्राफी काफी अच्छी है जिसकी वजह से सीन बेहतरीन नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें : Hera Pheri Re-Release: हेरा फेरी होगी दोबारा रिलीज? फिरोज नाडियाडवाला का बड़ा खुलासा

Kingston Movie Negative Points – किंग्स्टन फिल्म के माइनस पॉइंट्स

चलिए अब किंग्स्टन फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म का सेकंड हाफ अच्छा जरूर है लेकिन बेहतरीन नहीं है. बल्कि इसका फर्स्ट हाफ तो काफी खींचा हुआ लगता है और यह मेकर्स के लिए घटे का सौदा भी साबित हो सकता है. क्योंकि अगर इंटरवल से पहले फिल्म में अच्छे सीन्स नहीं होते हैं तो निश्चित तौर पर काफी ऑडियंस इंटरवल में ही थिएटर छोड़कर चली जाती है.

किंग्स्टन फिल्म के कुछ सीन्स कन्नाडा फिल्म ‘केजीएफ’ की तरफ पर बुने गए हैं जिन्हें मेकर्स ऑडियंस के सामने सही तरीके से पेश नहीं कर पाए. कुछ टाइम पहले ही हमने समुद्र पर आधारित एक फिल्म ‘देवरा’ देखी थी जिसमे वीएफएक्स काफी कमाल था लेकिन किंग्स्टन के केस में ऐसा नहीं है. किंग्स्टन फिल्म का विएफएक्स मजेदार नहीं है.

इतना ही नहीं फिल्म में कई जगह फ्लैशबैक वाले सीन भी जोड़े गए हैं जो की लेकिन वर्तमान सीन्स के साथ उनकी जगह ठीक नहीं है. कई जगह फ़्लैशबेक वाले सीन चल रही कहानी को प्रभावित करते हैं.

फिल्म का म्यूजिक जी वी प्रकाश कुमार ने खुद ही कंपोज़ किया है. म्यूजिक कुछ खास नहीं है और ऑडियंस के बीच भी ये अभी तक कोई छाप नहीं छोड़ पाया है.

जीवी प्रकाश कुमार को छोड़कर बाकी सभी सितारों ने एवरेज काम किया है. बल्कि ऐसा कह सकते हैं कि सभी सितारों को समान रूप से मौका भी नहीं दिया गया.

Final Verdict

कुल मिलाकर किंग्सटन एक समुद्री रोमांचक कहानी पर बनाई गई एक औसत फिल्म है जिसमें कहानी अच्छी जरूर है लेकिन डायरेक्टर बेहतरीन तरीके से दर्शकों के सामने पेश नहीं कर पाए हैं. फर्स्ट हाफ काफी स्लो है. इसके बाद ऑडियंस इंटरवल का इंतजार करती है लेकिन इंटरवल के बाद जरूर थोड़ी सी कहानी में तेजी देखने को मिलती है. लेकिन वह भी धीरे-धीरे कहीं खो सी जाती है. गलत जगह फ्लैशबैक के सीन्स डालना, खराब वीएफएक्स और औसत म्यूजिक के चलते फिल्मी फ्राइडे की तरफ से किंग्सटन फिल्म को मिलते हैं 2/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने जी वी प्रकाश कुमार (G V Prakash Kumar) की फिल्म किंग्स्टन (Kingston) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment