Top 10 Indian Directors Who Remade Their Own Movies | खुद की फिल्मों को रीमेक कर चुके भारतीय डायरेक्टर

टॉप 10 भारतीय निर्देशक जो खुद की ही फिल्मों की रीमेक बना चुके हैं

Indian Directors Who Remade Their Own Movies: दोस्तों, बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच रीमेक का सिलसिला काफी पुराना है. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स एक दूसरे की फिल्मों को रीमेक कर खूब पैसा कमाते हुए आ रहे हैं. वैसे तो अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दूसरी लैंग्वेज में बनी रीमेक फिल्मों में मैक्सिमम दूसरी ही स्टारकास्ट और किसी दूसरे डायरेक्टर को ही लिया जाता है लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब कुछ चुनिंदा डायरेक्टर्स ने अपनी खुद की ही फिल्मों की रीमेक का भी डायरेक्शन किया है.

आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 डायरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म के साथ-साथ उसके रीमेक वर्जन का भी डायरेक्शन किया है.

You can watch video also

Top 10 Indian Directors Who Remade Their Own Movies

Siddique

सबसे पहले बात करते हैं Malayalam फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर Siddique के बारे में. साल 2010 में इन्होने फिल्म Bodyguard का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म में Dileep और Nayantara लीड रोल में नजर आये थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई थी. इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद अभी तक इस फिल्म को 4 भाषाओँ में Remake किया जा चुका है जिनमे से 2 रीमेक का डायरेक्शन खुद Siddique ने ही किया है.

इनमे से बॉडीगार्ड फिल्म का पहला रीमेक साल 2011 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Kaavalan नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे लीड रोल में Tamil सुपरस्टार Vijay नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit डिक्लेअर की गई थी.

इसके बाद बॉडीगार्ड फिल्म का दूसरा रीमेक Bollywood में Bodyguard नाम से ही बनाया गया था. ये फिल्म भी साल 2011 में ही रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Salman Khan नजर आये थे. आपको बता दें, ओरिजिनल Malayalam फिल्म और Tamil रीमेक के साथ-साथ इस फिल्म का डायरेक्शन भी सिद्दीकी ने ही किया था. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.

Bodyguard Movie Remake: Interesting Facts about Bodyguard Movie & It’s All 4 Remake

AR Murugadoss

इस लिस्ट में दूसरा नाम है साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर AR Murugadoss का जो अभी तक Tamil, Telugu और Hindi तीनों फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. बता दें, साल 2005 में रिलीज़ हुई Suriya स्टारर Tamil फिल्म Ghajini का डायरेक्शन AR Murugadoss ने किया था. इसके बाद 2008 में Aamir Khan ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम किया था और इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद AR Murugadoss ने ही किया था. बता दें, ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थीं.

इन दोनों फिल्मों के अलावा साल 2012 में AR Murugadoss ने Tamil सुपरस्टार Vijay के साथ फिल्म Thuppakki बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई थी. इसके बाद साल 2014 में Murugadoss ने ही Thuppakki फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में Akshay Kumar को लेकर बनाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.

Ghajini Movie Remake: Interesting Facts about Ghajini Movie & It’s All 3 Remake

Priyadarshan

इस लिस्ट में अगला नाम है Priyadarshan का जो मोस्टली Malayalam फिल्मों में काम करते आ रहे हैं. Malayalam के अलावा इन्होने कुछ हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है जिनमे से कई फ़िल्में इनकी खुद ही Malayalam फिल्मों की रीमेक हैं. बता दें, साल 2003 में प्रियदर्शन ने बॉलीवुड फिल्म Hungama बनाई थी जो साल 1984 में रिलीज़ हुई प्रियदर्शन के खुद के डायरेक्शन में बनी Malayalam फिल्म Poochakkoru Mookkuthi की ऑफिसियल रीमेक थी.

इसके अलावा इनके डायरेक्शन में बनी Hindi फिल्म Garam Masala भी इनकी खुद की ही Malayalam फिल्म Boeing Boeing की रीमेक थी. साथ ही 1988 में रिलीज़ हुई Malayalam फिल्म Vellanakalude Nadu और 2010 में रिलीज़ हुई इसके रीमेक Akshay Kumar स्टारर Khatta Meetha का डायरेक्शन भी प्रियदर्शन ने ही किया था.

Hungama Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic

Sandeep Reddy Vanga

अब बात करते हैं Sandeep Reddy Vanga के बारे में जिन्होंने अभी तक कुल 2 ही फ़िल्में डायरेक्ट हैं लेकिन इन दो फिल्मों से ही इनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. बता दें, इन्होने साल 2017 में Telugu फिल्म Arjun Reddy का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म में Vijay Deverakonda लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई.

साल 2019 में संदीप रेड्डी ने ही अपनी फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक बॉलीवुड में बनाया था. ये फिल्म Kabir Singh नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे Shahid Kapoor लीड रोल में नजर आये थे और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी.

Arjun Reddy Remake: Interesting Facts about Arjun Reddy & It’s all Remake

Prabhu Deva

अब बात करते हैं इंडियन सिनेमा के बेहतरीन डांसर, कोरियोग्राफर और कामयाब डायरेक्टर Prabhu Deva के बारे में जो साउथ के अलावा कई बॉलीवुड फ़िल्में भी बना चुके हैं. 2005 में प्रभुदेवा ने Telugu फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में Siddharth और Trisha Krishnan लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद अभी तक इस फिल्म के 9 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं जो अपने आप में एक अलग रिकॉर्ड है.

इनमे से साल 2013 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म Ramaiya Vastavaiya भी इसी फिल्म की ही ऑफिसियल रीमेक थी और इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा ने ही किया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

इसके अलावा प्रभु देवा ने Mahesh Babu की Telugu फिल्म Pokiri का रीमेक Tamil लैंग्वेज में Pokkiri नाम से बनाया था जिसमे लीड रोल में Vijay नजर आये थे. इतना ही नहीं साल 2009 में रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारर Wanted का डायरेक्शन भी प्रभु देवा ने ही किया था जो पोकिरी ही ऑफिसियल रीमेक थी.

Pokiri Movie Remake: Interesting Facts about Pokiri Movie & It’s all Remake

Raghava Lawrence

इस लिस्ट में अगला नाम है Raghava Lowrence का जो एक बेहतरीन डांसर, कोरियोग्राफर और सक्सेसफुल डायरेक्टर हैं. राघव ने मोस्टली Tamil और Telugu फिल्मों में ही काम किया है. साथ ही एक बॉलीवुड फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके हैं. आपको बता दें, साल 2020 में Akshay Kumar स्टारर OTT रिलीज़ Laxmii का डायरेक्शन राघव ने किया था जो राघव के डायरेक्शन में ही बनी Tamil फिल्म Kanchana की ऑफिसियल रीमेक थी.

जहाँ Tamil फिल्म कंचना ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही, वहीं लक्ष्मी ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई.

Kanchana Movie Remake: Interesting Facts about Kanchana Movie & It’s all Remake

David Dhawan

बॉलीवुड के जाने माने और सक्सेसफुल डायरेक्टर David Dhawan ने साल 1995 में Govinda और Karishma Kapoor को लेकर फिल्म Coolile No. 1 बनाई थी जो साल 1993 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Chinna Mapillai की ऑफिसियल रीमेक थी. कुली नंबर 1 बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही जिसके बाद साल 2020 में डेविड धवन ने अपने बेटे Varun Dhawan को लेकर कुली नंबर 1 नाम से ही इसका रीमेक फिर से बनाया. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी.

इसके अलावा डेविड धवन ने 1997 में Salman Khan के साथ फिल्म Judwaa बनाई थी जो 1994 में रिलीज़ हुई Nagarjuna स्टारर Telugu फिल्म Hello Brother की ऑफिसियल रीमेक थी. साल 2017 में डेविड धवन ने वरुण धवन को लेकर फिल्म Judwaa 2 बनाई जो सलमान खान स्टारर Judwaa का ही Reboot वर्जन थी. वैसे ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थीं.

Govinda Remake Movies: हॉलीवुड और साउथ की रीमेक हैं गोविंदा की ये 10 सुपरहिट फिल्में

G. Ashok

इस लिस्ट में अगला नाम G. Ashok का है जो Telugu फिल्मों में डायरेक्शन करते हुए आ रहे हैं. इन्होने साल 2018 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Bhaagamathie का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म में Anushka Shetty लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इसके बाद साल 2020 में G. Ashok ने ही Bhaagamathie फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में Durgamati नाम से बनाया था.

इस फिल्म में लीड रोल में Bhumi Pednekar नजर आई थी और ये फिल्म OTT Platform Amazon Prime पर रिलीज़ की गई थी. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी.

Deva Katta

लिस्ट में Deva Katta भी शामिल हैं जो मोस्टली Telugu फिल्में डायरेक्ट करते हैं. इन्होने 2010 में Prasthanam नाम से एक Telugu फिल्म का डायरेक्शन किया था. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. बता दें, इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए देवा कट्टा ने साल 2019 में Prassthanam नाम से ही इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बनाया था.

फिल्म में Sanjay Dutt, Jackie Shroff और Ali Fazal जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई.

K. Balachander

इस लिस्ट में 10वां और आखिर नाम है K. Balachander का जिन्होंने अपने करियर में Tamil, Telugu, Kannada और Malayalam लैंग्वेज के अलावा Hindi फिल्मों का भी डायरेक्शन किया था. Balachander साहब ने साल 1981 में साउथ के सुपरस्टार Kamal Haasan को लेकर फिल्म Ek Duuje Ke Liye बनाई थी. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई. 

आपको बता दें, ये फिल्म साल 1978 में रिलीज़ हुई Balachander के खुद के डायरेक्शन में बनी Telugu फिल्म Maro Charitra की ही रीमेक थी. बल्कि इस फिल्म में भी Kamal Haasan ही लीड रोल में नजर आये थे.

Special Request:

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment