Interesting Facts about Dabangg Movie and It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 2010 Bollywood

-: Film Ek Sequel Anek :-

Interesting Facts about Dabangg Movie: दोस्तों, कुछ टाइम पहले ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन एक दौर था जब सलमान की कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं. उन्ही फिल्मों में एक फिल्म है Dabangg और आज की इस पोस्ट में हम इसी फिल्म से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘दबंग’ के बारे में बात करते हैं.

‘दबंग’ एक Action-Comedy फिल्म थी जो 10 September 2010 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Abhinav Kashyap ने और बतौर डायरेक्टर ये इनके करियर की पहली फिल्म थी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें Salman Khan, Sonakshi Sinha, Arbaaz Khan, Vinod Khanna, Dimple Kapadia, Sonu Sood और Mahesh Manjrekar जैसे कई स्टार्स नजर आये थे. इस फिल्म से ही सोनाक्षी सिन्हा ने बतौर लीड एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म में Arbaaz Khan की Ex-wife Malaika Arora भी Munni Badnaam Hui गाने पर आइटम नंबर करती हुई नजर आई थीं.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर इस फिल्म को 6.2 / 10 की रेटिंग ही मिली हुई है. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था करीब 40 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे लगभग 140 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 221 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

फिल्म में सलमान खान ने चुलबुल पांडे नाम से एक फीयरलेस पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था जो ऑडियंस को बेहद पसंद आया था. इसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. दबंग फिल्म के अवॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म को उस साल कुल मिलाकर 283 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 111 अवॉर्ड जीत लिए थे.

Interesting Facts about Dabangg Movie 2010

Interesting Facts about Dabangg Movie and It’s All Sequel, salman khan
Image Source: bollywoodhungama

अब दबंग फिल्म से जुड़े कुछ Interesting Facts के बारे में बात कर लेते हैं.

दोस्तों, इस फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप सबसे पहले ये फिल्म सलमान खान नहीं बल्कि Randeep Hooda के साथ मिलकर बनाने वाले थे. लेकिन इससे पहले कि ये स्क्रिप्ट रणदीप के पास जाती इसके बारे में अरबाज को पता चल गया. स्किप्ट उन्हें काफी पसंद आई और सलमान को लेकर खुद प्रोड्यूस करने का फैसला लिया.

Interesting Facts about Dabangg Movie में अगले फैक्ट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरिजिनल स्क्रिप्ट के मुताबिक ये फिल्म करीब 4 घंटे की थी, इसलिए सलमान ने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर David Dhawan साहब की मदद से इसमें काफी सीन्स हटवाये और तब जाकर फिल्म की लेंग्थ करीब 2 घंटे हुई थी.

बता दें, इस फिल्म में सलमान खान मूंछों के साथ नजर आये हैं. सलमान को मूंछों के साथ किसी फिल्म में पहली बार देखा गया था. एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया था कि मूंछों का आईडिया सलमान खान का ही था जो अरबाज को काफी पसंद आया और उन्होंने इसे तुरंत फाइनल कर दिया.

दबंग फिल्म को थियेटरों में तो ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला ही था, साथ ही टीवी पर भी इसे खूब पसंद किया गया. इसी वजह से फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. Tamil लैंग्वेज में Osthe, Telugu में Gabbar Singh और Kannada लैंग्वेज में Bullet Rani नाम से दबंग फिल्म के टोटल 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं.

दोस्तों, दबंग के रीमेक के अलावा इस फिल्म के 2 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं. चलिए अब दबंग फिल्म के इन सभी सीक्वल्स के बारे में बात करते हैं.

Dabangg Sequels were made 2 times – Here is the Complete List

1. Dabangg 2 (2012)

सबसे पहले दबंग फिल्म का सीक्वल 2012 में बनाया गया था. ये फिल्म Dabangg 2 नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Salman Khan के साथ-साथ Sonakshi Sinha और Arbaaz Khan के अलावा Prakash Raj और Vinod Khanna भी नजर आये थे. हालांकि इस बार फिल्म का डायरेक्शन सलमान के भाई Arbaaz Khan ने खुद ही किया था. प्रकाश राज साहब ने इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया था.

Interesting Facts about Dabangg Movie and It’s All Sequel, dabangg 2
Image Source: businesstoday

दबंग 2 की IMDB रेटिंग की बात करें तो वैसे तो इस फिल्म को IMDB की तरफ से सिर्फ 4.8/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. यही वजह थी कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हो गई.

इस फिल्म का कुल बजट था करीब 50 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 155 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 255 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं दबंग 2 साल 2012 में रिलीज़ हुई सलमान की ही ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल 35 नॉमिनेशन में से 11 अवॉर्ड दिए गए थे.

2. Dabangg 3 (2019)

Dabangg Franchise की तीसरी फिल्म साल 2019 में Dabangg 3 नाम से बनाई गई थी. ये दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म थी जो दबंग 2 के करीब 7 साल बाद रिलीज हुई थी. खास बात ये थी कि दबंग 3 जहां 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी वहीं दबंग 2 भी 2012 में लगभग इसी हफ्ते में रिलीज़ की गई थी.

दबंग फिल्म से Salman Khan ने Shatrughan Sinha की बेटी Sonakshi Sinha को लॉन्च किया था और बात करें दबंग 3 की तो उन्होंने Mahesh Manjrekar की बेटी Saiee Manjrekar को मौका दिया था. फिल्म की स्टोरी फ़्लैशबैक में घूमती है, जहां सई, सलमान की लवर का किरदार निभाते हुए नजर आई थी.

Interesting Facts about Dabangg Movie and It’s All Sequel, dabangg 3
Image Source: indiatimes

दबंग में सोनू सूद ने विलेन का रोल प्ले किया था वहीं दबंग 2 में प्रकाश राज को नेगेटिव किरदार में देखा गया था. लेकिन दबंग 3 में Kannada सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन बने थे.

दबंग को जहां अभिनव कश्यप ने और दबंग 2 को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था, वहीं दबंग 3 के डायरेक्टर थे Prabhu Deva. इससे पहले सलमान और प्रभु देवा ने Wanted फिल्म में साथ में काम किया था.

दोस्तों, दबंग और दबंग 2 के बाद दबंग 3 से भी ऑडियंस को काफी उम्मीद थी लेकिन ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही इस फिल्म को IMDB की तरफ से भी सिर्फ 3/10 की ही रेटिंग मिली हुई है.

इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी ज्यादा पसंद नहीं आई. हालांकि पहले वीकेंड में इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी लेकिन उस टाइम पर CAA Protest के चलते देश के कई थियेटर बंद करने पड़े थे जिसके चलते ये फिल्म नहीं चल पाई. इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Average साबित हुई.

Dabangg 3 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था करीब 150 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रूपये के आस पास का ही कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 230 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Special Request:

दोस्तों, दबंग सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Dabangg Movie and It’s All Sequels पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment