Jaat 2 Update: जाट से भी ज्यादा खतरनाक होगी ‘जाट 2’, सीक्वल पर Sunny Deol का बड़ा खुलासा

Jaat 2 Update: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) पिछले हफ्ते 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद मेकर्स ने Jaat फिल्म के सीक्वल ‘जाट 2’ (Jaat 2) को लेकर घोषणा कर दी गई है.

Jaat First Look

Jaat 2 Update

गौरतलब है कि ‘जाट’ फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. सनी देओल की परफॉरमेंस और फिल्म की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है. हालांकि सनी देओल स्टारिंग ‘जाट 2’ कब रिलीज होगी? इसके बारे में मेकर्स की तरफ से कोई भी सूचना नहीं दी गई है. लेकिन इतना जरूर है कि इस घोषणा के बाद से सनी देओल के फैंस के बीच ख़ुशी की लहर जरूर दौड़ गई है.

Jaat Trivia: सनी देओल नहीं बल्कि साउथ के यह सुपरस्टार था मेकर्स की पहली पसंद, गदर 2 की वजह से मिला जाट में रोल

‘जाट 2’ को लेकर सनी देओल का बड़ा खुलासा

हाल ही में सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक विडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है और कहा है:-

आप लोगों ने ‘जाट’ के लिए ढेर सारा प्यार दिया. मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2’ इससे भी बेहतर होगी. मैं अक्सर वादियों में घूमने आ जाता हूं, क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है.

सनी देओल ने अपनी इस पोस्ट पर एक कैप्शन भी लिखा है- “आपका प्यार ही है मेरी ताकत, आप सब का जोश ही है मेरी सफलता.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

Dinesh Vijan की अगली फिल्म से Aamir Khan हुए बाहर, Rajkummar Rao की हुई एंट्री

जाट फिल्म के बारे में

जाट फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनैनी (Gopichand Malineni) ने किया है और ये इनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खैर, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू जैसे कई सितारे नजर आये हैं.

सनी देओल की आने वाली फिल्में

फिलहाल सनी देओल जाट को लेकर बीजी हैं लेकिन इनके पास फिल्मों की लाइन भी काफी लंबी है. सनी पाजी की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो इन फिल्मों में सफर, बाप, ग़दर 3, लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 भी शामिल हैं. ये सभी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमे से कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये सभी फिल्में 2025 से लेकर के 2027 के बीच में रिलीज की जाएगी.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने जाट फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment