Jaat Trivia: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) बीते गुरुवार यानि कि 10 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. खैर, आपको बता दें कि सनी देओल से पहले ‘जाट’ फिल्म में बलदेव प्रताप सिंह वाले रोल का ऑफर साउथ के एक सुपरस्टार को मिला था.
Jaat Trivia
जी हाँ, जाट फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) ने प्रोड्यूस किया है जो इससे पहले तेलुगु फिल्मों को प्रोड्यूस करते हुए आ रहे हैं. IMDB की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल से पहले इस रोल के लिए रवि तेजा (Ravi Teja) का नाम कंसीडर किया गया था. लेकिन कुछ कारणों की वजह से बात नहीं बन पाई. इसी बीच सनी देओल की ग़दर 2 (Gadar 2) रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर हुई थी.
ग़दर 2 की सफलता के बाद मेकर्स ने सनी देओल को लेने का मन बना लिया. वैसे भी जाट को मिले रिस्पोंस को देखते हुए ऐसा कह सकते हैं कि फिल्म में सनी देओल को लेने का मेकर्स का फैसला बिलकुल सही निकला.
जाट फिल्म के बारे में
जाट फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनैनी (Gopichand Malineni) ने किया है और ये इनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खैर, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू जैसे कई सितारे नजर आये हैं.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने जाट फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.