Jr NTR के साथ Telugu डेब्यू करेंगी Janhvi Kapoor, Koratal Siva करेंगे डायरेक्ट
Janhvi Kapoor Telugu debut opposite Jr NTR: दोस्तों, पिछले काफी समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं. इनमे से कई सक्सेसफुल रही हैं तो कुछ फ्लॉप हो गईं हैं. इन सब के बीच हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी साउथ फिल्मों का रुख कर चुकी हैं.
हालांकि बॉलीवुड में भी इन्हें अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई लेकिन क्या साउथ में इन्हें सक्सेस मिल पाती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. हालांकि फिल्मों से ज्यादा जान्हवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती है.
क्योंकि आये दिन इनकी जिम जाते हुए या फिर बाकि एक्टिविटी के चलते इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. तो आइए जानते हैं जाह्नवी कपूर की ये कौन सी फिल्म है और इसकी शूटिंग कब शुरू होने वाली है.
Janhvi Kapoor Telugu debut opposite Jr NTR and Kortala Siva’s next
पिछली काफी टाइम से जाह्नवी कपूर को लेकर खबर आ रही है कि ये तेलुगु सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर कोराताला शिवा की अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 30’ में लीड रोल प्ले करने वाली हैं. फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार Jr NTR नजर आने वाले हैं.
हाल ही में पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘NTR 30’ के डायरेक्टर कोराताला शिवा पिछले काफी समय से इस फिल्म के लिए फीमेल लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. लेकिन फाइनली उनकी तलाश ख़त्म हो गई है क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया है. जाह्नवी कपूर इस फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू करेंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Jr NTR और Janhvi Kapoor अपनी इस फिल्म की पूजा 23 फरवरी को करेंगे और शूटिंग अगले महीने से शुरू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2024 के हाफ में या फिर लास्ट में रिलीज़ की सकती है.
क्योंकि काफी टाइम से पैन इंडिया फिल्में रिलीज़ हो रही हैं तो ये फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म होगी जो तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ कई भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी.
इन्हें भी पढ़ें :
10 Upcoming Movies That May Break Pathaan’s Record
15 Mind Blowing & Interesting Facts about Tiger Zinda Hai In Hindi
15 Mind Blowing & Interesting Facts about Pathaan Movie In Hindi
जाह्नवी कपूर के करियर की बात करें तो वैसे तो ये अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुकी हैं लेकिन इनके हाथ बड़ी कामयाबी नहीं लग पाई है. अपने करियर में इन्होने धड़क, घोस्ट स्टोरीज, गुंजन सक्सेना, रूही, गुड लक जैरी जैसी कई फिल्में की हैं. धड़क के अलवा इनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चल पाई.
इन सब के अलवा इनकी इनकी पिछली रिलीज़ Mili भी बॉक्स ऑफिस पर Flop रही थी जोकि मलयालम फिल्म Helen की रीमेक थी. इसके अलावा इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन्हें वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल में साइन किया गया है. बवाल की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है जोकि इसी साल रिलीज़ होनी है.
इन सब के अलावा इनके पास मिस्टर एंड मिसेज माही भी है, जोकि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और ये फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होनी है.
जान्हवी के अलावा जूनियर एनटीआर की बात करें तो इनकी आखिरी रिलीज़ RRR थी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी. एनटीआर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनके पास NTR 30 के अलावा, NTR 31 भी है जोकि प्रशांत नील बना रहे हैं. ये KGF और Baahubali की तरह 2 पार्ट्स में बनाई जाएगी.
दोस्तों, बिग स्क्रीन पर जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की जोड़ी कैसी रहेगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, Janhvi Kapoor Telugu debut opposite Jr NTR से जुड़ी ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.