Joaquin Phoenix and Lady Gaga’s Joker: Folie à Deux Movie Review in Hindi
Joker 2 Movie Review in Hindi: 2019 में हॉलीवुड फिल्म जोकर रिलीज हुई थी जिसे दुनिया भर में खूब पसंद किया गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सक्सेसफुल रही थी, साथ में कई अवार्ड जीतने में भी कामयाब रही थी. फिल्म को उसे साल 2 ऑस्कर भी मिले थे. अब इस फिल्म का सीक्वल जोकर 2 रिलीज हुई है तो आईए जानते हैं आखिर कैसी है फिल्म जोकर 2?
जोकर 2 फिल्म की कहानी – Joker: Folie à Deux Movie Storyline in Hindi
जोकर 2 फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा बात करने लायक कुछ है नहीं. क्योंकि जिन लोगों ने इसका पहला पार्ट जोकर देखा है उन्हें पता होगा कि पहले पार्ट में जोकर की लाइफ से जुड़े कई सारे रहस्य दिखाएं गए थे. पहले पार्ट में जोकर की दर्द भरी लाइफ भी दिखाई थी. साथ में इमोशंस और वायलेंस भी दिखाया गया था और फिल्म में दोनों का बैलेंस भी बराबर था.
दूसर पार्ट भी लगभग वहीँ से शुरू होता है जहाँ इसका पहला पार्ट ख़त्म हुआ था. जहाँ फर्स्ट पार्ट में इमोशन और हिंसा का बैलेंस था वहीँ सेकंड पार्ट में कहानी सिर्फ कोर्ट रूम में आकर रुक सी गई है. जहां जोकर खुद को कटघरे में खड़ा पता है. साथ ही जज के सामने उसके खिलाफ कई सबूत भी मिलते हैं. क्योंकि जोकर पर कई हत्याओं के इल्जाम हैं इसलिए काफी लोग उसे सजा दिलवाना चाहते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उसे बचाना चाहते हैं.
हालांकि अब सवाल ये रह जाता है कि जोकर असली है या फिर एक दिमागी बीमारी है. जोकर पर लगे ये सभी इल्जाम कैसे हैं और क्या जोकर इन सब से बाहर निकल पाता है? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Joaquin Phoenix’s Joker 2 Movie Review in Hindi
जोकर 2 फिल्म की स्टार कास्ट की परफॉरमेंस – Joker: Folie à Deux Movie Review Performance
जोकर 2 फिल्म की स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो फिल्म के लीड हीरो Joaquin Phoenix हर सीन में दमदार लगे हैं. साथ ही फिल्म में इस बार हार्ले क्विन के किरदार में लेडी गागा भी नजर आई हैं. वैसे तो लेडी गागा का नाम सुनते ही लोग पागल से हो जाते हैं लेकिन अफसोस की बात यह है कि फिल्म में वो अपना जादू नहीं चला पाई हैं.
फिल्म की कहानी कई जगह बोरिंग लगती है और कई जगह कन्फ्यूजिंग भी है. साथ में कई बार तो ऐसा लगता है कि यह फिल्म बहुत लंबी बना दी गई है. कुछ सीन एकदम बेतुके लगे हैं जिनका फिल्म में कोई भी मतलब नहीं था. यही वजह है कि कई जगह ऑडियंस इसे बैन करने की मांग कर रही है. ओवरऑल देखा जाए तो इस फिल्म को देखकर आप यही महसूस करेंगे कि हो ना हो मेकर्स ने हमें जोकर जरूर बना दिया है.
वैसे तो कई जगह इसके पहले पार्ट को भी बैन करने की मांग की गई थी. क्योंकि फिल्म में काफी हिंसा दिखाई गई थी लेकिन इस बार जो लोगों का मकसद है, वह है इस फिल्म की क्वालिटी. पहले पार्ट को देखते हुए यह फिल्म बेहद ही खराब है.
Also Read : Ranbir Kapoor in Dhoom 4: धूम 4 में हुई रणबीर कपूर की एंट्री, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा हुए बाहर?
हालांकि फिल्म में कुछ चीजें अच्छी भी हैं. टॉड फिलिप्स ने अपने निर्देशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. क्योंकि इस तरह की फिल्म को म्यूजिकल तरीके से लोगों के सामने पेश करना एक सहस वाला कदम है. फिल्म में आर्थर और ली के बीच रोमांस दिखाया गया है जोकि काफी बेहतरीन है. इसके अलावा फिल्म के कोर्ट रूम वाले कुछ सीन्स काफी अच्छे हैं. खासकर आर्थर कोर्ट में अपना आपा खो देता है, वो सीन देखने लायक है.
वैसे अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको इससे पहले इस फिल्म का पहला पार्ट देखना पड़ेगा तभी आपको ये फिल्म अच्छे से समझ आएगी. लेकिन अगर आपने पहला पार्ट देख लिया है और आप इस फिल्म से भी उतनी ही उम्मीद कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि यह फिल्म आपको निराश कर सकती है. वैसे फिल्मी फ्राइडे की तरफ से जोकर 2 को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने हॉलीवुड फिल्म जोकर 2 देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जोकर और जोकर 2 में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.