The Diplomat OTT Release: घर बैठे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’

The Diplomat OTT Release: जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ 14 मार्च 2025 को होली के शुभ अवसर पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खातीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है.

वैसे इन दिनों थियेटरों में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ अच्छी कमाई कर रही है. ‘छावा’ को रिलीज़ हुए लगभग 1 महिना बीत चुका है और ये फिल्म अभी खूब सारी ऑडियंस बटोर रही है. ऐसे में जॉन की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है. खैर ये तो वक़्त ही बतायेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

Chhaava OTT Release: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी विक्की कौशल की फिल्म छावा?

वैसे तो ये फिल्म हो चुकी है और ये कितने दिनों तक थियेटरों में टिकी रहेगी, इसके बारे में फिलहाल कुछ कह नहीं सकते. लेकिन फिर भी किसी कारणवश जो लोग इस फिल्म को थियेटरों में नहीं देख सकते, उनके लिए एक अच्छी खबर ये है कि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज (The Diplomat OTT Release) और ओटीटी प्लेटफॉर्म (The Diplomat OTT Platform) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

The Diplomat OTT Release

जी हाँ, The Diplomat OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पॉपुलर वेबसाइट ओटीटी प्ले के मुताबिक ‘द डिप्लोमेट’ के ओटीटी डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीद लिए हैं. इसलिए अगर फिल्म थियेटरों में अच्छी कमाई करती है तो ये लगभग 90 दिनों में ओटीटी पर उपलब्ध हो जाएगी. लेकिन किसी करणवश अगर फिल्म ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाती है तो ये 60 दिनों के भीतर ही ओटीटी पर देखने को मिल जायेगी.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने जॉन अब्राहम (Johan Abraham) की फिल्म द डिप्लोमेट (The Diplomat) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment