Chhaava OTT Release: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हिस्टोरिकल फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को सिर्फ हिंदी भाषा में ही रिलीज़ की गई थी. लेकिन ऑडियंस की तरफ से फिल्म को इतना अच्छा रिस्पोंस मिला है कि अब मेकर्स की तरफ से इसे तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ करना पड़ा. तेलुगु भाषा में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. आपको बता दें ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक छावा ने पूरे भारत में 524.83 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 708.47 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है. इतना ही नहीं नहीं फिल्म की कमाई देखते हुए ऐसा साफ लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी अच्छी कमाई करेगी और निश्चित तौर पर कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : Chhaava ने ग़दर 2 को पछाड़ा, अब है पठान और एनिमल की बारी, देखिये पूरी रिपोर्ट
वैसे तो ये फिल्म अभी भी थियेटरों में चल रही है और आगे भी चलने वाली है. लेकिन फिर भी जो लोग इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं. उनके लिए एक अच्छी खबर ये है कि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज (Chhaava OTT Release) और ओटीटी प्लेटफॉर्म (Chhaava OTT Platform) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
Chhaava OTT Release
जी हाँ, Chhaava OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पॉपुलर वेबसाइट 123तेलुगु के मुताबिक छावा 11 अप्रैल 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जा सकती है. खैर, जो भी हो लेकिन ये विक्की कौशल के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.
इसे भी पढ़ें : Kingston Movie Review in Hindi: गांव वालों को मिला श्राप, क्या मुक्ति दिला पायेगा किंग? जानने के लिए देखिये ‘किंग्स्टन’
छावा फिल्म के बारे में
फिल्म के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा भारत के पॉपुलर लेखक शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल ‘छावा’ पर ही आधारित है जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. वही अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को औरंगजेब के किरदार में देखा गया है. साथ ही रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) को संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में देखा गया है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.