Johnny Lever Biography In Hindi: Family, Lifestyle, Childhood, Struggle, Movies, Awards & Interesting Facts

Johnny Lever Biography In Hindi: जानिए जॉनी लीवर की जिंदगी से रोचक बातें, इनकी Family, Lifestyle, Childhood, Struggle, Movies, Awards के बारे में विस्तार से जानें

Johnny Lever Biography In Hindi: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है. कुछ लोग तो जिंदगी भर कड़ी मेहनत करने के बावजूद बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाते. लेकिन कुछ को जल्दी ही कामयाबी मिल जाती है.

आज हम बॉलीवुड के उस कॉमेडियन और एक्टर के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने खुद के दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर और पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर के बारे में जिन्होंने अपनी एक्टिंग से कई बड़े-बड़े एक्टर्स के छक्के छुड़ा दिए.

इन्होने 80s में बॉलीवुड में एंट्री ली थी और करीब पिछले 4 दशकों से ही ये इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं. इतना ही नहीं 63 साल की उम्र होने के बावजूद ये फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं.

You can watch video also about Johnny Lever Biography in Hindi

Johnny Lever Birthday

जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. इनका जन्म 14 अगस्त 1956 में प्रकासम डिस्ट्रिक्ट, आंध्रप्रदेश में एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. जॉनी का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता. जॉनी लीवर ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि वो अपने बचपन के दिनों में परिवार चलाने के लिए गलियों में पेन बेचा करते थे.

क्योंकि वो अपनी 3 बहनों और 2 भाइयों में सबसे बड़े थे इसलिए उन पर जिम्मेदारियां भी ज्यादा थीं. इसलिए वो अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए और 7वीं क्लास के बाद इनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई.

Johnny Lever Biography in Hindi Family
Image Source: instagram

इनके पिता प्रकाश राव जनुमाला हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में एक ऑपरेटर का काम करते थे. कुछ टाइम बाद जॉनी लीवर ने भी अपने पिता के साथ ही काम करना शुरू कर दिया.जॉनी लीवर को बचपन से बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री करने की आदत थी और अपने खाली समय में वो मिमिक्री ही किया करते थे.

हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम शुरू करने के बाद भी उन्होंने मिमिक्री नहीं छोड़ी और खाली समय में वो अपने को-वर्कर्स के साथ बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ कंपनी में काम करने वाले ऑफिसर की भी मिमिक्री किया करते थे. यहीं पर इनका नाम जॉन से जॉनी लीवर पड़ गया.

धीरे-धीरे जब जॉनी की कॉमेडी लोगों को पसंद आने लगी तो कुछ लोगों ने उन्हें स्टेज पर शो करने के लिए कहा. इसके बाद जॉनी ने ऐसा ही किया. इसके बाद वो स्टेज पर स्टैंडअप कॉमेडी करने लगे. धीरे-धीरे जॉनी लीवर का नाम बड़े कॉमेडियन के बीच लिया जाने लगा.

जब जॉनी लीवर की आवाज को लोग पहचानने लग गए तो उन्होंने ऑडियो कैसेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का तरीका निकाला और अपने प्रोग्राम ‘हंसी के हंगामे’ के अंडर काफी सारी कैसेट रिकॉर्ड की. लेकिन लाइफ में जो मुकाम उन्हें मिलना चाहिए था वो अभी भी बाकी था.

Johnny Lever Biography in Hindi old pic stand up comedian
Image Source: indiatimes

जॉनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसी दौरान उन्हें एक स्टेज शो करने का मौका मिला था जिसमे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी बुलवाया गया था.

इस दौरान वो परफॉरमेंस देने से बहुत घबरा रहे थे. लेकिन उन्होंने परफॉरमेंस दी और पूरे हॉल में जॉनी-जॉनी की आवाज गूंजने लगी. अगले दिन अमिताभ बच्चन के साथ अख़बार में उनकी फोटो आई थी. जॉनी ने बताया ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था.

Johnny Lever Bollywood Debut

साल 1982 में एक बार स्टेज शो के ही दौरान सुनील दत्त साहब की नजर जॉनी पर पड़ी तो उन्होंने अपनी फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में इन्हें काम करने का मौका दिया. जॉनी ने ये ऑफर ले लिया और इस तरह से अपने करियर की दूसरी शुरुआत की.

इसी बीच इन्होने कई फिल्में की लेकिन साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बाज़ीगर’ में इनके द्वारा निभाया गया बाबूलाल का किरदार काफी पसंद किया गया था. इसके बाद इन्हें देशभर में पहचान मिली. इसके बाद इन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज भी फल्मों में एक्टिव हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े कॉमेडियन बनकर उभरे.

बता दें, जॉनी लीवर को देश की कई भाषाओँ का ज्ञान है. वो हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजरती, मराठी जैसी कई भाषाएँ अच्छे से बोल लेते हैं. कई फिल्मों में भी इन्हें कई तरह की भाषाएँ बोलते देखा गया है.

Johnny Lever Filmography

जॉनी ने अभी तक 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपने करियर में इन्हें कई ऐसे रोल भी मिले जिनकी वजह से ये लीड हीरो पर भी भारी पड़े.

इन्होने अपने करियर में बाज़ीगर, खिलाड़ी, करण अर्जुन, सोल्जर, जानवर, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, गोलमाल सीरीज, टोटल धमाल जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.

Johnny Lever Biography in Hindi baazigar
Image Source: news18

Johnny Lever Awards

फिल्म राजा हिंदुस्तानी, दीवाना मस्ताना और दुल्हे राजा जैसी कई फिल्मो में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के चलते इन्हें अभी तक 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की तरफ से बेस्ट कॉमिक एक्टर के लिए सम्मानित किया जा चुका है.

Johnny Lever Upcoming Movies

बता दें, जॉनी लीवर को आखिरी बार साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म Bad Boy में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इनकी आने वाली फिल्मों में एक मराठी फिल्म Aftlatoon है और दूसरी बॉलीवुड फिल्म Baap है. ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज़ होनी हैं.

फिल्म में काम करने के साथ-साथ जॉनी लीवर कई बार टीवी पर कॉमेडी शोज के जज भी बने. इन्हें टीवी पर जॉनी आला रे और कॉमेडी सर्कस जैसे कई शोज में बतौर जज के रूप में भी देखा जा चुका है.

Johnny Lever Controversy

वैसे तो जॉनी लीवर हमेशा ही कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं लेकिन साल 1998 में इन्हें दुबई में दाऊद इब्राहिम के भाई के बेटे की जन्मदिन की पार्टी पर बुलाया गया था. जहां भारतीय संविधान और भारतीय राष्ट्रीय गान का अपमान करने के लिए जॉनी लीवर को 7 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई थी.

Johnny Lever Biography in Hindi Dulhe Raja
Image Source: indiatoday

Johnny Lever Family

रियल लाइफ में जॉनी लीवर ने सुजाता से शादी की जिसके बाद इनके 2 बच्चे हुए. इनमे से एक बेटी है जिसका नाम जैमी है. जैमी अपने फादर की तरह स्टैंड-अप कमेडियन है जो अभी तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

इनके अलावा जॉनी का एक बेटा है जिसका नाम जेस है. जेस जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं.

Johnny Lever Lifestyle

जॉनी लीवर लोखंडवाला, अँधेरी वेस्ट, मुंबई में रहते हैं. फिल्मों में अपने किरदारों की तरह रियल लाइफ में भी जॉनी लीवर बेहद ही सिंपल रहते हैं. इन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक नहीं है.

Special Request:

दोस्तों, Johnny Lever की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. Johnny Lever Biography In Hindi से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment