-: Film Ek Remake Anek :-
Joseph Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Malayalam फिल्म Joseph की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘जोसेफ’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘जोसेफ’ Malayalam लैंग्वेज में बनी एक Crime-Thriller फिल्म थी जो 16 November 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Joju George लीड रोल में नजर आये थे और फिल्म को प्रोड्यूस भी इन्होने ही किया था. जोसेफ फिल्म का डायरेक्शन M. Padmakumar ने किया था.
You can watch video also
जोसेफ एक ऐसे सख्स की कहानी है जोकि एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर है और अपनी जिंदगी जी रहा है. उसकी एक बैक स्टोरी भी है जिसे लेकर वो परेशान रहता है और अक्सर नशे में रहता है. इसी दौरान उसे एक केस मिलता है जिसकी इन्वेस्टीगेशन में जोसफ की निजी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई राज़ खुलते हैं और कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते है. फिल्म की स्टोरी काफी यूनिक है जोकि एंड तक ऑडियंस को बांधे रखती है.
इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8/10 की शानदार रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म ने थियेटरों में 125 दिनों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड भी बनाया.
इतना ही नहीं इस फिल्म में Joju George को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए National Award भी दिया था. इसके अलावा फिल्म को उस साल और भी कई केटेगरी में ढेर सारे अवॉर्ड मिले थे. इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलरिटी को देखते हुए Tamil, Telugu और Kannada में इसके अभी तक 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. साथ ही बॉलीवुड में भी इसका चौथा रीमेक पाइपलाइन में है. तो आइये अब जोसेफ फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Vikramarkudu Movie Remake: Interesting Facts about Vikramarkudu Movie & It’s All 6 Remake
Joseph Movie Remake Into 4 Languages – Complete List
Visithiran (2022)
सबसे पहले जोसेफ फिल्म का रीमेक 2022 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. Tamil में ये फिल्म Visithiran नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में R. K. Suresh लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म जोसेफ के डायरेक्टर एम. पदमकुमार ने ही किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
साथ ही IMDB पर भी इस फिल्म को 6.5/10 की रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं. वैसे इस फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे.
Shekar (2022)
Tamil रीमेक के बाद 2022 में ही Joseph फिल्म का दूसरा रीमेक Telugu लैंग्वेज में भी बनाया गया था. Telugu भाषा में ये फिल्म Shekar नाम से बनाई गई थी. फिल्म में Dr. Rajasekhar लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन इनकी वाइफ Jeevitha Rajashekar ने किया था.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. हालांकि IMDB पर इस फिल्म को 8.4/10 की जबरदस्त रेटिंग मिली हुई है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Kick Movie Remake: Interesting Facts about Kick Movie & It’s All 3 Remake
Ravi Bopanna (2022)
Tamil और Telugu रीमेक के बाद Malayalam फिल्म जोसेफ का तीसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया. Kannada में ये फिल्म Ravi Bopanna नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Ravichandran लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही Ravichandran ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी खुद ही किया था. इनके अलावा फिल्म में सुदीप भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आये थे.
शुरुआत में इस फिल्म की हाईप काफी अच्छी थी लेकिन मोस्टली क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले. इतना ही नहीं पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को सिर्फ 3.5/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल नहीं हो पाई और बुरी तरह से Flop साबित हुई.
Soorya (2024)
दोस्तों, जोसेफ फिल्म के इन तीनों रीमेक के अलावा इसका चौथा रीमेक बॉलीवुड में भी बन रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल सूर्या फाइनल किया गया है जिसे ओरिजिनल फिल्म जोसेफ के डायरेक्टर एम पदमकुमार ही डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की भी अनाउंसमेंट भी जल्दी ही की जा सकती है. सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने मलयालम फिल्म जोसेफ देखी थी तभी से वो इसके रीमेक में काम करने के लिए काफी एक्साईटेड थे.
‘जोसेफ’ के Hindi रीमेक में सनी देओल मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज की भूमिका में ही नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के कुछ सीन्स में Hindi ऑडियंस के हिसाब से कुछ बदलाव किए गए हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज़ की जाएगी. वैसे फिलहाल सनी देओल के पास और भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमे से Baap और Lahore 1947 भी शामिल हैं. ये फिल्में भी इसी साल रिलीज़ होनी हैं.
Special Request:
दोस्तों, Joseph Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.