Thug Life Movie Review in Hindi: कमल हासन और मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ फाइनली थियेटरों में दस्तक दे चुकी है. ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रह है लेकिन क्या फिल्म वास्तव में उन सभी उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं? आइये इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है कमल हासन की मल्टीस्टारर तमिल फिल्म ठग लाइफ?
Thug Life Movie Storyline in Hindi – ठग लाइफ फिल्म की कहानी
सबसे पहले ‘ठग लाइफ’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात कर लेते हैं. रंगाराया शक्तिराजू यानि कि कमल हासन (Kamal Haasan) और माणिक्यम यानि कि नासर (Nassar) दिल्ली के बड़े गैंगस्टर हैं. इसी दौरान एक दिन शक्तिराजू को एक बच्चा मिलता है जिसका नाम होता है अमर. फिल्म में यही किरदार सिम्बू (STR) ने निभाया है. इस बच्चे को वो अपने सगे बच्चे की तरह पालता है और बड़ा करता है.
कई साल बाद शक्तिराजू को जेल हो जाती है और ऐसे में अमर पूरे साम्राज्य पर कब्ज़ा कर लेता है. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटती है जब अमर अपने ही बाप के खिलाफ हो जाता है. इतना ही नहीं वो शक्तिराजू को हारने के लिए अपने ही प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों के साथ मिल जाता है. अब ऐसे में कई सवाल मन में उठते हैं कि अमर और शक्तिराजू के बीच ऐसा क्या हुआ कि अमर उसका दुश्मन बन गया? अमर का अतीत क्या है? उसका परिवार कहाँ है? इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म में मिलेंगे.
Thug Life Cast Fees: 300 करोड़ी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के लिए सितारों ने ली है भारी भरकम फीस, जानिए
Thug Life Movie Review in Hindi
Thug Life Movie Plus Points – ठग लाइफ फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म कमल हासन एक बेहतरीन कलाकार हैं जो फिल्म के हर सीन में युवा कलाकारों को टक्कर देते नजर आये हैं. सिम्बु और कमल हासन के बीच के टकराव वाले सीन देखने लायक हैं. सिम्बु को काफी अच्छा रोल दिया गया है और उनके पास काफी स्क्रीन स्पेस भी है. सिम्बु ने इसका भरपूर फायदा उठाया और एक अच्छी अदाकारी का प्रमाण दिया है. सिनेमेटोग्राफी काफी अच्छी है और अव्वल दर्जे की है जिसे आप पैसा वसूल भी कह सकते हैं. प्रोडक्शन वैल्यू ठीक है और साथ में हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी है.
Thug Life Movie Negative Points – ठग लाइफ फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अगर ‘ठग लाइफ’ फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है फिल्म की प्रेडिक्टेबल कहानी. काफी समय बाद मणिरत्नम और कमल हासन एक साथ आये हैं और दर्शकों के बीच उम्मीद भी बहुत ज्यादा है. लेकिन मणिरत्नम इस बार सिर्फ स्टार वैल्यू के भरोसे ही नजर आये हैं. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया है.
फिल्म की कहानी का अंदाजा इसके ट्रेलर से ही लग गया था. इसलिए देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि इस टॉपिक पर बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी पहले कई फिल्में बनाई जा चुकी है. फिल्म देखते हुए आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या हो सकता है? फिल्म में नयापन कुछ खास नजर नहीं आया.
फिल्म में सितारों की भरमार है ऐसे में कमल हासन और सिम्बु के अलावा बाकी स्टार्स को ज्यादा मौका नहीं दिया गया है. यहाँ तक की लीड एक्ट्रेस के तौर पर तृषा भी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई हैं. इनके अलावा अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे बेहतरीन कलाकारों का भी डायरेक्टर ने थक ढंग से इस्तेमाल नहीं किया है.
फिल्म में ए. आर. रहमान का म्यूजिक है जिसकी वजह से फिल्म की हाइप और भी ऊंची है लेकिन फिल्म देखने के बाद आपको निराशा ही हाथ लगेगी. फिल्म के गाने दोबारा सुनने लायक नहीं हैं और साथ में कई जगह तो इसका BGM भी फिट नहीं बैठता है.
फाइनल वर्डिक्ट
कुल मिलाकर हम यही कहेंगे कि ‘ठग लाइफ’ बड़े सितारों से सजी एक बिलो एवरेज फिल्म है और एक मुहावरे के तौर पर हम यही कह सकते हैं कि “नाम बड़े और दर्शन छोटे”. फिल्म से ज्यादा उम्मीद ना रखें. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘ठग लाइफ’ फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने Tamil सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.