Kartik Aaryan joins 1000 Crore Club and Enter into Top 20 All Time Box Office Celebs
Kartik Aaryan joins 1000 Crore Club: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में बहुत तेजी से बड़ा मुकाम हासिल किया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि इन्होंने अपने करियर में स्ट्रगल नहीं किया. अभी तक उनकी कई फिल्में तक फ्लॉप भी हुई हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी रही जिन्होंने बॉक्स ऑफिस बड़ी कामयाबी हासिल की.
वैसे कार्तिक ने साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म में इन्होने ऑडियंस को दीवाना बना दिया. लेकिन भूल भुलैया 3 के बाद से इन्होने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. जी हाँ, कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन सितारों में भी शामिल हो चुके हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
भूल भुलिया 3 ने सिंघम अगेन को चटाई धुल, कई बड़े सुपरस्टार्स पर भारी पड़े कार्तिक आर्यन
कार्तिक की पिछली फिल्म भूल भुलैया 3 ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की. हालांकि यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है और भूल भुलैया 3 की कमाई के साथ कार्तिक आर्यन की पिछली सभी फिल्मों का नेट कलेक्शन अगर टोटल किया जाए तो वह 1000 करोड़ रूपये के पार हो चुका है. इसी के साथ कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के टॉप 20 सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
Kartik Aaryan All Films & Their Box Office Collection
नीचे कार्तिक आर्यन की पिछली सभी फिल्में और उनके इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हुए नेट कलेक्शन की लिस्ट दी गई है.
Films Net Box Office Collection
Bhool Bhulaiyaa 3 : 251.65 cr.
Chandu Champion : 62.95 cr.
Satyaprem Ki Katha : 77.55 cr.
Shehzada : 32.2 cr.
Bhool Bhulaiyaa 2 : 185.92 cr.
Love Aaj Kal : 34.99 cr.
Pati Patni Aur Who : 86.89 cr.
Luka Chuppi : 94.75 cr.
Sonu Ke Titu Ki Sweety : 108.95 cr.
Guest In London : 10.64 cr.
Pyaar Ka Punchnama 2 : 64.1 cr.
Kaanchi : 3.9 cr.
AkaashVani : 2.11 cr.
Pyaar Ka Punchnama : 9 cr.
Kartik Aaryan Upcoming Movies – कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में
इन सबके अलावा कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो इन फिल्मों में आशिकी 3, पति पत्नी और वो 2, कैप्टन इंडिया, अनुराग बसु की एक अनटाइटल फिल्म, राज शांडिल्य की एक अनटाइटल फिल्म और भूल भुलैया 4 भी शामिल हैं. ये सभी फिल्में 2025 से 2026 के बीच रिलीज की जायेंगी. कहने का मतलब है कि कार्तिक आर्यन अभी बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं.
Special Request
दोस्तों, वैसे आप बताइए आपको कार्तिक आर्यन की कौन सी ऐसी फिल्म है जो सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.