पहले दिन कितनी कमाई करेगी शहजादा? क्या कहती है प्रेडिक्शन रिपोर्ट
Shehzada Box Office Prediction: दोस्तों, शाह रुख खान स्टारिंग पठान के बाद फिलहाल सभी की निगाहें Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म Shehzada पर टिकी हुई हैं. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू की गई थी. जिसके लेकर फैन्स के बीच काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला है.
इसी के चलते अब ‘शहजादा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. कई ट्रेड जानकारों ने बताया है कि शहजादा काफी अच्छी ओपनिंग कर सकती है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये कार्तिक की पिछली फिल्म भूलभुलैया 2 से पीछे रह सकत है. ये जानकर कार्तिक के फैन्स को तकड़ा झटका लगने वाला है.
Shehzada Box Office Prediction – कैसी रहेगी शहजादा की ओपनिंग?
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि फिल्म को लेकर जितना क्रेज सोशल मीडिया पर है उतना एडवांस बुकिंग में देखने को नहीं मिल पा रहा है. इस रिपोर्ट्स के बाद मेकर्स को झटका लग सकता है. क्योंकि उम्मीद के मुताबिक ‘शहजादा’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग उतना खरी नहीं उतर पा रही है.
आपको बता दें, हाल ही में 12 फरवरी से ‘शहजादा’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. कार्तिक आर्यन स्टारिंग इस फिल्म को लेकर पहले से ही तगड़ा हाइप जरूर बना हुआ है, लेकिन ये सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सिमट कर रह गया है. योंकि अब जब एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ रहे हैं तो सभी हैरान हैं.
‘SHEHZADA’ ADVANCE BOOKING… Tickets sold for *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Wednesday, 10.30 am.
⭐️ #PVR
Fri: 4,295⭐️ #INOX
Fri: 1,550⭐️ #Cinepolis
Fri: 1,450⭐️ Total tickets sold for *Day 1*: 7,295 pic.twitter.com/PdHGYEf7RR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2023
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट Taran Adarsh के अनुसार की मानें तो बुधवार 15 फरवरी तक नेशनल चैन में ‘शहजादा’ की कुल 7,295 हजार टिकटों की ही एडवांस बुकिंग हो पाई है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि एडवांस बुकिंग के तौर पर फिल्में नेशनल चैन्स में इस आंकड़े से कई गुना ज्यादा तादात में एडवांस बुकिंग कर लेती हैं जोकि शहजादा के लिए मुश्किल होता जा रहा है.
इन सब के अलावा अगर इस फिल्म की ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट्स की बात करें तो वो करीब 40 लाख टिकटों की ही एडवांस बुकिंग हो पाई है. इन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन स्टारिंग ‘शहजादा’ पहले दिन 10 करोड़ से कम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर सकती है जोकि फिल्म के लिए बेहद ही ख़राब शुरुआत है.
नहीं तोड़ पायेगी भूलभुलैया 2 का रिकॉर्ड
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म भूलभुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की थी. पहले दिन इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार शाहजादा का ओपनिंग डे कलेक्शन 10 करोड़ में ही सिमट कर रह सकता है.
Shehzada Star Cast – शहजादा की स्टार कास्ट
शहजादा फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोईराला और रोनित रॉय जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है Rohit Dhawan ने और इस फिल्म को टी-सीरीज के अंडर बनाया गया है.
इस तेलुगु ब्लॉकबस्टर की है रीमेक
शायद आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये कार्तिक आर्यन स्टारिंग शहजादा 2020 में रिलीज़ हुई Allu Arjun स्टारिंग Ala Vaikunthapurramuloo की ऑफिसियल रीमेक है. आपको बता दें, पिछले कई सालों से बॉलीवुड और साउथ के बीच रीमेक का सिलसिला चल रहा है और ये बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए अभी तक कई रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं. हालांकि शहजादा का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल होगा? ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.
कब होगी रिलीज ‘शहजादा’? Shehzada Release Date
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन स्टारिंग शहजादा इसी महीने 17 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. इसलिए अभी एडवांस बुकिंग में इसके पास 2 दिन का समय और भी बचा है. अब देखना ये है कि शहजादा थियेटरों में ऑडियंस को अपनी तरफ खींच पाती है या नहीं?
दोस्तों, Shehzada Box Office Prediction को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे? साथ ही आपके हिसाब से शहजादा बॉक्स ऑफिस पर Superhit होगी या Flop? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.