Kaushaljis Vs Kaushal Review in Hindi: सोचने पर मजबूर करेगी फिल्म, माता-पिता के लिए जरूर देखें

Kaushaljis Vs Kaushal Review in Hindi: आज यानि कि 21 फरवरी 2025 को कई फिल्मों ने दस्तक दी है. इन में से एक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) है और दूसरी ‘कौशलजी वर्सेज कौशल (Kaushaljis Vs Kaushal Review)’ है. मेरे हस्बैंड की बीवी थियेटरों में रिलीज हुई है जबकि कौशलजी वर्सेज कौशल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था लेकिन क्या ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ ऑडियंस की सभी उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं? आइये इसके बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.

Kaushaljis Vs Kaushal Review Storyline in Hindi – कौशलजी वर्सेज कौशल फिल्म की कहानी

‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म में कन्नौज में रहने वाले कौशल जी यानि कि आशुतोष राणा की कहानी दिखाई गई. कौशल जी वैसे तो एक अकाउंटेंट है लेकिन साथ में कव्वाली का भी शौक रखते हैं. इनकी वाइफ हैं शीबा चड्ढा जोकि हाउसवाइफ हैं और इन्हें इत्र बनाने का शौक है. दोनों के शौक अलग-अलग हैं और सपने भी हैं लेकिन अपने बच्चों के चलते ये सपने पूरे नहीं कर पाते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashutosh Rana (@ashutosh_ramnarayan)

इनका बेटा नौकरी करता है और बेटी एक एनजीओ में काम करती है. बेटा शादी करना चाहती और उसकी गर्लफ्रेंड एक ऐसा परिवार चाहती है जिसमे सभी मिलजुल कर रहें. लेकिन इसी बीच कौशल जी और उनकी पत्नी तलाक लेने का फैसला करते हैं. अब ऐसे में माता पिता के साथ-साथ बेटे की जिंदगी भी दांव पर है. फिल्म में आगे क्या होता है? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखने पड़ेगी.

Mere Husband Ki Biwi Review in Hindi: ‘साजन चले ससुराल’ देखी है तो मत देखना, छावा के आगे नहीं टिकेगी

Kaushaljis Vs Kaushal Review in Hindi

Kaushaljis Vs Kaushal Plus Points

कौशलजी वर्सेज कौशल फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा. दोनों ने मिलकर जबरदस्त काम किया है. आसुतोष राणा ने एक अकाउंटेंट के करैक्टर में कमाल कर दिया और हर एक बारीकी जानकारी को ध्यान में रखकर एक्टिंग की है. फिल्म का डायरेक्शन सीमा देसाई ने किया है और साथ में फिल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी है. देखकर लगता है कि सीमा देसाई ने इस फिल्म पर काफी मेहनत की है.

इतना ही नहीं जिन लोगों को धूम धड़ाका, एक्शन या जबरदस्त कॉमेडी देखना पसंद नहीं है और शांत वातावरण वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म उन्हीं के लिए ही बनाई गई है. कुछ भी ना बोलकर यह फिल्म बहुत कुछ बोल जाती है और समझने वाले इस बात को समझ जाएंगे. क्योंकि ये सिर्फ एक पारिवारिक फिल्म ही नहीं है बल्कि घर-घर की कहानी है जिसमे माँ-बाप अपने बच्चों के सपने पूरे करने के लिए खुद के शौक ख़त्म कर देते हैं.

Chhaava Movie Review in Hindi: दमदार है Vicky Kaushal की छावा लेकिन यहां चूक गए लक्ष्मण उतेकर

Kaushaljis Vs Kaushal Negative Points

पॉजिटिव पॉइंट्स बताने के बाद अगर इस फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो देखा जाए तो फिल्म में नेगेटिव पॉइंट्स कुछ भी नहीं हैं लेकिन हां यह फिल्म थोड़ा स्लो जरूर है. क्योंकि फिल्म में कई गहरी बातें हैं जो तेजी से नहीं बताई जा सकती थीं. यही वजह है की फिल्म देखते हुए आपको थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है. लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा यह फिल्म शांत वातावरण वाली फिल्म है और जिनके दिमाग और दिल शांत हैं और साथ में सब्र भी है, वह इसे अंत तक जरूर देखेंगे.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से कौशलजी वर्सेज कौशल (Kaushaljis Vs Kaushal) को मिलते हैं 3/5 स्टार. आप इसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं और हमें उम्मीद है ये फिल्म देखने के बाद आप सभी अपने माता-पिता से उनके सपने के बारे में जरूर पूछेंगे.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने ‘कौशलजी वर्सेज कौशल (Kaushaljis Vs Kaushal)’ देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment