Kung Fu Panda 4 Movie Review in Hindi: ‘पो’ की शानदार वापसी लेकिन इन मामलों में किया निराश

Animation और Graphics हैं शानदार लेकिन कहानी में दम नहीं

Kung Fu Panda 4 Movie Review in Hindi: हम सभी का ऑलटाइम फेवरेट ‘पो’ लौट आया है. 2008 में कुंग फू पांडा की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अभी तक इसके तीन पार्ट्स रिलीज़ हो चुके हैं और सभी फिल्मों को दुनियाभर में खूब प्यार मिला. अब इस सीरीज का चौथा पार्ट भी रिलीज़ हो चुका है. मजे की बात ये भी है कि इस पार्ट में हमें ताई लुंग की भी वापसी देखने को मिलेगी. फिल्म में कई सारी नई चीजें भी हैं और कुछ पुरानी भी हैं.

फिल्म में कई ऐसे सीन भी है जिसमे किरदारों की रीयूनियन भी देखने को मिलेगी जिसे देखकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएँगी. तो चलिए कुंग फू पांडा 4 के बारे में डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म? क्या ये फिल्म सच में उतनी ही अच्छी है जितना कि इससे उम्मीद है या फिर नहीं? ये फिल्म आपको देखने भी चाहिए या फिर नहीं? आइये देखते हैं.

Kung Fu Panda 4 Movie Storyline in Hindi – कुंग फू पांडा 4 फिल्म की कहानी

देखा जाए तो कुंग फू पांडा सीरीज की इस चौथी क़िस्त में नया कुछ नहीं है. वही एक नया मिशन और एक नया विलेन. इस बार पो का आमना सामना एक गिरगिट से होता है. साथ ही इस बारे मेकर्स ने पुराने किरदारों के साथ रीयूनियन भी दिखाया है जोकि ऑडियंस को पसंद आ सकता है. पो और उसके पिता एक-दूसरे के साथ अच्छा तालमेल बिठा चुके हैं और दोनों ने साथ में मिलकर एक एक रेस्तरां खोला है.

Top 10 Movies Releasing in March 2024: मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली टॉप 10 फिल्में

लेकिन इसी बीच सीफू को ऐसा लगता है कि पो को एक उत्तराधिकारी की जरूरत है. लेकिन पो इसमें इच्छुक नहीं है और अपने काम में खुश है. लेकिन सीफू को ऐसा क्यों लगता है कि उसे उत्तराधिकारी चाहिए और अपने नए मिशन में नए विलेन के साथ पो किस तरह दुनिया बचाता है? इन सब के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

देखिये कुंग फू पांडा फिल्म हिंदी ट्रेलर

Kung Fu Panda 4 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

साफ़ शब्दों में कहें तो अगर आप कुछ यूनिक देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको निराश करेगी. क्योंकि जैसा कि हमने शरूआत में बताया कि फिल्म का पैटर्न इस सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह ही दिखाया गया है. इसके अलावा पो की वही फूहड़ सी कॉमेडी और एक ही जैसे फाइट सीक्वेंस. हालांकि फिल्म के नए विलेन गिरगिट कई जगह पो और उसकी टीम पर भारी रहा लेकिन इतना शक्तिशाली विलेन क्लीमैक्स में इतनी आसानी से हार जाता है? ये थोडा हजम होना मुश्किल है.

Ae Watan Mere Watan Movie Details in Hindi: Wiki, Trailer, Cast, Release Date, Story, Review & Much More

Animation और Graphics हैं शानदार

हर बार की तरह इस बार भी फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी DreamWorks Animation ने फिल्म के लिए बेहतर काम किया है. बेहतरीन Graphics और Animation के चलते ही इस सीरीज की दुनिया दीवानी है. वही जादू कुंग फू पांडा 4 में भी देखने को मिला है. कहीं पर भी एक पल के लिए भी ऐसा प्रतीत नहीं होता कि ये सिर्फ एक एनीमेशन है. मेकर्स ने हर सीन में जान डाल दी है.

खैर, इतना जरूर है कि अगर आप एडवेंचर, फैंटेसी और एनीमेशन की दुनिया की मजेदार फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. अगर आपके पास समय है तो आप इसे निश्चिंत हो कर देखिये. लेकिन हाँ, अगर कुछ नया देखने जायेंगे तो आप निराश हो सकते हैं. वैसे Filmi FryDay की तरफ से Kung Fu Panda 4 को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

कुल मिलाकर, कुंग फू पांडा 4 एक एवरेज मनोरंजक फिल्म है जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये फिल्म इस सीरीज की पिछली फिल्मों से पीछे रह सकती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Kung Fu Panda 4 Movie देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment