Coolie Movie Review in Hindi: आज के दिन सिनेमाघरों में यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स (Yash Raj Films Spy Universe) की फिल्म वॉर 2 (War 2) ले अलावा रजनीकांत (Rajinikanth) की मल्टीस्टारर तमिल फिल्म कुली (Coolie) भी रिलीज हुई है जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और इन दोनों की साथ में पहली फिल्म है. देखा जाये तो वॉर 2 को नार्थ इंडिया में अच्छी खासी ऑडियंस मिल रही है. वहीँ साउथ में कुली का दबदबा कायम है. खैर, आइये इस पोस्ट में हम कुली के बारे में जानते है और देखते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म कुली?
Coolie Movie Storyline in Hindi – कुली फिल्म की कहानी
कुली फिल्म की स्टोरीलाइन के बार में बात करते हैं. राजशेखर यानि कि सत्यराज नेक इरादे से एक आविष्कार करता है. लेकिन स्मगलर साइमन यानि कि नागार्जुन इसका गलत फायदा उठाता है. इसी दौरान राजशेखर की मौत हो जाती है. तभी राजशेखर का एक करीबी दोस्त देवा यानि कि रजनीकांत सच्चाई का पता लगाने के लिए निकल पड़ता है. हालांकि देवा का अपना एक अलग ही इतिहास रहा है.
साइमन आखिर कौन है? उसका असली मकसद क्या है? देवा कौन है और उसका अतीत क्या है? देवा का ये मिशन किस तरह पूरा होता है? इन सारे सवालों के जवाब आपको इसी फिल्म में मिलेंगे.
Watch Coolie Movie Full Trailer in Hindi
War 2 Movie Review in Hindi: ऋतिक और एनटीआर की अच्छी कोशिश लेकिन यहाँ चूक गए अयान मुखर्जी
Coolie Movie Review in Hindi
Coolie Movie Plus Points – कुली फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो लोकेश कनगराज ने जिस तरह फिल्म के सभी करैक्टर को एक साथ कनेक्ट करके ऑडियंस के सामने पेश किया है वो काबिले तारीफ है. अक्कीनेनी नागार्जुन का विलेन वाला अवतार देखने लायक है. उनकी रोमांटिक हीरो की छवि के बाद ये बदलाव ऑडियंस को काफी पसंद आने वाला है. इन सब के अलावा जो दूसरा सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है वो है खुद रजनीकांत जो बड़े पर्दे पर हमेशा ही नया करिश्मा लेकर आते हैं. कुली के केस में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है.
वर्तमान वाले सीन्स को छोड़कर फिल्म के फ्लैशबैक वाले सीन्स में भी रजनीकांत दमदार लगे हैं. हालांकि फ्लैशबैक वाले सीन्स डी-एजिंग इफेक्ट्स के जरिये बनाए गए हैं. एक्शन सीक्वेंस के अलावा हमेशा की तरह रजनीकांत के डायलॉग्स भी जबरदस्त देखने को मिलेंगे जो आपको सीटियाँ बजाने पर मजबूर कर देंगे. साथ ही रजनीकांत और नागार्जुन का फेस ऑफ फुल टू पैसा वसूल है.
Coolie Movie Negative Points – कुली फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अब कुली फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. फिल्म की कहानी इसका सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है. क्योंकि फिल्म देखते हुए आपको ये एहसास हो जायेगा कि इसमें नयापन कुछ नहीं है. इससे पहले भी हम बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में ऐसे टॉपिक पर कई फिल्में देख चुके हैं. फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज इस बार सिर्फ स्टार पॉवर पर ही निर्भर हैं, कहानी पर उन्हें और भी काम करना चाहिए था. फिल्म की लेंथ करीब 2 घंटे 50 मिनट की है. इसलिए कई जगह ये आपको बोरिंग लग सकती है.
रजनीकांत, नागार्जुन और सौबिन शाहिर के किरदार अच्छे लिखे गए हैं लेकिन श्रुति हासन, उपेंद्र और आमिर खान के किरदारों से और भी बेहतर और ज्यादा स्क्रीन स्पेस की उम्मीद थी. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका क्लाइमैक्स भी प्रेडिक्टेबल है. लोकेश कनगराज के एलसीयू (LCU) से इसका कोई संबंध नहीं है और जो लोग यही सोचकर ये फिल्म देखने जा रहे हैं वो निराश हो सकते हैं.
फाइनल वर्डिक्ट
ओवरऑल देखा जाए तो कुली एक टिपिकल एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमे स्टार कास्ट और एक्शन की भरमार तो जरूर है लेकिन कहानी में उतना दम नहीं है. खैर, रजनीकांत और नागार्जुन के फैंस हैं तो आप इसे एक बार तो जरूर देख सकते हैं. फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नाडा में भी रिलीज हुई है. लेकिन हिंदी वर्जन में ‘वॉर 2’ (War 2) की वजह से फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है.
खैर, फिल्मी फ्राइडे की तरफ से रजनीकांत (Rajinikanth) की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुली’ (Coolie) को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने तमिल फिल्म कुली (Coolie) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.