कॉमेडी के नाम पर रुक-रुक कर चलती है मडगांव एक्सप्रेस
Madgaon Express Movie Review in Hindi: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर कुछ टाइम पहले ही में रिलीज़ किया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. ये फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में है. फाइनली ये फिल्म थियेटरों में आ चुकी है तो आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म मडगांव एक्सप्रेस?
Madgaon Express Movie Storyline in Hindi
वैसे तो मडगांव एक्सप्रेस फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी स्टोरीलाइन के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. फिर इसकी कहानी पर थोड़ी रौशनी डालें तो फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो गोवा जाना चाहते हैं. लेकिन इन सब के बीच उन्हें सुकून नहीं मिलता बल्कि वहां पर उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो मुसीबत में पड़ जाते हैं. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और थोड़ी यूनिक भी लगती है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी कमाई करती है ये तो वक़्त ही बतायेगा.
Madgaon Express Movie Star Cast
फिल्म में दिव्येंदु शर्मा ने डोडो, प्रतीक गांधी ने पिंकू, अविनाश तिवारी ने आयुष और उपेंद्र लिमये ने मेंडोज़ा भाई का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन कुनाल खेमु ने किया है और बतौर डायरेक्टर ये इनके करियर की पहली फिल्म है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, डायरेक्शन के अलावा इस फिल्म की कहानी भी कुनाल खेमु ने ही लिखी है. वहीँ फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
10 Bollywood Star Kids Debut in 2024: इस साल ये 10 स्टार किड्स लेंगे फिल्मों में एंट्री
Madgaon Express Movie Budget
मडगांव एक्सप्रेस फिल्म के कुल बजट की बात करें तो इसकी लागत करीब 30-40 करोड़ रूपये के आस पास बताई जा रही है. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई कर लेती है तो निश्चित तौर पर ये Superhit हो जाएगी. हालांकि क्रिटिक्स की रेटिंग और पब्लिक रिव्यू देखकर ऐसा लग तो नहीं रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई कर पायेगी.
Madgaon Express Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं. देखा जाए तो फिल्म के ट्रेलर में वो सब कुछ नजर आ रहा था जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. क्योंकि ये कुनाल खेमु के डायरेक्शन करियर की पहली फिल्म है तो इसमें गलतियाँ भी काफी हैं. फिल्म कई जगह लंबी खींची गई है जिसे कि ऑडियंस जल्दी ही बोर हो जाएगी. इन सब के अलावा फिल्म के डायलॉग्स और पंच भी ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आपको साफ़ लगेगा कि आप ये पहले भी कहीं देख या सुन चुके हैं.
कहने का मतलब है फिल्म में नयापन कुछ भी नजर नहीं आया. तीन दोस्त और गोवा जाने का प्लान ये कुछ नया नहीं है. कई बार तो आपको फिल्म देखकर फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है की भी याद आ जाएगी. इसके अलावा बात करें स्टारकास्ट की परफॉरमेंस की तो दिव्येंदु को छोड़कर सभी कलाकार फीके नजर आये हैं. कई जगह इन सभी की एक्टिंग ओवर लगी है. जिस पर कुनाल खेमु को ध्यान देना चाहिए था.
कुनाल खेमु ने एक छोटी सी कहानी को लंबा खींचा है और कहने पर ध्यान ना देने की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि फिल्म को देखने के लिए थियेटरों में ऑडियंस काफी कम नजर आ रही है. ये सब देखकर साफ़ लग रहा है कि ये फिल्म पहले वीकेंड में ही सिमट जाएगी. इन सब के अलावा दो हफ्ते पहले रिलीज़ हुई अजय देवगन और माधवन स्टारिंग शैतान अभी भी कई थियेटरों में टिकी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. इसलिए मडगांव एक्सप्रेस का लोस होना तय नजर आ रहा है.
वैसे Filmi FryDay की तरफ से मडगांव एक्सप्रेस को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप फ्री हैं तो आप फन के लिए ये फिल्म थियेटर में जाकर देख सकते हैं. अगर नया कुछ देखना है तो ये फिल्म आपको निराश करेगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने मडगांव एक्सप्रेस देख ली है तो फिल्म के बारे में आपकी क्या राय है? आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.