2024 में ये 10 स्टार किड्स करेंगे शानदार डेब्यू
Bollywood Star Kids Debut in 2024: साल 2023 में बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इनमे से कई सक्सेसफुल रहे तो कई फ्लॉप हो गए. इसी तरह साल 2024 में भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स अपना डेब्यू करने वाले हैं. आज की इस पोस्ट में हम इन्ही टॉप 10 स्टार किड्स के बारे में बात करने वाले हैं और देखेंगे इनकी कौन-कौन सी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं.
You can watch video also
10 Bollywood Star Kids Debut in 2024
राशा थडानी – Rasha Thadani
90s में अपना जलवा दिखा चुकी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी जल्दी ही फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. दरअसल राशा के पास काफी समय से फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर राशा पहले से ही काफी पॉपुलर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राशा को 2 फिल्में मिल चुकी हैं.
इनमे से एक अभिषेक कपूर की फिल्म है जिसमे वो अमन देवगन के साथ काम करने वाली हैं. इसके अलावा दूसरी फिल्म तेलुगु सुपरस्टार राम चरण के साथ होगी. खैर, देखते हैं बेटी राशा भी अपनी माँ रवीना की तरह कामयाब होती है या फिर नहीं?
जुनैद खान – Junaid Khan
लिस्ट में अगला नाम है आमिर खान के लाडले जुनैद खान का. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जुनैद जल्द ही यशराज बैनर के अंडर बन रही फिल्म ‘महाराज’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगे. इस फिल्म में जुनैद का रोल एक रिपोर्टर का होने वाला है. इतना ही नहीं ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज़ की जाएगी.
इसके अलावा जुनैद अपनी दूसरी फिल्म में पॉपुलर एक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ भी नजर आयेंगे. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है.
Top 10 Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time
शनाया कपूर – Shanaya Kapoor
अब बात करेंगे संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बारे में जोकि अक्सर अपने हॉट लुक्स और अपनी डासिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शनाया इस साल मोहनलाल सर की पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभ’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं.
इसके साथ ही उनके पास धर्मा प्रोडक्शंस के अंडर बन रही फिल्म ‘बेधड़क’ का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में वो लक्ष्य लालवानी के अपोजिट नजर आएँगी.
वीर पहाड़िया – Veer Pahariya
पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम शिखर पहाड़िया के साथ जोड़ा जाता रहा है. शिखर, महाराष्ट्र के एक्स-सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. शिखर का भाई है वीर पहाड़िया जोकि बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार वीर पहाड़िया, अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म की रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर 2024 फाइनल की गई है. वीर, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया में असिस्टेंट डायरेक्टर और स्टंट डबल के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
Top 10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies
पशमीना रोशन – Pashmina Roshan
लिस्ट में अगला नाम है ऋतिक रोशन की चेचरी बहन पशमीना रोशन का. पश्मीना भी जल्दी ही फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इन्हें शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क के रीमेक में देखा जायेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ रखा गया है.
फिल्म इश्क-विश्क के बारे में बात करें तो ये फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.
इब्राहिम अली खान – Ibrahim Ali Khan
सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान के बारे में भी ख़बरें आ रही हैं कि ये भी जल्दी ही बड़े पर्दे पर एंट्री लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहीम को फिल्म सरजमीं में देखा जायेगा.
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के अंडर बनाया जा रहा है और फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी कर रहे हैं. इस फिल्म में काजोल भी नजर आएँगी.
अमन देवगन – Aman Devgan
लिस्ट में एक नाम अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन का भी है. अमन देवगन, अभिषेक कपूर की एक अनटाइटल फिल्म से अपना डेब्यू करने वाले हैं और इस फिल्म में इनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी नजर आयेंगे और ये राशा का भी बॉलीवुड डेब्यू होगा.
इतना ही नहीं बताया गया है कि अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. ये फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होनी है.
जिब्रान खान – Jibraan Khan
अब बात करेंगे जिब्रान खान के बारे में जोकि साल 2001 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में इन्होने शाहरुख खान और काजोल के बेटे कृष का रोल प्ले किया था. लेकिन अब जिब्रान बतौर लीड एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं.
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन के साथ फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में जिब्रान ही बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं.
अहान पांडे – Ahaan Panday
दोस्तों, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे काफी टाइम पहले इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है. अब चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे भी अपना फिल्मी डेब्यू करने वाले हैं.
बताया गया है कि अहान को यशराज बैनर की एक फिल्म ऑफर हुई है जिसमे वो अहम किरदार निभाते नजर आयेंगे. ये फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होनी है.
आर्यन खान – Aryan Khan
दोस्तों, शाहरुख खान की बेटी सुहाना पिछले साल एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले चुकी है. अब शाहरुख का बेटा आर्यन भी इसी रास्ते पर है. दरअसल वो एक्टिंग के जरिये नहीं बल्कि डायरेक्शन के जरिये इंडस्ट्री में कदम रखने वाला है. ये फिल्म नहीं बल्कि एक वेबसीरीज होगी जिसका टाइटल ‘स्टारडम’ फाइनल किया गया है. इस सीरीज में टोटल 6 एपिसोड होने वाले हैं. वैसे इस सीरिज को डायरेक्ट करने के साथ-साथ आर्यन ने इसकी स्टोरी भी खुद ही लिखी है.
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस सीरीज में बॉबी देओल को भी लिया गया है जोकि सीरीज में एक बड़े सुपरस्टार के रोल में नजर आयेंगे. बॉबी देओल का करैक्टर लार्जर देन लाइफ का होगा और ये एक ऐसा रोल होने वाला है जिसमे शायद उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है. उम्मीद है ये सीरीज Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से Bollywood Star Kids Debut in 2024 की इस लिस्ट में से कौन सा स्टार किड सबसे जायदा कामयाब हो सकता है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.