Maidaan vs BMCM: Akshay की फिर बढ़ी मुश्किलें, Ajay की मैदान का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़

Ajay Devgn’s Maidaan Final Trailer Arives: क्या इस बार ईद पर बाजी मरेंगे अजय देवगन

Maidaan vs BMCM: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 2024 में ईद के मौके पर बॉलीवुड की 2 बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनमे से एक नाम बड़े मियां छोटे मियां का है और दूसरी फिल्म है मैदान. इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ डेट पहले से ही तय हो चुकी है. देखा जाए तो इस साल ईद पर इन दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. खैर इसी बीच मैदान का फाइनल ट्रेलर रेलेअलसे कर दिया गया है जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है.

Maidaan vs BMCM

Maidaan Final Trailer Release

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि अजय देवगन स्टारिंग मैदान पिछले साल से ही लगातार डिले होती जा रही थी. अब फाइनली ये फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी. आज मेकर्स ने मैदान फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जोकि काफी बेहतरीन लग रहा है. इतना ही नहीं ऑडियंस को भी ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है.

यही वजह है कि इस साल ईद के मौके पर अक्षय और अजय के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि दोनों अलग – अलग शैली की फ़िल्में हैं और दोनों की ऑडियंस भी अलग है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारेगी? ये तो समय ही बताएगा. वैसे मैदान में अजय देवगन के साथ प्रियामणि और गजराज राव भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है.

Pushpa 2 Teaser Release Date: पुष्पा 2 का एक और धमाकेदार पोस्टर जारी, इस दिन आएगा टीज़र

देखिये मैदान फिल्म का फाइनल ट्रेलर

बड़े मियां छोटे मियां – Bade Miyan Chote Miyan

वहीँ दूसरी ओर बात करें फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है.

इस फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रूपये के आस पास बताया जा रहा है. इसलिए अगर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही इस फिल्म को 450 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करनी होगी. हालांकि ये फिल्म के लिए इतना आसान नहीं होगा और वैसे भी अजय देवगन की फिल्म मैदान की हाइप दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है. वैसे भी BMCM के साथ सिर्फ मैदान ही नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज़ हो रही है.

Ranbir Kapoor Upcoming Movie Ramayana: एनिमल के बाद अब रामायण की शूटिंग में जुटे रणबीर, यश और साई पल्लवी भी करेंगे शुरुआत

BMCM vs Maidaan vs Bad Boys

बैड बॉयज 4 – Bad Boys: Ride or Die

ईद के मौके पर बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के अलावा हॉलीवुड फिल्म बैड बॉयज सीरीज की चौथी फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसमे खतरनाक एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले हैं. बैड बॉयज फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस अपने नए मिशन पर हैं और दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे.

हालाँकि हिंदी वर्जन में बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के सामने किसी हॉलीवुड फिल्म का टिक पाना काफी मुश्किल है. लेकिन पिछले कई सालों से भारत में हॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला रहा है और बैड बॉयज सीरीज की पिछली सभी फ़िल्में इंडिया में खूब पसंद की गई है. इसलिए बैड बॉयज का इन दोनों बॉलीवुड फिल्मो के साथ रिलीज़ होना ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खतरे की घंटी भी साबित हो सकता है.

वैसे बैड बॉयज, बड़े मियां छोटे मियां और मैदान की रिलीज़ से करीब 3 दिन पहले रिलीज़ की जा रही है. इसलिए बैड बॉयज के पास कमाई करने के लिए 3 दिन हैं. इसके बाद देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है? वैसे ऑडियंस के सामने तीनों फिल्मों की हाइप एक जैसी ही नजर आ रही है.

Special Request

दोस्तों, आप Maidaan vs BMCM में कौन सी फिल्म देखेंगे? कमेंट में जरूर बताएं. आपके हिसाब से इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई कर सकती है? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.s

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment