Subi Suresh Death: फेमस टीवी होस्ट और मलयालम एक्ट्रेस सुबी सुरेश का 41 साल की उम्र में हुआ निधन

Malayalam Comedian and TV Host Subi Suresh passes away at the age of 41

Subi Suresh Death: दोस्तों, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लगातार दुखद ख़बरें सामने आती जा रही हैं. पिछली कई दिनों से कई बड़े सेलेब्स इस दुनिया को छोड़ गए. हाल ही एसके भगवान और मयिलसामी के अलावा जूनियर एनटीआर के कजन तारक रत्न का देहांत हो गया था. इन लगातार झटकों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई कि अब एक और दुखद खबर सामने आई है.

अब फेमस मलयालम एक्ट्रेस और टेलीविजन होस्ट सुबी सुरेश के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. आज बुधवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में सुबी ने आखिरी सांस ली.

सुबी रेश के परिवार ने इस बात की पुष्टि की है. कथित तौर पर सुबी कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं और इसी के चलते उनका इलाज किया जा रहा था. बता दें सुबी महज 41 वर्ष की थी जब वो इस दुनिया को छोड़ कर चली गईं.

सुबी रेश के बारे में

बता दें, सुबी सुरेश अपनी चुलबुली भूमिकाओं और डायलॉग डिलीवरी के चलते लोगों के बीच काफी पॉपुलर थीं. बड़े पर्दे अभिनेत्री ने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक इनकी अदाकारी के चर्चे चारों तरफ हैं. इन्होने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों की प्रशंसा प्राप्त की है. सुबी के फैंस इनके बारे में जानकर सदमें में हैं और सोशल मीडिया पर सोख प्रकट कर रहे हैं.

Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

करियर की शुरुआत

सुबी ने कई साल पहले ‘कोचीन कलाभवन मंडली’ में एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. मंच से लेकर टेलीविजन तक पहुँचने में इन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी लेकिन धीरे-धीरे वो ऑडियंस के बीच जगह बनाने में कामयाब रही. बहुत कम समय में सुबी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं.

शुरुआत से ही सुबी टेलीविजन चैनलों द्वारा आयोजित लाइव स्टेज शोज का एक अटूट हिस्सा बन गई थीं. इसी बीच ‘सिनेमाला’ शो में सुबी ने अलग-अलग अंदाज में धमाल मचा कर अपने फैंस का दिल जीत लिया. इन सब के अलावा टीवी होस्ट होने के साथ-साथ सुबी फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. अपने करियर में इन्होने छोटे से लेकर बड़े तक कई बड़े रोल्स किये और करीब 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

Subi Suresh Death के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर

Subi Suresh Death के बाद सोशल मीडिया पर जैसे शोक की बाढ़ आ गई है. साउथ के कई बड़े से लेकर छोटे एक्टर्स तक इन्हें श्रधांजलि दे रहे हैं. इन्ही में साउथ एक्टर दुलकर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- सुबी सुरेश के बारे में सुनकर बिल्कुल हैरान हैं. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक वास्तविक क्षति. उनके परिवार और दोस्तों के लिए इस कठिन समय से निपटने के लिए प्रार्थना करता हूं.

सुबी की पर्सनल लाइफ

सुबी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबी सुरेश के पिता एक दुकान चलाते हैं और उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं. बताया जाता है कि सुबी सुरेश ने अभी तक शादी नहीं की थी. इतना ही नहीं किसी भी इंटरव्यू में जब उनसे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पुछा जाता था तो वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी से बात तक नहीं करती थीं. अपनी पर्सनल लाइफ उन्होंने हमेशा ही मीडिया से छुपा कर रखी थी.

10 Upcoming Movies That May Break Pathaan’s Record

फरवरी महीने में इन 8 सेलेब्स की हो चुकी है मौत

दोस्तों, आप में से काफी लोग जानते होंगे कि Subi Suresh Death के अलावा इस साल कई बड़े सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. अगर सिर्फ फरवरी महीने की बात करें तो ये महीने सेलेब्स और उनके परिवार के लिए बेहद ही बुरा रहा है. क्योकि फरवरी 2023 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अब तक 8 सेलेब्स इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं.

इनमे से मयिलसामी, एसके भगवान, तारक रत्न, टीपी गजेंद्रन, वाणी जयराम, के विश्वनाथ, फिल्म एडिटर श्री जीजी कृष्ण राव और अब सुबी सुरेश का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. वैसे ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है और इन सभी के परिवार के लिए बहुत ही बुरा समय है.

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार वालों को हिम्मत रखने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment