Rekhachithram Hindi Dubbed Review: पिछले कई दशकों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपने बेहतरीन और यूनिक कंटेंट के चलते ऊपर चढ़ती जा रही है. खासकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जो अपनी सस्पेंस और क्राईम थ्रिलर फिल्मों के लिए जानी जाती है. एक ऐसी ही फिल्म है रेखाचित्रम जो की थिएटरों में 9 जनवरी 2025 को रिलीज की गई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 50 करोड रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस किया था.
रेखाचित्रम के बारे में बात करें तो यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Soney Liv) पर मलयालम लैंग्वेज के अलावा हिंदी के साथ-साथ और भी कई भाषाओं में एक साथ रिलीज कर दिया गया है. तो जो लोग यह फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए अब उनके लिए मौका है वह इस फिल्म को सोनी लिव पर देख सकते हैं. फिर चलिए रेखाचित्रम के हिंदी डब वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Kingston Movie Review in Hindi: गांव वालों को मिला श्राप, क्या मुक्ति दिला पायेगा किंग? जानने के लिए देखिये ‘किंग्स्टन’
Rekhachithram Movie Plot in Hindi – रेखाचित्रम फिल्म की कहानी
रेखाचित्रम फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो विवेक यानी कि आसिफ अली (Asif Ali) केरल का एक पुलिस ऑफिसर है जिसे किसी कारणवश सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन पुलिस को जंगल में एक महिला का स्केलेटन मिलता है जिसके बाद इस केस के मामले में विवेक को दोबारा से ड्यूटी पर बुलाया जाता है. राजेंद्र यानी की सिद्धिकी (Siddique) नाम का व्यक्ति इन्टरनेट पर लाइव आता है और तभी उस महिला की हत्या के बारे में सभी को जानकारी मिलती है.
देखा जाये तो फिल्म की कहानी 2 अलग-अलग टाइम लाइन में दिखाई गई है. एक वर्तमान में चल रही होती है और दूसरी 40 साल पहले की कहानी है और विवेक को इसी टाइम लाइन का रहस्य सुलझाना है. क्या विवेक 40 साल पहले हुई इस हत्या को सुलझा पाएगा या नहीं? यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Rekhachithram Hindi Dubbed Review in Hindi
Rekhachithram Movie Plus Points – रेखाचित्रम फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो अक्सर देखा जाता रहा है कि मलयालम सिनेमा के राइटर्स और डायरेक्टर्स ने आसानी से मनोरंजक धीमी गति वाली थ्रिलर बनाने की कला में महारत हासिल कर ली है. क्योंकि इससे पहले भी हम इसी तरह की कई बेहतरीन फिल्में देख चुके हैं. रेखाचित्रम भी उन्ही फिल्मों में से एक है जिसका क्लाइमैक्स आते-आते आप इसके फैन हो जायेंगे. फिल्म का सस्पेंस, इसकी स्टोरीलाइन और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग के चलते ही ये फिल्म मलयालम लैंग्वेज में सफल रही.
इन सब के अलावा फिल्म की कहानी काफी यूनिक है. इस तरह की फिल्में पहले भी बन चुकी हैं लेकिन राइटर ने फिल्म को स्टोरी में दो अलग-अलग टाइमलाइन डालने की वजह से इसे बाकी सब से अलग रखने में काफी योगदान दिया है. फिल्म देखने के बाद आपको ये एहसास हो जायेगा कि आप एक फ्रेश और नई कहानी देखकर निकले हैं. साथ ही में एडिटिंग भी कमाल की है दोनों टाइमलाइन को आपस में कनेक्ट करना ताकि ऑडियंस को भी ये सब सही से समझ आ जाये. इन सब में एडिटर ने बखूबी काम किया है.
View this post on Instagram
Rekhachithram Movie Negative Points – रेखाचित्रम फिल्म के माइनस पॉइंट्स
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स तो बहुत से हैं लेकिन इसके कुछ हमारे हिसाब से इसका नेगेटिव पॉइंट सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म की धीमी गति है. जी हाँ, जिन लोगों को ऐसी फिल्में पसंद हैं कि कहानी तेजी से आगे बढ़े और जल्दी ही फिल्म ख़त्म हो जाए तो ये फिल्म उनके लिए बिलकुल भी नहीं है. रेखाचित्रम थोड़ी स्लो है और 2 टाइमलाइन होने की वजह से फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ती है.
फाइनल वर्डिक्ट
ओवरऑल देखा जाए तो रेखाचित्रम में सस्पेंस और थ्रिल की भरमार है जोकि ऑडियंस को सीट से बांधे रखती है. लेकिन फिल्म थोड़ा स्लो है जिसकी वजह से आपको अंत तक के लिए थोड़ा सब्र करना होगा. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से रेखाचित्रम को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने फिल्म रेखाचित्रम (Rekhachithram) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.