Thunderbolts OTT Release: घर बैठे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे मार्वल की ‘थंडरबोल्ट्स’

Thunderbolts OTT Release: मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की 36वीं फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ (Thunderbolts) ग्‍लोबल रिलीज से एक दिन पहले यानि कि 1 मई 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हालाँकि इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में रेड 2 और हिट 3 भी रिलीज हुई हैं. इसलिए थंडरबोल्ट्स के लिए रास्ता उतना आसान नहीं होगा.

देखा जाए तो मार्वल की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतनी कामयाब नहीं हो पाई जितना कि उनसे उम्मीदें थीं लेकिन थंडरबोल्ट्स को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला है. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. खैर, इसी बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमे इसके ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म का खुलासा कर दिया है.

Thunderbolts Movie Review in Hindi

Thunderbolts Movie Review in Hindi: मार्वल का शानदार कमबैक, फुल टू पैसा वसूल है थंडरबोल्ट्स

Thunderbolts OTT Release

हाल ही में OTTPlay की एक रिपोर्ट में बताया गया कि थंडरबोल्ट्स (Thunderbolts) फिल्म के ओटीटी राइट्स Jio Hotstar के पास हैं. फिलहाल तो ये फिल्म अभी रिलीज ही हुई है लेकिन थियेटर से उतरने के बाद ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी. हालांकि इसमें अभी काफी टाइम है. क्योंकि फिल्म को मिले रिस्पोंस को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म मई का महिना ख़त्म होने के बाद ही जून के सेकंड वीक में ओटीटी पर आ सकती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने थंडरबोल्ट्स फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment