Movies Releasing in June 2023 in Theatre and OTT
Movies Releasing in June 2023: दोस्तों, इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई लेकिन उनमे से कुछ ही फिल्में सक्सेस हो पाई जबकि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल रही. 2023 का जून का महिना शुरू हो चुका है और इस महीने की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है.
एक तरफ OTT प्लेटफ़ॉर्म जियो सिनेमा पर Asur का सीजन 2 रिलीज़ किया जा चुका है, वहीँ दूसरी ओर विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारिंग Zara Hatke Zara Bachke रिलीज़ हुई. जहाँ असुर को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है, वहीँ Zara Hatke Zara Bachke भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कहीं बेहतर कमाई कर रही है.
Watch video also about Movies Releasing in June 2023
हालांकि पिछले हफ्ते Mumbaikar भी रिलीज़ हुई थी जिसे डायरेक्ट जियो सिनेमा पर रिलीज़ किया गया था लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आ रही है. इन सब के अलावा जून के महीने में और भी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती हैं. इनके अलावा हम इसी महीने OTT रिलीज़ फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में भी बात करेंगे. तो चलिए इन फिल्मों के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
Movies Releasing in June 2023 in Theatre
दोस्तों, सबसे पहले बात करेंगे उन टॉप फिल्मों के बारे में जोकि इसी महीने सिर्फ और सिर्फ थियेटरों में ही रिलीज़ होने वाली हैं.
1. Adipurush
लिस्ट में पहला नाम है इस साल की मच अवैटेड फिल्म आदिपुरुष का जिसकी रिलीज़ डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है. फाइनली अब ये फिल्म 16 जून को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का टीज़र काफी पहले रिलीज़ किया गया था जिसे मोस्टली नेगेटिव रिव्यू मिले और सभी ने इसके ख़राब VFX को लेकर काफी क्रिटीसाइज़ किया. इसी के चलते फिल्म पर दोबारा काम किया गया और इसी वजह से फिल्म का बजट भी बढ़कर 500 करोड़ रूपये से ऊपर हो गया है.
हालांकि इसके बाद जब इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया तो ऑडियंस ने इसे खूब प्यार दिया. फिल्म की बात करें तो इसमें प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में और फिल्म का डायरेक्शन किया है ओम राउत ने जो इससे पहले अजय देवगन के साथ फिल्म तन्हाजी बना चुके हैं. फिल्म की हाइप काफी अच्छी नजर आ रही है लेकिन देखना ये है कि क्या ऑडियंस को ये फिल्म पसंद आती है या नहीं?
2. Maidaan
अगली फिल्म है मैदान. इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी कई बार पोस्टपोन हुई है. पहले ये फिल्म 3 जून 2022 में रिलीज़ होनी थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से फिल्म पर काम रुक गया. अब ये फिल्म 23 जून को रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में अजय देवगन इंडियन फुटबॉल टीम के कोच Syed Abdul Rahim के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में प्रियामणि भी हैं.
फिल्म का टीज़र काफी टाइम पहले रिलीज़ किया जा चुका है जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है?
3. 1920: Horrors of the Heart
दोस्तों, 23 जून को ही मैदान के साथ हॉरर फिल्म 1920: Horrors of the Heart भी रिलीज़ हो रही है जिसका टीज़र इसी साल फरवरी में रिलीज़ किया गया था. साथ ही इसका ट्रेलर हाल ही में लांच किया गया है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें Avika Gor, Rahul Dev और Barkha Bisht मेन रोल में हैं.
वैसे ये 1920 सीरीज की पांचवीं फिल्म है. इससे पहले इस सीरीज के 4 पार्ट्स रिलीज़ हो चुके हैं. इनमे से लगभग सभी फिल्में ऑडियंस को पसंद आई हैं. लेकिन सीरीज की पहली फिल्म मास्टरपीस थी और ये उन बेहतरीन हॉरर फिल्मो में शामिल हैं जो कभी कभार ही बनती हैं. अब देखना है कि ये फिल्म भी बाकि फिल्मों की तरह निकलती है या फिर निराश करती है.
4. Satyaprem Ki Katha
दोस्तों, इसी महीने 29 तारीक को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारिंग Satyaprem Ki Katha भी रिलीज़ होगी जिसका ट्रेलर हाल ही में 5 जून को रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. ट्रेलर में कार्तिक और कियारा की जोड़ी कमाल लग रही है. हालांकि इससे पहले ये दोनों भूलभुलैया 2 में एक साथ काम कर चुके हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
अब ये दोनों Satyaprem Ki Katha में फिर से एक साथ नजर आएंगे. ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए और कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. अगर आप चाहें तो इस बारे में अपनी राय दे सकते हैं.
Movies Releasing in June 2023 on OTT
दोस्तों, अब बात करेंगे उन टॉप फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जोकि इसी महीने सिर्फ OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ की जाएँगी.
1. Avatar: The Way of Water
दोस्तों, दिसम्बर 2022 में हॉलीवुड की मच अवैटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर रिलीज़ हुई थी. थियेटरों में फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और इस फिल्म ने दुनियाभर में 22 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई की थी. इसके अलावा आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये 2009 में रिलीज़ हुई अवतार का सीक्वल है जिसे हॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर जेम्स कैमरून ने बनाया है.
अब जब फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 6 महीने हो चुके हैं तो मेकर्स ने इसे OTT प्लेटफ़ॉर्म Disney + Hotstar पर रिलीज़ करना का फैसला लिया है. ये फिल्म 7 जून को रिलीज़ होगी जिसे हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा में भी रिलीज़ किया जा रहा है. जिन लोगों ने ये फिल्म थियेटरों में नहीं देखी है उनके लिए मौका है वो लोग अब ये फिल्म देख सकते हैं.
2. Bloody Daddy
लिस्ट में अगली फिल्म है Bloody Daddy जोकि इसी महीने 9 जून को रिलीज़ हो रही है. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं और इसका ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है. ट्रेलर ऑडियंस को काफी पसंद आया और उम्मीद है ये फिल्म कामयाब भी हो सकती है. लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि इतना अच्छा रिस्पोंस मिलने के बावजूद ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर दिखाई जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Bloody Daddy फिल्म का प्लाट 2011 में रिलीज़ हुई फ्रेंच फिल्म Sleepless Night से इंस्पायर्ड है. हालांकि ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा लेकिन ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में शाहिद कपूर खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे. इसके अलावा ट्रेलर देखने के बाद फैंस शाहिद को इंडियन जॉन विक भी कह रहे हैं.
3. Raffuchakkar
लिस्ट में अगला नाम है Raffuchakkar जोकि एक वेब सीरीज और इसमें होस्ट, कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल नजर आएंगे. रफूचक्कर का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. इस सीरीज में मनीष, प्रिंस नाम के एक ठग के किरदार में नजर आएंगे जो रूप बदल बदल कर लोगों को अपने जाल में फंसाता है.
ये सीरीज भी आप 15 जून से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि इस सीरीज का डायरेक्शन रीतम श्रीवास्तव ने किया है जो इस सीरीज से पहले पॉपुलर सीरीज रक्तांचल का भी डायरेक्शन कर चुके हैं.
4. The Kerala Story
अगली फिल्म है The Kerala Story. जी हाँ आप में से काफी लोग इस फिल्म को थियेटर में देख चुके हैं और इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 290 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस भी कर चुकी है.
अब मेकर्स इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ कर रहे हैं. जो लोग ये फिल्म थियेटर में नहीं देख पाए उनके लिए ये सही मौका है. The Kerala Story 23 जून से आप Zee5 पर देख सकते हैं. वैसे The Kerala Story में Adah Sharma लीड रोल में हैं जबकि इनके साथ Yogita Bihani, Sonia Balani और Siddhi Idnani भी मेन रोल में नजर आई हैं. साथ ही फिल्म को डायरेक्ट किया है Sudipto Sen से.
5. The Night Manager 2
जून महीने के आखिर में वेब सीरीज The Night Manager का सेकंड सीजन रिलीज़ हो रहा है. इस सीरीज़ का पहला पार्ट देखने के बाद, ऑडियंस को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है. पहला सीजन ऑडियंस को काफी पसंद आया था और हिट रहा था. इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर मेन रोल में हैं. अनिल कपूर नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं जबकि आदित्य रॉय कपूर को मेन लीड में दिखाया गया है.
दोस्तों, The Night Manager का सेकंड और फाइनल सीजन 30 June 2023 से डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायेगा. जो लोग The Night Manager का सेकंड सीजन देखना चाहते हैं उनको मैं रिकमेंड करूँगा कि वो लोग पहले पहला पार्ट जरूर देखें. पहला पार्ट देखने के बाद ही सेकंड सीजन देखने का एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा.
Special Request:
दोस्तों, Movies releasing in June 2023 की लिस्ट में आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.