लंबे इंतजार के बार रिलीज़ हुआ Asur 2 Trailer, 1 जून से शुरू होगा असली धमाल
Asur 2 Trailer: दोस्तों, साल 2020 में वेब सीरीज असुर का आगमन हुआ था जिसने रिलीज़ होते ही सभी OTT प्लेटफ़ॉर्म पर तहलका मचा दिया था. सीरीज का पहला सीजन ऑडियंस को इतना पसंद आया था कि तभी से इसके दूसरे सीजन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला. चूंकि इसके पहले सीजन को इतना प्यार मिला था इसलिए इसके दूसरे सीजन को मेकर्स और भी बेहतर बनाने की प्लानिंग कर रहे थे.
दरअसल लॉकडाउन के बाद से OTT का स्टार काफी बढ़ गया है. ऐसे में पिछले कई सालों से कई मेकर्स OTT पर फिल्में भी रिलीज़ कर रहे हैं. साथ ही OTT पर नई फिल्मों के प्रीमियर भी होते हैं जिनसे मेकर्स खूब पैसा कमाते हैं. पिछले दिनों रिलीज़ हुईं Farzi, Bholaa, Dasara, Gaslight और Ravanasura जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हो चुकी हैं जो ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं. अब असुर 2 की बारी है.
रिलीज़ हुआ Asur 2 Trailer
आपको बता दें, अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारिंग ‘असुर’ का दूसरा सीजन आने वाली 1 जून से स्ट्रीम होना शुरू होगा. Asur 2 Trailer रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. ट्रेलर को देख साफ कहा जा सकता है कि मेकर्स ने इसी वजह से इतना टाइम लिया था, ताकि इसे और भी बेहतर बनाया जा सके.
ट्रेलर में कई जगह नए एक्टर्स, नया कंटेंट और नई लोकेशन देखने को मिली है, जिसके देखकर साफ़ जाहिर है कि इस बार ये सीजन काफी बड़ा होने वाला है. और सबसे बड़ी बात ये भी है कि सीरीज का मेन विलेन अभी भी खुलेआम घूम रहा है और किसी को पता भी नहीं है कि आखिर वो है कौन? इसी सुस्पेंस को बनाते हुए दूसरा सीजन भी शुरू किया जायेगा.
Mahayudh nikat hai. Kalyug ko uske charam seema tak pahunchane ka samay aa gaya hai.
Asur aa gaya hai.
India’s biggest mythological thriller is back. #Asur2 trailer out now! #Asur2OnJioCinema streaming free, 1 June onwards.#Asur #JioCinema @ArshadWarsi @BarunSobtiSays pic.twitter.com/IUZdgm3xlx
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2023
ट्रेलर में किया गया है काफी खुलासा
ट्रेलर में दिखाया गया है कि असुर का जन्म कल्कि के तौर पर हुआ है जोकि कलयुग का अंत करने के लिए आया है. ट्रेलर में काफी रहस्य, रोमांच और पौराणिक कथाओं को साथ में लेकर दिखाया गया है. जिस तरह पहले सीजन में दुनिया को ख़त्म करने के लिए निकला असुर दूसरे सीजन में भी खूब कत्लेआम मचाने वाला है.
दिखाया जायेगा डिजिटल वॉर
लोगों के कत्लेआम के अलावा ट्रेलर में डिजिटल वॉर भी देखने को मिला है जिसमे कंप्यूटर और हैकिंग की दुनिया की लड़ाई भी दिखाई जाएगी. धर्म और टेक्नोलॉजी के साथ क्राइम और थ्रिलर के कई कॉम्बिनेशन सीरीज में देखने को मिल सकते हैं जिसकी वजह से ये पूरी सीरीज काफी मनोरंजक होने वाली है.
Asur 2 Star Cast
पहले सीजन असुर की तरह असुर 2 में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा रिद्धि डोगरा, गौरव अरोड़ा, अमेय वाघ और अनुप्रिया गोयनका जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. इन सब के अलावा दूसरे सीजन में मियांग चांग को भी लिया गया है जिसे देखकर काफी लोगों में दिमाग में रोमच भर गया है. आपको बता दें, सबसे बड़ी बात ये है कि असुर सीजन 2 1 जून, 2023 से Jio Cinema पर फ्री में स्ट्रीम होगा.
दोस्तों, ऑडियंस को असुर सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब वो इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि 1 जून शायद असली असुर के बारे में खुलासा किया जा सकता है. खैर, अब देखना ये है कि क्या ये सीरीज दूसरे सीजन में खत्म होती है या फिर ये खेल और भी लंबा चलता है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Asur 2 Trailer देखा है तो बताइए कि ये ट्रेलर आपको कैसा लगा? साथ ही ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.