Daaku Maharaaj Hindi Dubbed: तेलुगु सुपरस्टार नंद्मुरी बालाकृष्णा की मच अवेटेड फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को सिर्फ तेलुगु लैंग्वेज में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आप में काफी लोग जानते होंगे कि उसी हफ्ते रामचरण की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज हुई थी. लेकिन इसके बावजूद डाकू महाराज ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही.
Daaku Maharaaj Box Office Collection
पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक डाकू महाराज ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 25.35 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि गेम चेंजर के साथ-साथ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी सिनेमाघरों में चल रही है. इन सब के बावजूद डाकू महाराज ने अभी तक 80 करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है.
Daaku Maharaaj Hindi Dubbed
तेलुगु में जबरदस्त सफलता के बाद और नार्थ इंडिया में पब्लिक की भारी डिमांड पर मेकर्स ने डाकू महाराज को हिंदी में रिलीज़ करने का फैसला कर लिया है. जी हाँ, डाकू महाराज अब हिंदी वर्जन में 24 जनवरी 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है. इतना ही नहीं मेकर्स की तरफ से Daaku Maharaaj Hindi Dubbed Version का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है.
Watch Daaku Maharaaj Hindi Dubbed Trailer
गौरतलब है कि डाकू महाराज फिल्म में नंद्मुरी बालाकृष्णा के अलावा प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, बॉबी देओल, दुलकर सलमान और उर्वशी रौतेला भी नजर आई हैं. फिल्म का डायरेक्शन Bobby ने किया है. अब देखना होगा कि हिंदी वर्जन में फिल्म क्या गुल खिलाती है?
Special Request
दोस्तों, Daaku Maharaaj Hindi Dubbed वर्जन को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.