Daaku Maharaaj Movie Review in Hindi: तेलुगु सुपरस्टार नंद्मुरी बालाकृष्णा की मच अवेटेड फिल्म डाकू महाराज आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आप में काफी लोग जानते होंगे कि इसी हफ्ते रामचरण की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज हुई थी. इसलिए गेम चेंजर और डाकू महाराज के बीच टफ कंपटीशन देखने को मिल सकता है. खैर गेम चेंजर को तो ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. लेकिन डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? यह तो वक्त ही बताया. इससे पहले आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है नांदुरी बालाकृष्णा की फिल्म डाकू महाराज?
Daaku Maharaaj Movie – डाकू महाराज फिल्म की कहानी
डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो एक विधायक है तिरुमाला नायडू यानि कि रवि किशन जो की कृष्ण मूर्ति यानी कि सचिन खेडेकर के चाय के बागानों में अवैध रूप से कोकेन उगाता है. लेकिन जब कृष्णमूर्ति को इसके बारे में पता चलता है तो वह तिरुमाला नायडू का विरोध करता है. दोनों के बीच अराजकता का माहौल पैदा हो जाता है लेकिन इसी बीच नाना जी यानी कि नंदमूरि बालाकृष्णा एक ईमानदार और विनम्र ड्राइवर के रूप में कृष्णमूर्ति के लाइफ में एंट्री मारता है.
नानाजी, कृष्णमूर्ति का बचाव करता है और नायडू से उसका बचाव भी करता है. साथ ही कृष्णमूर्ति की पोती वैष्णवी यानी कि वेद अग्रवाल की भी देखभाल करता है. यहां तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि महाराष्ट्र पुलिस नाना जी को गिरफ्तार करना चाहती है और उसे ढूंढ रही है.
अब देखने वालों के मन में ढेर सारे सवाल उठते हैं. जैसे कि नाना जी कौन है? उसका अतीत क्या है? पुलिस उसका पीछा क्यों कर रही है? साथ ही बलवंत सिंह ठाकुर यानी कि बॉबी देओल, इन सब घटनाओं से कैसे जुड़ा है? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Game Changer Movie Review in Hindi: चूहे बिल्ली के खेल में मजा तो आएगा लेकिन कहानी करेगी निराश
Daaku Maharaaj Movie Plus Points
नन्दमुरी बालाकृष्णा हमेशा ही अपनी उम्र के हिसाब से रोल चुनते हैं और यही फिल्म का प्लस पॉइंट भी है. क्योंकि फिल्म का कैरेक्टर पूरी तरह से नंद्मुरी के हिसाब से ही लिखा गया है. इनके अलावा एस थामन का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहतरीन है. एक्शन सीक्वेंस में BGM कमाल का है और कई जगह तो रोंगटे खड़े कर देता है.
फिल्म में प्रज्ञा जयसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ भी हैं. दोनों का स्क्रीन टाइम काफी कम है लेकिन अपने कम रोल में उन्होंने काफी प्रभावशाली भूमिकाएं निभाई हैं. साथ ही बाल कलाकार के रूप में वेद अग्रवाल भी परफेक्ट हैं. इसके अलावा फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी अच्छे हैं. फिल्म के फर्स्ट हाफ में एक्शन सीक्वेंस, कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन सब कुछ है जोकि ऑडियंस को जोड़े रखता है. साथ ही सेकंड हॉफ में छोटी बच्ची के साथ नंद्मुरी का भावनात्मक संबंध और दोनों के बीच इमोशनल एंगल दिखाया गया है जोकि आपको इमोशनल कर देगा.
Daaku Maharaaj Movie Negative Points
डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) फिल्म के माइंस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी अच्छी जरूर है लेकिन कहानी के बारे में आप पहले ही पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो कि इसका नेगेटिव पॉइंट भी है. नंद्मुरी की पिछली कई फिल्मों को देखते हुए अगर आप सोच रहे हैं कि फिल्म में उनके धाँसू डायलॉग्स देखने को मिलेंगे तो ऐसा नहीं है. डाकू महाराज में नंद्मुरी का रोल थोड़ा सीरियस टाइप का है. इसलिए बलैया के फैंस को इस बार थोड़े कम पंच और गिने चुने ताबड़तोड़ डायलॉग्स से ही संतोष करना पड़ेगा.
इसके अलावा फिल्म में बॉबी देओल निगेटिव भूमिका में हैं और बॉबी देओल की पिछली फिल्म एनिमल के बाद से सभी को ये उम्मीदें हैं कि बॉबी देओल का करैक्टर काफी खतरनाक होगा लेकिन डाकू महाराज के केस में ऐसा नहीं है. फिल्म में बॉबी देओल के करैक्टर को विकसित तरीके से नहीं लिखा गया है. वैसे भी अगर विलेन तगड़ा हो तो हीरो के साथ आमना-सामना देखने में ऑडियंस को और भी मजा आता है. मेकर्स इसमें चूक गए हैं. यही वजह है कि बॉबी देओल के फैंस भी काफी नाराज हैं.
इन सब के अलावा जैसा कि हमें बताया कि फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी एंटरटेनिंग है और कितनी जल्दी ख़त्म हो जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा लेकिन लेकिन सेकंड हाफ में क्लाइमैक्स आते-आते ऑडियंस बोर होने लगती है. कहानी को थोड़ा लंबा खींचा गया है जिसकी वजह से देखने वाले बोर होने लगते हैं.
View this post on Instagram
Fateh Movie Review in Hindi: एनिमल और जॉन विक की खिचड़ी है फतेह, पढ़ें रिव्यू
Daaku Maharaaj Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
कुल मिलकर डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) एक एंटरटेनिंग फिल्म है जिसमे आपको एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और इमोशनल तड़का भी देखने को मिलेगा. अगर फिल्म की कहानी और बॉबी देओल के करैक्टर पर और भी काम किया जाता तो फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल हो सकती थी. खैर, फिल्मी फ्राइडे की तरफ से डाकू महाराज को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) फिल्म आपने देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.