Natasha Dalal Pregnant: शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे Varun Dhawan, फोटो शेयर कर कहा- हम प्रेग्नेंट हैं

Natasha Dalal Pregnant: कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने पेरेंट्स बनने की खबर अपने फैंस को सुनाई थी. साथ ही एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी ऑडियंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. अब इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम शामिल हो गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बारे में जोकि अपनी शादी के करीब 3 साल बाद पापा बनने वाले हैं.

Natasha Dalal Pregnant & Varun Shares a Cute Post

सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज़

पेरेंट्स बनने की ख़ुशी वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपने सभी फैंस से एक गुजारिश भी की है. दरअसल वरुण धवन ने एक फोटो शेयर किया है जिसमे वो अपने घुटनों पर बैठे हैं और वाइफ नताशा दलाल के बेबी बंप को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है जिसमे उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है- “हम प्रेग्नेंट हैं…आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की कामना करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बधाई देते नजर आये सेलेबस

वरुण धवन के इस पोस्ट के बाद उन्हें बधाई देने की लाइन लग गई है. बॉलीवुड से कई सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं जिनमे से अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन, नेहा धूपिया, सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे कई सितारे अभी तक एक्टर को बधाई दे चुके हैं.

Top 10 Upcoming Bollywood Remake of South Indian Movies 2024-2025 Complete List

करीब 3 साल पहले 2021 में हुई थी शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. वैसे ये इन दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड में काफी फेमस है क्योंकि ये दोनों बचपन से ही एक दूसरे के जानते हैं और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि वरुण धवन ने नताशा को 4 बार प्रपोज किया था लेकिन नताशा ने हर बार उन्हें मना कर दिया. इसके बाद वरुण ने भी हार नहीं मानी और आखिरकार नताशा को उनके लिए हां करनी पड़ी.

Varun Dhawan Upcoming Movies

वहीँ दूसरी ओर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनके पास फिलहाल Baby John फिल्म है जिसे तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Atlee प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये फिल्म तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म थेरी की रीमेक होगी. ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. वैसे ये फिल्म 31 मई 2024 में रिलीज़ होगी.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment