Adbhut Movie Review in Hindi: बीते रविवार यानी की 15 सितंबर 2024 को हॉरर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म अद्भुत रिलीज हुई है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर ठीक-ठाक क्रेज देखने को मिल रहा था. अब जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है तो आईए जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म अद्भुत?
अद्भुत फिल्म की कहानी – Adbhut Movie Storyline in Hindi
इस फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है जो किसी करणवश शहर से दूर एक फार्म हाउस में जाकर शांति से टाइम बिताने की प्लानिंग करते हैं लेकिन उन्होंने जैसा सोचा था वहां पर ऐसा होता नहीं है. क्योंकि वहां पर जल्दी ही डरावनी और रहस्यमयी घटनाएं शुरू हो जाती हैं.
फिल्म में कई जगह ऐसी डरावनी सीन दिखाए गए हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. इसके अलावा फिल्म में एक ऐसा सस्पेंस भी दिखाया गया है जिसके बारे में जानकर ऑडियंस हैरान रह सकती है. क्योंकि वहां हो रही घटनाओं का कनेक्शन उस कपल के पास्ट से जुड़ा होता है. इसके बाद उन्हें पता चलता है कि वह डरावनी शक्तियों से नहीं बल्कि अपने ही फास्ट से जूझ रहे हैं.
इसी दौरान फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी यानी की डिटेक्टिव गजराज अवस्थी की एंट्री होती है. अब वह कपल डिटेक्टिव के साथ मिलकर अपने पुराने पेस्ट और वर्तमान की घटनाओं से कैसे निपटते हैं या फिर इसके पीछे की असली वजह कोई और है? यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डिटेक्टिव गजराज अवस्थी का रोल प्ले किया है और अपने रोल में वह परफेक्ट नजर आए हैं. किसी भी सीन में वह ऐसे नहीं लगे हैं कि जो कमजोर दिखाई दे. सभी में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. वैसे भी नवाजुद्दीन एक मंझे हुए कलाकार हैं जिन्हें फिल्म की जान कहा जा सकता है.
वहीँ बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें डायना पेंटी हैं जिहोने अंजलि मल्होत्रा वाला किरदार निभाया है. बाकी फिल्म में श्रेया धनवंतरी, दर्शन जरीवाला, रोहन मेहरा और विक्रम गोखले भी नजर आए हैं. सभी ने अपने-अपने किरदार में काफी अच्छा काम किया है.
Adbhut Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फिल्म की लेंथ करीब 1 घंटा 50 मिनट है. इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि फिल्म आपको बोर करेगी. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या आप ये 2 घंटे भी फिल्म के साथ बिता पायेंगे या नहीं? खैर फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो वो है सिर्फ और सिर्फ नवाजुद्दीन. इसके अलावा फिल्म की कहानी एकदम पुराने जमाने की है. देखकर आपको एहसास हो जायेगा कि आप ये सब पहले भी कई बार देख चुके हैं.
इसके अलावा हॉरर फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म की जान होता है लेकिन अद्भुत में ये आपको देखने को ही नहीं मिलेगी. इसका BGM काफी लाइट है जो फिल्म को और रोचक बनाने में विफल रहा है. हालांकि फिल्म का क्लाइमैक्स काफी ठीक ठाक है जिसे देखकर आपको थोड़ा अच्छा महसूस हो सकता है. बाकी फिल्म में नया कुछ भी नहीं है.
अगर आप कुछ नयापन देखने की कोशिश करेंगे तो फिल्म में नहीं मिलेगा. लेकिन अगर आपको डरावनी फिल्में पसंद हैं तो आपके लिए ये फिल्म एक बार देखने लायक जरूर है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से अद्भुत को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने नवाजुद्दीन की फिल्म अद्भुत देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.