Watch Tiku Weds Sheru Trailer & Give Your Opinion
Tiku Weds Sheru Trailer: दोस्तों, बॉलीवुड के गलियारों से एक और ट्रेलर निकल कर आज रिलीज़ हो चुका है. फिल्म का नाम है Tiku Weds Sheru जिसमे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इनके साथ नई नवेली एक्ट्रेस अवनीत कौर नजर आ रही हैं. ट्रेलर रिलीज़ के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से रिस्पोंस आना शुरू हो गया है. आइये डिटेल में बात करते हैं.
ट्रेलर को मिला मिला जुला रिस्पोंस
Tiku Weds Sheru Trailer रिलीज़ के बाद इसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. जहाँ कुछ लोगों को नवाजुद्दीन की एक्टिंग पसंद आ रही है वहीँ कुछ लोगों को नवाजुद्दीन के साथ अवनीत की जोड़ी पसंद नहीं आ रही है. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ये भी कहा है कि अवनीत को एक्ट्रेस बनाने के चक्कर में नवाजुद्दीन के करियर पर बुरा असर पड़ सकता है. जबकि कुछ लोगों ने ट्रेलर की काफी तारीफ की है.
इन सब के अलावा आपको ये भी बता दें, कि नवाजुद्दीन और अवनीत की उम्र में करीब 28 सालों का अंतर है. जहाँ नवाजुद्दीन 49 साल के है वहीँ अवनीत की उम्र महज 21 साल है. यह भी एक वजह है कि नवाजुद्दीन के सामने अवनीत छोटी बच्ची नजर आ रही हैं. इसी वजह से भी नवाजुद्दीन को कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं. वैसे बात भी सही है फिल्मों में जोड़ी अच्छी दिखेगी तभी लोग देखने जायेंगे और ये बात प्रोड्यूसर को भी सोचनी चाहिए.
कंगना रनौत बनी प्रोड्यूसर
आप लोगों के काफी टाइम पहले न्यूज़ सुनी होगी कि कंगना रनौत प्रोड्यूसर बन गई हैं और उन्होंने कुछ टाइम पर अपने स्टूडियो की शुरुआत भी की थी. Tiku Weds Sheru की प्रोड्यूसर कंगना रनौत ही हैं. जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अब प्रोडक्शन फील्ड में भी कदम रख दिया है. इनके अलावा फिल्म को Sai Kabir ने डायरेक्ट किया है.
नवाजुद्दीन की परफॉरमेंस को लेकर तो कुछ भी कहना गलत है लेकिन अवनीत कौर को फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनाकर कंगना ने कहीं गलती ना कर दी हो. क्योंकि फिल्म के लिए दोनों की जोड़ी दूर-दूर मेल नहीं खाती है और इसी के लिए फिल्म को कुछ लोग नेगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Tiku Weds Sheru Storyline
फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी कहानी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. नवाज ने फिल्म में एक जूनियर आर्टिस्ट का रोल प्ले किया है जो फिल्मों में स्ट्रगल कर रहा है. इसके अलावा दूसरी तरफ अवनीत कौर है जो मुंबई जाकर एक्ट्रेस बनना चाहती है. उसके लिए यही मौका है कि वो शादी कर ले और मुंबई चली जाए.
बस फिर क्या टीकू और शेरू की शादी हो जाती है लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आता है. दरअसल टीकू मुंबई पहुंचकर शेरू के घर से भाग जाती है. वो ऐसा क्यों करती है और दोनों के बीच आगे चलकर क्या होता है? इसके लिए हमें फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा.
अगर आपने अभी तक Tiku Weds Sheru फिल्म का Trailer नहीं देखा तो यहाँ भी देख सकते हैं.
Watch Tiku Weds Sheru Trailer
Tiku Weds Sheru Release Date
वैसे तो ये फिल्म काफी टाइम पहले ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन फिल्म की रिलीज़ में देरी हो रही थी. फाइनली फिल्म की रिलीज़ डेट फाइनल हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफ़ॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म की रिलीज़ डेट 23 जून फाइनल की गई है. वैसे भी थियेटर से ज्यादा कई बार मेकर्स अपनी फिल्मों को OTT पर रिलीज़ करते हैं ताकि कोई नुक्सान की गुंजाईश ना रहे. हाल ही में शाहिद कपूर स्टारिंग Bloody Daddy भी Jio Cinema पर रिलीज़ की गई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
Nawazuddin Siddiqui Upcoming Movies
खैर, ये तो रही Tiku Weds Sheru की बात, अगर नवाजुद्दीन और अवनीत कौर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो नवाजुद्दीन के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इस फिल्म के अलावा नवाजुद्दीन Adbhut, Haddi, Noorani Chehra, Bole Chudiyan और Sangeen में भी नजर आएंगे. इनमे कई फिल्में कम्पलीट हो चुकी हैं जबकि कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है. ये सभी फिल्में 2023-24 के बीच रिलीज़ की जाएँगी.
Avneet Kaur Upcoming Movies
अवनीत के पास फिल्म Luv Ki Arrange Marriage भी पाइपलाइन में है. इस फिल्म की शूटिंग भी कम्पलीट हो चुकी है और ये फिल्म भी इसी साल रिलीज़ हो सकती है. इसके अलावा अवनीत बीच-बीच में म्यूजिक एल्बम भी करती रहती हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Tiku Weds Sheru Trailer देख लिया है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.