Bloody Daddy Movie Review In Hindi: देसी जॉन विक बने शाहिद कपूर, जबरदस्त एंटरटेनिंग है फिल्म ब्लडी डैडी, जियो सिनेमा पर 9 जून से शुरू

Shahid Kapoor Starring Bloody Daddy Movie Review in Hindi

Bloody Daddy Movie Review In Hindi: इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ब्लडी डैडी आज से Jio Cinema पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज़ हुआ है तभी से ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. फाइनली अब फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला है.

Bloody Daddy Movie Star Cast

ब्लडी डैडी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में Shahid Kapoor लीड रोल में हैं जबकि इनके अलावा फिल्म में Sanjay Kapoor, Diana Penty, Ronit Roy और Rajeev Khandelwal जैसे कई सितारे भी नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म का निर्देशन Ali Abbas Zafar ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड में Mere Brother Ki Dulhan, Gunday, Sultan, Tiger Zinda Hai और Bharat भी बना चुके हैं.

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस की बात करें तो एक्टिंग के मामले में शाहिद पर ऊँगली उठाना तो बिलकुल ही गलत होगा. क्योंकि फिल्म के हर सीन में वो परफेक्ट नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म में रोनित रॉय ने जबरदस्त कमाया है. फिल्म में इन्हें विलेन के रोल में देखा गया है और वैसे भी ये मंझे हुए कलाकार हैं जो इससे पहले भी अपनी कई बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. फिल्म में संजय कपूर वाला रोल काफी कम है हालांकि उसमे भी उन्होंने काफी अच्छी छाप छोड़ी है.

दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, कि इससे पहले शाहिद कपूर ने फिल्म Farzi से अपना OTT डेब्यू किया था. ये सीरीज ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बड़ी हिट रही थी. अब शाहिद फिर से OTT के जरिये अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.

Bloody Daddy Movie Storyline

ब्लडी डैडी फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ी रौशनी डालें तो नारकोटिक्स ऑफिसर सुमैर यानि कि शाहिद कपूर का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और वो अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहता है. इसी दौरान वो अपने एक दोस्त के साथ एक ड्रग्स से भरा बैग लूटता है. इसी के चलते सिकंदर यानि कि रोनित रॉय उसके बेटे को किडनैप कर लेता है. सिकंदर उसके बेटे के बदले ड्रग्स वापिस करने की मांग करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

सुमेर वो ड्रग्स का बैग वापिस करने वाला होता ही तभी कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है. क्योंकि उसका ड्रग्स वाला बैग बदल चुका होता है. आखिर ये सब कैसे हुआ और सुमेर इन सब के कैसे बाहर आता है. आखिर में क्या वो अपने बेटे को बचा पाता है या नहीं? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.

इस फ्रेंच फिल्म की अहनी से इंस्पायर्ड है ब्लडी डैडी

जैसा कि हम अपने पिछले कई आर्टिकल में भी बता चुके हैं कि ब्लडी डैडी फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाईट की कहानी से इंस्पायर्ड होकर बनाई गई है. इसके इस टॉपिक पर तमिल फिल्म थूंगा वनम भी बन चुकी है. इन सब के बावजूद ब्लडी डैडी ऑडियंस ओ बिलकुल भी निराश नहीं करती. वैसे भी ज्यादातर हिंदी ऑडियंस ने थूंगा वनम या फिर स्लीपलेस नाईट नहीं देखी होगी. इसलिए उनके लिए तो ये बिलकुल नया कांसेप्ट ही है.

Bloody Daddy क्यों देखें?

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है जोकि फिल्म देखते हुए दिखाई भी देती है. फिल्म का हर सीन काफी अच्छी तरह लिखा गया है इसकी वजह से कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होती. फिल्म काफी तेजी से आगे बढ़ती है और कब ख़त्म हो जाती है ये पता भी नहीं चलता. फिल्म में ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी सभी भरपूर मात्रा में है. वैसे भी आज के यूथ को और चाहिए भी क्या?

Bloody Daddy क्यों न देखें?

अब सवाल ये उठता है कि जब फिल्म इतनी परफेक्ट है तो आखिर इसे क्यों ना देखा जाए? तो इसका जवाब ये है कि फिल्म की कहानी काफी सिंपल सी है, जिसकी काफी जानकारी हमें फिल्म के ट्रेलर से ही मिल गई थी. इसलिए जो होने वाला है वो ज्यादातर ऑडियंस को पता होता है. इसके अलावा फिल्म में कई जगह गाली-गलोच भी दिखाई गई है. इसलिए जिन लोगों को ये पसंद नहीं है उन्हें ये फिल्म जरूर निराश करेगी.

Filmi FryDay की तरफ से Bloody Daddy को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Bloody Daddy देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Bloody Daddy Movie Review in Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment