The Electric State Movie Review in Hindi: ‘एवेंजर्स’ जैसी कई बड़ी फिल्में बनाने वाले हॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जो और एंथोनी रुसो ने मिलकर एक साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म बनाई है जिसका नाम है ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ (The Electric State). फिल्म बीते शुक्रवार यानी की 14 मार्च 2025 को रिलीज हो गई है. वैसे फिल्म देखने के लिए आपको थिएटर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है. तो चलिए देखते हैं आखिर कैसी है हॉलीवुड फिल्म ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’?
Netflix’s The Electric State Movie Plot in Hindi
‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो यह फिल्म साल 2018 में आए Simon Stålenhag के नोवेल ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ की कहानी पर ही आधारित है.
बात साल 1994 की है जब अमेरिका में मिशेल यानी कि Millie Bobby Brown एक कर दुर्घटना में अपने परिवार को खो देती है. लेकिन एक रात उसे अजीब सा रोबोट मिलता है जोकि कार्टून जैसा देखा है. मिशेल को वह रोबोट अपने भाई की याद दिलाता है. क्योंकि मिशेल और उसका भाई बचपन में ऐसा ही कार्टून देखा करते थे. हालांकि मशीनों पर उस समय प्रतिबंध लगा हुआ था लेकिन फिर भी वह रोबोट एक तरकीब निकाल कर मिशेल को बताता है कि उसका भाई अभी भी जिंदा है.
View this post on Instagram
अब मिशेल और वह रोबोट एक यात्रा पर निकलते हैं और इस जर्नी में उन्हें कई और रोबोट भी मिलते हैं. साथ में एक एक्स-सोल्जर कीट्स यानी की Chris Pratt भी मिलता है जोकि एक स्मगलर है और सामान इधर-उधर करने का काम करता है.
अब क्या मिशेल अपने इस मिशन में कामयाब हो पाती है? क्या उसका भाई सच में जिंदा है और उसे मिलता है या नहीं? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें : Stranger Things Season 5 से Squid Game 3 तक Netflix पर धमाल मचाने आ रहा हैं ये शोज, जानिए कब होंगे स्ट्रीम?
Netflix’s The Electric State Movie Review in Hindi
The Electric State Positive Points
डाइलेक्ट्रिक स्टेट फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म की लेंथ करीब 2 घंटे 8 मिनट की है और अगर इसकी हिंदी डब वजन की बात करें तो फिल्म को हिंदी में काफी अच्छे से डब किया गया है. हालांकि फिल्म को काफी जगह से नेगेटिव रीव्युज मिले हैं लेकिन फिल्म का CGI और VFX काफी दमदार है. और इसके लिए इस फिल्म को पूरे नंबर मिलने चाहिए. इन सबके अलावा स्टार कास्ट ने भी बेहतर काम किया है. इनमें मिली बोबी ब्राउन और क्रिस प्रेट अपने-अपने किरदारों में बेहतर नजर आए हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Bobby Deol Upcoming Movies: अभी और लंबी पारी खेलेंगे बॉबी देओल, पाइपलाइन में हैं ये बड़ी फिल्में
The Electric State Negative Points
फिल्म का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट यह भी है कि यह फिल्म एक नॉवेल पर बेस्ड है और ज्यादातर लोगों को इसकी कहानी के बारे में पहले से ही अंदाजा होगा और वैसे भी जिन लोगों को ने यह नोबेल नहीं पढ़ा है, वह फिल्म देखने से पहले उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
अवेंजर्स जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाने वाले रुसो ब्रदर्स से ऑडियंस को काफी उम्मीदें थे लेकिन आपको जानकर निराशा होगी कि ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ के लिए रूसो ब्रदर्स ने उतनी मेहनत नहीं की है जितना कि उन्हें इसके लिए करनी चाहिए थी. बल्कि फिल्म पर 320 मिलियन डॉलर का तगड़ा खर्चा भी कर दिया है. इतने बड़े बजट की फिल्म में अगर कहानी और डायरेक्शन पर ध्यान ना दिया जाए तो सीधी सी बात है मेकर्स को भारी नुकसान ही होना है.
इसके अलावा फिल्म में कोई भी सस्पेंस और थ्रिल बचा कर नहीं रखा गया है. पहले आधे घंटे के अंदर ही आपको पूरी फिल्म के बारे में अंदाजा लग जायेगा. हो ना हो मेकर्स को पता था कि यह फिल्म थिएटरों में नहीं चल पाएगी और यही वजह है इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया गया.
वैसे फिलहाल आपके पास देखने के लिए कुछ नहीं है और आप 3D एनीमेशन या एडवेंचर वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आप इसे एक बार जरूर देख सकते हैं. लेकिन हां फिल्म में आपको थोड़ा बहुत एक्शन जरूर देखने को मिलेगा लेकिन कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के नाम पर यह फिल्म आपको निराश कर सकती है.
फिल्मी फ्राइडे (Filmi FryDay) की तरफ से ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ को मिलते हैं 2/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने रूसो ब्रदर्स की हॉलीवुड एडवेंचर द इलेक्ट्रिक स्टेट (The Electric State) देख ली है तो बताइये ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.