We Have a Ghost Movie Review in Hindi: जानिए कैसी है David Harbour की 127 मिनट की ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म?

We Have a Ghost Movie Review in Hindi: Say hello to Ernest the friendly ghost

We Have a Ghost Movie Review in Hindi: दोस्तों, हाल ही में 24 February 2023 से Netflix पर Hollywood की Supernatural Horror Comedy फिल्म We Have a Ghost रिलीज़ हुई है. दोस्तों, जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हिया है तभी से इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था लेकिन फिल्म रिलीज़ के बाद ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है. आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में कि कैसी है ये फिल्म और पब्लिक की क्या है राय?

We Have a Ghost Movie Star Cast:

David Harbour as Ernest
Jahi Winston as Kevin Presley
Tig Notaro as Dr. Leslie Monroe
Erica Ash as Melanie Presley
Jennifer Coolidge as Judy Romano
Anthony Mackie as Frank Presley
Faith Ford as Barbara Mangold
Niles Fitch as Fulton Presley

राइटर-डायरेक्टर Christopher Landon के द्वारा बनाई गई We Have a Ghost वैसे तो कोई नया कंटेंट लेकर नहीं आई है लेकिन फिल्म में कुछ चीजें ऐसी हैं जो हमें पहली बार देखने को मिलती हैं. हॉरर-कॉमेडी एक ऐसा टॉपिक है जो पिछले कई सालों से ऑडियंस के बीच पॉपुलर रहा है. इतना ही नहीं इससे पहले बॉलीवुड में भी इसी तरह की कई फिल्में बनी हैं जो ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं. इतना ही नहीं ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही हैं. इनमे भूल भुलैया, स्त्री और भेड़िया जैसी कई फिल्में शामिल हैं जो ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं.

We Have a Ghost Movie Story in Hindi

अगर We Have A Ghost फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो केविन एक परिवार है जो अपने नए घर में अर्नेस्ट नाम के एक भूत के बारे में जानकर एक यूट्यूब चैनल बनाता है और इसी वजह से तो रातों-रात सोशल मीडिया सनसनी बन जाता है. लेकिन धीरे-धीरे जब केविन और उसके परिवार को अर्नेस्ट के बारे में पता चलता है तो वो हैरान रह जाते हैं. क्योंकि धीरे-धीरे उस घोस्ट के बारे में कई ऐसे राज सामने आते हैं कि इनके बारे में जानकर ऑडियंस भी हैरान रह जाती है.

इतना ही नहीं इन सब में उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो अचानक से CIA के निशाने पर आ जाते हैं. आखिर अर्नेस्ट का ऐसा कौन सा रहस्य है जिसकी वजह से केविन और उसके परिवार वाले सीआईए के चक्कर में फंस जाते हैं, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. उसके बाद ही इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल पायेगी.

netflix We Have a Ghost Movie Review in Hindi David Harbour
Image Source: imdb

अब क्योंकि ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म है तो फिल्म में हॉरर कम कॉमेडी जायदा दिखाई गई है. जाहिर सी बात है जिन्होंने ट्रेलर देखा है उन्हें पता होगा कि फिल्म में दिखाया गया अर्नेस्ट घोस्ट डरावना तो बिलकुल नहीं है. उसके पास एक संयोजन है, वह द बिग लेबोव्स्की से वाल्टर सोबचाक की तरह कपड़े पहनता है, और थोड़ा निराश होता है जब केविन उसे बताता है कि उसका निजी जीवन ‘1000 गुना डरावना’ है जितना वह कभी सोच भी नहीं सकता.

देखें या नहीं देखें?

वैसे तो हॉलीवुड फिल्में ज्यादा लंबी नहीं होती हैं लेकिन ये फिल्म की लम्बाई लगभग 127 मिनट रखी गई है जोकि वर्तमान के हिसाब से काफी अधिक है. हालांकि ऐसी फिल्में छोटे बच्चे काफी पसंद करते है, इसलिए लंबी फिल्म का उन पर शायद कोई असर देखने को ना मिले. लेकिन एडल्ट लोग इस फिल्म को पूरा देखें ऐसा थोडा मुश्किल जरूर है और इसके बारे में मेकर्स को जरूर सोचना चाहिए. क्योंकि फिलहाल किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वो घंटों एक ही फिल्म के लिए बिता दे.

अगर आपके पास समय है और फिलहाल आपके पास देखने के लिए कुछ और नहीं है तो आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं. बीच में कई जगह ये फिल्म बोर जरूर करती हैं लेकिन धीरे-धीरे फिल्म में इंटरेस्ट आने लगता है. फिल्म का क्लाइमेक्स अच्छा जो आपको पसंद आ सकता है.

Star Cast की परफॉरमेंस

David Harbour के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इससे पहले ये अपनी कई भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं. इस फिल्म में भी इन्होने अर्नेस्ट घोस्ट बनकर ऑडियंस के बीच कुछ खास और नया करने की कोशिश की है जिसमे वो काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.

इनके अलावा फिल्म में Anthony Mackie भी नजर आये हैं जिन्हें हम Marvel की फिल्मों में भी देख चुके हैं. एक्टिंग में मामले में Anthony Mackie कमाल हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने हमेशा की तरह उम्दा काम किया है. फिल्म देखकर आपको ये पता भी चल जायेगा.

We Have a Ghost Movie Review in Hindi

Netflix की हॉरर-कॉमेडी फिल्म We Have a Ghost को लेकर अगर बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले हैं. कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है तो कुछ लोगों ने नेगेटिव रिव्यू भी दिए हैं. इन सब के अलावा अब ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को लेकर रिव्यू आने लगे हैं.

क्रिटिक्स की तरह ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. अब देखना ये है कि इस वीकेंड में फिल्म ऑडियंस पर अपनी कितनी छाप छोड़ पाती है? हालांकि इस वीकेंड कोई और बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है इसलिए इस फिल्म को थोडा फायदा जरूर मिल सकता है. खैर, ये तो पहले वीकेंड के बाद ही पता चल पायेगा.

Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

दोस्तों, अगर आपने We Have a Ghost Movie देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? फिल्म में किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको We Have a Ghost Movie Review in Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment