अनसंग हीरोज की अनसुनी दास्तां: One Nation First Look Poster जारी, 6 नेशनल अवॉर्ड विनर आये एक साथ

One Nation First Look Poster: दोस्तों, काफी टाइम पहले “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनाउंसमेंट की थी कि वो और बाकी पांच नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मिलकर एक सीरीज बना रहे हैं. इस सीरीज का टाइटल एक राष्ट्र यानि कि One Nation है. अब इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है जिसकी वजह से इसकी चर्चा फिर से शुरू हो गई है.

बताया जा रहा है इस सीरीज में आरएसएस संघ और उन भारतीय नागरिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने भारत को एकजुट होने और इसकी स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हालांकि सीरीज की स्टार कास्ट को लेकर अभी घोषणा होनी बाकी है लेकिन इतना जरूर है कि सीरीज पर 6 नेशनल अवॉर्ड विनर साथ में मिलकर काम कर रहे हैं. इसलिए ये प्रोजेक्ट काफी रोचक लग रहा है. आइये इन सभी निर्देशकों के बारे में बात करते हैं.

Vivek Agnihotri

वैसे तो विवेक अग्निहोत्री ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत क्राइम थ्रिलर चॉकलेट से की थी हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हुई लेकिन बॉलीवुड के लिए इनके द्वार हमेशा के लिए खुल गए. इसके काफी टाइम बाद इनकी फिल्म द ताशकंद फाइल्स रिलीज़ हुई जिसने इंडिया में काफी नाम कमाया. इस फिल्म के लिए इन्हें उन्हें सर्वश्रेष्ठ पटकथा – संवाद के लिए National Award भी दिया गया था.

इसके बाद इन्होने द कश्मीर फाइल्स भी बनाई और ये इनके करियर की सबसे कामयाब और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी. अब ये एक राष्ट्र को डायरेक्ट करेंगे. देखना होगा कि इस सीरीज में इनका कितना जादू चलता है.

One Nation First Look Poster Out Now

One Nation First Look Poster out now

Priyadarshan

One Nation सीरीज के अगले डायरेक्शन हैं प्रियदर्शन जोकि हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम फिल्में भी बना चुके हैं. अपने करियर में कई बड़ी फिल्में बनाने वाले प्रियदर्शन को Kanchivaram के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा ये बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ज्यादा मशहूर हैं. इन फिल्मों में रामजी राव स्पीकिंग, हेरा फेरी और हंगामा जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

Dr Chandra Prakash Dwivedi

1991 का टेलीविजन महाकाव्य ‘चाणक्य’ प्रसारित होता था जिसमे इन्होने राजनीतिक रणनीतिकार ‘चाणक्य’ का रोल प्ले किया था साथ ही इसे डायरेक्ट भी इन्होने खुद ही किया था. इसके अलावा ये मोहल्ला अस्सी, पिंजर और सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. इसमें पिंजर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

John Methew Mathan

लिस्ट में अगला नाम है जॉन मैथ्यू मैथन का जो कि एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं. वैसे इन्हें आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह के साथ बनाई गई फिल्म सरफरोश के लिए ज्यादा जाना जाता है. हालांकि इन्होने आक्रोश, शिखर और गांधी जैसी फिल्में भी बनाई हैं. बल्कि सरफ़रोश के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.

Sanjay Puran Singh Chauhan

भारतीय निर्देशक और कहानी लेखक संजय पूरन सिंह चौहान का सबसे प्रसिद्ध काम समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म लाहौर है. 2009 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इन्हें निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार दिया गया था. इसके अलावा फिल्म 72 Hoorain के लिए उन्हें 2021 में Best Direction का National Award भी मिला.

Manju Borah

लिस्ट में छठे डायरेक्टर हैं Manju Borah जोकि आसाम बेस्ड शार्ट स्टोरी राइटर और फिल्म डायरेक्टर हैं. इन्होने अपने करियर में कई नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि सीरीज एक राष्ट्र काफी मजबूत हाथों में हैं. अब देखना है कि य सीरीज कितना कमाल कर पाती है.

Special Request

दोस्तों, One Nation First Look Poster को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे? साथ डायरेक्टर्स की इस लिस्ट में से आपका फेवरेट डायरेक्टर कौन है? कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment