Oscars 2023 Live Update: RRR के गाने Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर, Best Film का अवॉर्ड Everything Everywhere के नाम

Oscars 2023 Live Update: Here’s where you can see every 2023 Oscar-winning award

Oscars 2023 Live Update: जैसा कि आप सभी हैं कि SS Rajamouli की फिल्म ‘RRR‘ विदेशों में कई बार इंडिया का नाम रोशन कर चुकी है. अब फिल्म के गाने ‘Naatu Naatu’ ने फिर से देश को प्राउड फील करवाया है. जी हाँ, इस गाने ने Oscar अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर पोस्ट कर रहे हैं और राजामौली और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं.

चलिए कुछ मुख्य अवॉर्ड्स के बारे में बात करते हैं जिनका जिक्र हमें इस आर्टिकल में जरूर करना चाहिए. आइये देखते हैं ऑस्कर के लिए किन सितारों या फिर फिल्मों ने बाजी मारी?

Best Picture का अवॉर्ड

बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टॉप गन: मैवरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ. यहां बाजी एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के हाथ लगी.

Best Original Song का अवॉर्ड

ऑस्कर की इस कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को जगह मिली थी. इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था. इस कैटिगरी में नाटू-नाटू ने बाजी मारी.

Original Score का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, बेबीलोन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस और द फैबलमैन्स को जगह मिली थी. इनमें ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने अवॉर्ड जीता.

Original Screenplay का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, टार, द फैबलमैन्स और ट्राएंगल ऑफ सेडनेस को जगह मिली थी. इनमें एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने बाजी मारी.

Sound का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, टॉप गन: मैवरिक और द बैटमैन के बीच मुकाबला था. इनमें टॉप गन: मैवरिक ने बाजी मारी.

Adapted Screenplay का अवॉर्ड

इस श्रेणी में टॉप गन: मैवरिक, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, ग्लास ओनियन: द नाइव्स आउट मिस्ट्री, लिविंग और वूमेन टॉकिंग को नॉमिनेट किया गया था. यह अवॉर्ड वूमेन टॉकिंग ने जीता.

Production Design का अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, बेबीलोन, एल्विस, द फैबलमैन्स और ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को जगह मिली थी. इनमें ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने बाजी मारी.

Animated Short Film का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स के अलावा माई ईयर ऑफ डिक्स, द फ्लाइंग सेलर, आइस मर्चेंट्स और एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई थिंक आई बिलीव इट को जगह मिली थी. द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने यह अवॉर्ड जीता.

Makeup and Hairstyle का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, एल्विस और द व्हेल के बीच मुकाबला था. यह बाजी द व्हेल की टीम के हाथ लगी.

Cinematography का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, एम्पायर ऑफ लाइट, टार और बारदो, फाल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स के बीच कांटे की टक्कर थी. इस कैटिगरी का अवॉर्ड ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने जीता.

Best Short Documentary का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स, हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच टक्कर थी. इसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने बाजी मारी.

Oscars 2023 Live Update Here's where you can see every 2023 Oscar-winning award the elephant whisperers
Image Source: imdb

Best Animated Short Film फिल्म

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी का ऑस्कर द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने जीता.

95वें अकैडमी अवॉर्ड समारोह में भारत के खाते में पहली सफलता दर्ज होने के बाद उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब सबकी नजर आरआरआर के नाटू नाटू गाने पर हैं.

Best Costume Design का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के लिए श्रीले कुराता, बेबीलोन के लिए मैरी जोफर्स, एल्विस के लिए कैथरीन मार्टिन और मिसेज हैरिस गोज टू पेरिस के लिए जेनी बेवन के बीच मुकाबला था. यह अवॉर्ड ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर को मिला.

International Feature Film का अवॉर्ड

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना 1985, क्लोज, ईओ और द क्वाइट गर्ल के बीच कांटे की टक्कर थी. यहां बाजी ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के हाथ लगी.

दोस्तों, ये हमारे लिए बड़े गर्व की बात की है RRR के गाने Naatu Naatu ने हमें Oscar दिलाया है. RRR को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? साथ ही Oscars 2023 Live Update की इस लिस्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment