Adipurush Movie Review in Hindi: फिल्म देखने से पहले ये 5 बातें जरूर जानें
Adipurush Movie Review in Hindi: दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कई बार डिले होने के बाद फाइनली आदिपुरुष 16 June को थियेटरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे मेन रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है जो इससे पहले अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ तन्हाजी भी बना चुके हैं.
आदिपुरुष को मैक्सिमम क्रिटिक्स लो तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले हैं लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. वैसे नेगेटिव पॉइंट के साथ-साथ फिल्म के कुछ पॉजिटिव पॉइंट भी हैं. लेकिन ओवरऑल देखा जाये तो जिस तरह फिल्म का बजट काफी हाई उस हिसाब से फिल्म उतनी अच्छी नहीं बन पाई है. आज की इस पोस्ट में हम आदिपुरुष के टॉप 5 पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे जिनसे साबित होता है कि ये फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं?
You can watch video also about Adipurush Movie Review in Hindi
1. Adipurush Movie Story
पहला पॉइंट है फिल्म की स्टोरीलाइन का. सभी जानते हैं कि आदिपुरुष फिल्म की स्टोरी पूरी तरह महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है. इसलिए फिल्म के दौरान ज्यादातर सभी को पता होता है कि आगे क्या होने वाला है. वैसे रामायण काफी लंबी है और इसे महज 3 घंटे में दिखाना एक बहुत बड़ा टास्क है जो आदिपुरुष के मेकर्स ने बखूबी निभाया है. क्योंकि फिल्म में वो ही जरूरी सीन डाले गए हैं जिन्हें देखकर ऑडियंस को पूरी रामायण की कहानी का अंदाजा हो जाता है.
हालांकि फिल्म की स्टार्टिंग में एक सीन ऐसा दिखाया है जिसे ना भी दिखाते तो अच्छा होता. क्योंकि उस सीन का CGI और VFX भी बिलकुल ख़राब है. दोस्तों, ये वही सीन है जो हमें फिल्म के टीज़र में भी दिखाया गया था. इसके अलावा फिल्म में गाने भी रखे गए हैं जो हो सकता है कुछ लोगों को पसंद ना आयें.
2. Adipurush Movie Star Cast
दूसरे पॉइंट में बात करेंगे फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में. आप में से काफी लोग इस बात से सहमत होंगे कि आदिपुरुष फिल्म की कास्टिंग अच्छी तरह नहीं हो पाई है. एक्टिंग के मामले में प्रभास भले ही अव्वल हैं लेकिन श्री राम के रोल में वो परफेक्ट नहीं लगे हैं. मैक्सिमम फिल्मों और टीवी शोज में भगवान श्री राम का स्वाभाव बिलकुल ही सादगी भरा दिखाया गया है लेकिन प्रभास बिलकुल भी वैसे नजर नहीं आते.
बाहुबली जैसे रोल के लिए प्रभास परफेक्ट जरूर थे लेकिन श्री राम वाले रोल जे लिए काफी लोगों ने प्रभास को रिजेक्ट किया है. यहाँ तक कि काफी लोगों का ये भी मानना है, इनफैक्ट मेरा भी यही मानना है कि प्रभास की जगह राम चरण या फिर ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहिए था. अगर इन दोनों में से कोई एक श्री राम का रोल निभाता तो शायद बात कुछ और ही होती.
इसके अलावा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे और भी हैं जो ऑन-स्क्रीन श्री राम का किरदार निभा चुके हैं. इस पर हम आलरेडी एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.
प्रभास के आलावा कृति सेनन माता जानकी के रोल के लिए काफी हद तक सही हैं. लेकिन लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह फिट नहीं हुए हैं. जैसा कि हम सभी ने अब से पहले देखा है कि लक्ष्मण का किरदार कई जगह काफी अग्रेसिव होता है लेकिन सनी सिंह उसमे पूरी तरह फेल रहे हैं.
इन सब के अलावा हनुमान जी का किरदार निभाया है देवदत्त नागे ने जो काफी हद तक हनुमान जी के करैक्टर में फिट दिखाई दिए हैं. हालांकि कई जगह इनके डायलॉग्स ने ऑडियंस को हैरान जरूर किया है लेकिन ओवरऑल इनका लुक काफी जबरदस्त लगा है.
3. Adipurush Movie Music & Background Score
फिल्म का तीसरा और इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है फिल्म का म्यूजिक और इसका BGM. दरअसल इसे फिल्म का प्लस पॉइंट भी कह सकते हैं. क्योंकि जहाँ-जहाँ फिल्म का BGM आता है देखने वालों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. क्योंकि फिल्म के म्यूजिक के साथ-साथ इसका बैकग्राउंड स्कोर बेहद ही दमदार है और सुनने में काफी अच्छा लगता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इस फिल्म का म्यूजिक Ajay-Atul ने मिलकर दिया है और दोनों ने मिलकर फिल्म के लिए काफी मेहनत की है.
4. Adipurush Movie CGI and VFX
चौथा पॉइंट है फिल्म का CGI और VFX. काफी टाइम पहले 2 October 2022 में जब इस फिल्म का टीज़र लांच किया गया था जो इसके ख़राब VFX के चलते लोगों ने इसे पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया था. सोशल मीडिया पर कई दिनों तक मेकर्स को ट्रोल भी किया गया. इन सब के चलते मेकर्स को फिल्म पर दोबारा काम करना पड़ा और इसी वजह से फिल्म डिले हुई और फिल्म का बजट भी 500 करोड़ रूपये से ऊपर पहुँच गया.
करीब 7 महीने बाद यानि कि 9 मई 2023 में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लांच किया. हालांकि ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और लोगों का लगा कि फिल्म पर दोबारा काम किया गया है तो अब सब कुछ अच्छा होगा. लेकिन नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ. जैसा टीज़र में दिखाया गया था फिल्म में काफी सारे सीन्स बिलकुल वैसे ही रखे गए हैं. हालांकि कई जगह इम्प्रूवमेंट देखने को जरूर मिली लेकिन फिल्म के सीन्स कई जगह बिलकुल वाहियात लगते हैं.
खासकर फिल्म में युद्ध के दौरान लिए गए सीन्स एकदम ख़राब हैं. बेशक मेकर्स ने युद्ध के सीन्स को हॉलीवुड टच देने की कोशिश की है लेकिन इसके चक्कर में वो बॉलीवुड टच देना ही भूल गए हैं. इसके अलावा लंका पर चढ़ाई के सीन्स भी सही से दिखाई तक नहीं देते. क्योंकि कुछ सीन्स को इन्होने दिन के उजाले की जगह अँधेरे में सेट किये हैं ताकि VFX को लेकर किसी शिकायत की गुंजाईश ना रहे.
अब ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि 500 करोड़ रूपये से ऊपर के बजट में बनी ये फिल्म जब VFX पर अच्छा काम नहीं कर सकती तो फिल्म का इतना बजट कैसे बढ़ गया. हालांकि ये भी बताया गया है कि इस फिल्म के लिए प्रभास ने मेकर्स से 120 करोड़ रूपये की भारी रकम वसूली है. लेकिन फिर भी मेकर्स को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए था. क्योंकि टीज़र रिलीज़ होने के बाद जब इन्हें ट्रोल किया गया तो इनके पास पूरा टाइम था, जो इन्होने लिया भी लेकिन फिर भी ये उस पर सही तरह से काम नहीं कर पाए.
वैसे करीब 12 साल पहले रिलीज़ हुई शाहरुख खान स्टारिंग Ra.One आपको जरूर याद होगी. इस फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रूपये के आस पास था फिर इस फिल्म ने ऑडियंस के सामने ऐसा VFX तैयार किया कि ऑडियंस देखकर हैरान रह गई थी. सच में आज आदिपुरुष देखकर रा.वन के लिए इज्जत कई गुना बढ़ गई है.
इतना ही जो काम 500 करोड़ रूपये में आदिपुरुष के मेकर्स नहीं कर पाए उससे कहीं बेहतर काम आज से करीब 35 साल पहले रामानंद सागर साहब ने कर दिखाया था और इस बात के लिए आप भी जरूर अग्री करेंगे. और ये भी मानेंगे कि एक वो रामायण थी जिसके जैसी ना कभी बनी है और ना ही शायद भविष्य में कोई बना पायेगा.
5. Adipurush Dialogues
दोस्तों, आखिर में हम बात करेंगे फिल्म के डायलॉग्स के बारे में. मॉडर्न जमाने को देखते हुए फिल्म में कई जगह मॉडर्न डायलॉग सुनने को मिले हैं. जोकि धार्मिक ग्रन्थ रामायण के हिसाब से फिट भी नहीं बैठते और शायद आप में से काफी लोगों को ये पसंद भी नहीं आएंगे. इनमे से कुछ डायलॉग्स तो ऐसे जिन्हें सुनकर हंसी आ जाती है.
जैसे कि एक सीन में जब हनुमान जी अशोक वाटिका में टहल रहे होते हैं, तो उसी समय एक राक्षस उनसे ये कहता है कि “ये तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने चला आया.”
इसके अलावा दूसरा डायलॉग जब रावण को अंगद ललकारते हुए कहते हैं, “रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले वरना आज खड़ा है, कल लेटा हुआ मिलेगा.”
मतलब फिल्म में ऐसे कई डायलॉग्स हैं जिन्हें सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे और आपको हंसी भी आयेगी. इन सभी डायलॉग्स के चलते डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. यहाँ तक न्यूज़ मीडिया के एक इंटरव्यू में मनोज ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने आदिपुरुष देख ली है तो आप अपने व्यू कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. साथ ही Adipurush Movie Review in Hindi पर ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? आप चाहे तो अपनी राय दे सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.