Top 10 Actors Who Played Lord Ram: Adipurush एक्टर Prabhas से पहले ये स्टार्स भी निभा चुके हैं भगवान राम का किरदार, No. 1 की तो पूजा करते हैं फैंस

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen

Actors Who Played Lord Ram: दोस्तों, कई बार डिले होने के बाद Adipurush थियेटरों में रिलीज़ की गई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था ओम राउत ने और फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे भी मुख्य किरदारों में नजर आये थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाने के लिए प्रभास ने मेकर्स से 120 करोड़ रूपये चार्ज किये थे.

इसके अलावा शुरुआत में जब फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था तो इसके ख़राब VFX के चलते मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया. इसी के चलते फिल्म पर दोबारा काम किया गया और इन सब में फिल्म का बजट भी 500 करोड़ रूपये से ऊपर पहुँच चुका है.

हालांकि फिल्म को बॉलीवुड की की बड़ी हस्तियों का साथ मिला है. कुछ टाइम पहले ही घोषणा हुई थी कि रणबीर कपूर ने स्पेशल बच्चों के लिए फिल्म के 10 हजार टिकेट खरीदे थे. साथ ही आमिर खान ने भी हाल ही में फिल्म की काफी तारीफ की और मेकर्स को बेस्ट शुभकामनायें भी दी.

You can watch video also about Actors Who Played Lord Ram

खैर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सक्सेसफुल तो नहीं हो पाई लेकिन क्या आपको पता है कि प्रभास से पहले बिग स्क्रीन या फिर टीवी पर कई एक्टर्स ऐसे हैं जो भगवान श्री राम का किरदार निभा चुके हैं. आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे.

1. Arun Govil

दोस्तों, जब भगवान श्री राम का रोल निभाने की बात आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम आता है Arun Govil का जिन्होंने करीब 35 साल पहले टीवी शो ‘रामायण’ में श्री राम का किरदार निभाया था. ये टीवी शो दूरदर्शन पर आता था जिसे रामानंद सागर साहब ने बनाया था. वैसे तो अभी तक कई एक्टर्स आये और चले गए लेकिन अरुण गोविल जैसी सादगी किसी भी एक्टर में देखने को नहीं मिली.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen arun govil
Image Source : ndtv

अरुण गोवल जी ने भगवान राम के किरदार को इस कदर और सादगी से निभाया था कि आज भी भारत के कई इलाकों में लोग भगवान मानकर इनकी पूजा करते हैं. इतना ही नहीं ये शो जिस समय टीवी पर आता था लोग अपने सभी काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. उस टाइम पर टीवी शो की दुनिया में इस शो ने टीआरपी के कई रिकार्ड्स कायम किये थे.

2. Sr. NTR

दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम आता है लीजेंड्री तेलुगु एक्टर सीनियर एनटीआर का जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. 50 के दशक में वो कई बार बड़े पर्दे पर भगवान श्री राम के किरदार में नजर आए थे. इनमे से एक फिल्म ‘श्री राम अंजनेय युद्धम’ भी थी जो 1975 में रिलीज़ हुई थी. लोगों को इनके द्वारा निभाया गया ये किरदार काफी पसंद आया था.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen senior ntr
Image Source : twitter

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि फिल्मों से सन्यास लेने के बाद सीनियर एनटीआर ने पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली थी. इसी बीच उन्हें जनता का प्यार मिला और तीन बार उन्हें आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री भी बनाया.

3. Gurmeet Choudhary

दोस्तों, रामानंद सागर वाली रामायण के कई सालों बाद फिर से रामायण बनाई गई. इस बार इसे बनाया था आनंद सागर ने और इसे Imagine TV पर प्रसारित किया गया था. इस बार भगवान श्री राम के रोल में Gurmeet Choudhary नजर आये थे और माता सीता के रोल में Debina Bonnerjee को देखा गया था.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen gurmeet choudhary
Image Source : spotboye

गुरमीत ने भगवान राम के सौम्य रूप को बखूबी निभाया था लेकिन टीवी पर इस शो को ज्यादा अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई. हालांकि बीच-बीच में इसके कई एपिसोड काफी पसंद किये गए थे लेकिन ओवरऑल इसकी टीआरपी एवरेज रही. लेकिन श्री राम के रोल में गुरमीत को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

4. Nandamuri Balakrishna

हिंदी एक्टर्स के अलावा साउथ सिनेमा के और भी कई ऐसे एक्टर्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है जो भगवान श्री राम का रोल निभा चुके हैं. इनमे से एक नाम नंदामुरी बालाकृष्णा भी भगवान राम की भूमिका में नजर आ चुके हैं. 2011 में ‘श्री राम राज्यम’ फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में नंदमुरी ने श्री राम का किरदार निभाया था और सीता के रोल में नयनतारा को देखा गया था. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन बापू ने किया था.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen nandamuri balakrishna
Image Source : primevideo

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. नंदमुरी साहब की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और इसी के चलते इस फिल्म को उस साल कई सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.

5. Ashish Sharma

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर आशीष शर्मा भी श्री राम का किरदार निभा चुके हैं. नवम्बर 2015 से नवम्बर 2016 के बीच टीवी शो ‘सिया के राम’ प्रसारित किया गया था. ये शो स्टार प्लस पर आता था जिसमे आशीष शर्मा ने राघव का किरदार निभाया था.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen ashish sharma in ram role
Image Source : indiatimes

वैसे तो रामायण पर बने शोज या फिर फिल्म एक जैसी ही होती हैं लेकिन ये शो ऐसा था जिसमें माता सीता का बचपन भी दिखाया गया था और इसकी कहानी उन्ही की जुबानी ही आगे बढ़ती हुई दिखाई गई थी. हालांकि शो उतना पॉपुलर नहीं हुआ जितना कि इससे उम्मीद थी. क्योंकि इस फिल्म के VFX पर काफी पैसा खर्च किया गया था. लेकिन शो को उतनी बड़ी सफलता नहीं मिल पाई.

6. Sobhan Babu

दोस्तों, Actors Who Played Lord Ram की लिस्ट में अगला नाम है तेलुगू एक्टर सोभन बाबू का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की. अपने करियर में इन्होने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और सक्सेसफुल एक्टर रहे. बात करें इनके श्री राम वाले रोल की तो साल 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म रामय्या तंद्री में इन्होने भगवान राम का रोल प्ले किया था.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On Screen sobhan babu as ram
Image Source : wirally

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. इतना ही नहीं सोभन बाबु की शानदार परफॉरमेंस के चलते फिल्म को उस साल कई सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. आज भी सोभन बाबु की परफॉरमेंस लोगों के जहन में है और हमेशा के लिए यादगार है.

7. Junior NTR

दोस्तों, लिस्ट में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का नाम भी शामिल है. जूनियर एनटीआर ने महज 14 साल की उम्र में भगवान श्री राम का रोल प्ले किया था. ये फिल्म थी ‘बाल रामायण’ जो रिलीज़ हुई थी 1997 में. फिल्म का डायरेक्शन किया था Gunasekhar और फिल्म में जूनियर एनटीआर ने भगवान श्री राम, स्मिता माधव ने माता सीता, नारायण निखिल ने लक्ष्मण और स्वाति कुमार ने रावण का रोल निभाया था.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On Screen junior ntr as lord ram
Image Source : pinkvilla

जैसा कि फिल्म का टाइटल है बाल रामायण, इसलिए फिल्म में 3 हजार से भी ज्यादा चाइल्ड आर्टिस्ट ने काम किया था. उस टाइम पर इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गये थे.

8. Gagan Malik

दोस्तों, भगवान श्री राम का रोल टीवी एक्टर गगन मालिक भी निभा चुके हैं. 2015 से 2017 के बीच सोनी टीवी पर ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ प्रसारित किया गया था. इस शो में गगन मलिक ने भगवान श्री राम का किरदार निभाया था. गगन मालिक इस शो में सिर्फ भगवान श्री राम ही नहीं बल्कि श्री कृष्ण और विष्णु भगवान के रोल भी नजर आये थे.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen gagan malik
Image Source : zee5

इन सब के अलावा गगन मलिक ने ‘सबके जीवन का आधार रामायण’ में भी भगवान श्री राम की भूमिका निभाई थी. गगन मालिक के ये सभी किरदार ऑडियंस को काफी पसंद आये थे और इन सभी शोज की टीआरपी भी काफी अच्छी रही थी.

9. Piyush Sahdev

दोस्तों, Actors Who Played Lord Ram की लिस्ट में अब बात करेंगे Piyush Sahdev के बारे में जिन्होंने लाइफ ओके के टीवी शो देवों के देव महादेव में श्री राम का रोल प्ले किया था.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen piyush sahdev
Image Source : newstrend

पियूष सहदेव की परफॉरमेंस ऑडियंस को इतना पसंद आई थी कि भगवान राम बनकर इन्होने सबका दिल जीत लिया था. इस शो में मोहित रैना भगवान शिव के किरदार में नजर आये थे. ये शो काफी टाइम तक नंबर 1 पोजीशन पर रहा था.

10. Jeetendra

आखिर में बात करेंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके जीतेंद्र साहब के बारे में. ये 1997 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म फिल्म ‘लव कुश’ में भगवान श्री राम के रोल में नजर आये थे. जबकि माता सीता का किरदार जया प्रदा ने निभाया था. जीतेंद्र साहब को भगवान राम के रोल में काफी पसंद किया गया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen jeetendra
Image Source : rediff

हालांकि फिल्म के बारे में मजे की बात ये है कि इस फिल्म में रामानंद सागर वाली रामायण में श्री राम का रोल निभान वाले अरुण गोविल भी नजर आये थे. अरुण गोविल ने फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभाया था जबकि हनुमान के किरदार में दारा सिंह नजर आये थे.

Special Request:

दोस्तों, Actors Who Played Lord Ram की लिस्ट में से भगवान राम के अवतार में आपको कौन सा एक्टर सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment