Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi | Storyline | Reaction | Star Cast | Shooting | Discussion
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi: पिछले साल के अंत में प्रभास की फिल्म सालार रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और कई रिकार्ड्स भी बनाए. फिल्म में काफी अच्छे और बेहतरीन सीन्स दिखाए गए थे जो ऑडियंस को काफी पसंद आये. अब प्रभास स्टारिंग कल्कि 2898 AD भी सिनामघरों में प्रदर्शित हो चुकी है जिसे क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. आइये जानते हैं आखिर कैसी है मल्टीस्टारर फिल्म Kalki 2898 AD?
Kalki 2898 AD Movie Storyline in Hindi
आप में से लगभग सभी लोग जानते होंगे कि इस की कहानी भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने बुरी ताकतों से दुनिया को बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया है. फिल्म की कहानी ठीक महाभारत की कहानी के बाद से शुरू होती है और इसके बाद कल्कि कैसे दुनिया को बचाते हैं, यही सब फिल्म में देखने को मिलेगा.
From the future streets of Kasi, Introducing ‘BHAIRAVA’ from #Kalki2898AD.#Prabhas #Kalki2898ADonMay9 @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD pic.twitter.com/GzJyO3V5iQ
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) March 8, 2024
इस मल्टीस्टारर फिल्म में प्रभास के साथ कमल हासन, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं. इनके अलावा फिल में कई स्टार्स के कैमियो भी हैं जिनके बारे में यहाँ बताना ठीक नहीं होगा. इन सब के अलावा फिल्म में दिशा पटानी भी हैं जिनके बारे में कुछ बात न ही करें तो बेहतर होगा.
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi
फिल्म में सभी किरदारों की भूमिका काफी अच्छी है. फर्स्ट हाफ में प्रभास का किरदार काफी मजाकिया दिखाया गया है लेकिन सेकंड हाफ में वो ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतारते हैं और शानदार एक्शन करे दीखते हैं. वहीँ दूसरी ओर अमिताभ बच्चन ने अश्वतथामा के किरदार में जान डाल दी है बल्कि हम ये कह सकते हैं. बिग बी फिल्म के सभी किरदारों पर हावी रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने काफी सीरियस रोल निभाया है.
All the forces come together for a better tomorrow on 𝟐𝟕-𝟎𝟔-𝟐𝟎𝟐𝟒.#Kalki2898AD @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/xws41MNLQP
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) April 27, 2024
वहीँ बात करें फिल्म के वीएफएक्स औऱ टेक्नॉलॉजी की तो मेकर्स ने इस पर खूब पैसा खर्च किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रूपये के आस पास है. यहाँ तक तो सब कुछ पॉजिटिव लग रहा है लेकिन एक्शन सीक्वेंस की बात करें तो डायरेक्टर नाग आश्विन ने इसके लिए कई हॉलीवुड फिल्मों का सहारा लिया है. हालांकि कई जगह ऐसे सीक्वेंस भी हैं जिन्हें देखकर आप सीटियाँ भी बजायेंगे और फिल्म के लिए बनाए गए सेट, व्हीकल और BGM भी काफी हद तक ठीक हैं. लेकिन जब आप ये फिल्म देख रहे होंगे तो आपको अंदाजा लग जायेगा कि इनमे से कुछ सीन्स तो आपने पहले भी कहीं देखे हैं.
फिल्म के कई सीन्स मैड मैक्स और स्टार वॉर्स जैसी हॉलीवुड फिल्मों के सीन्स से इंसपायर्ड हैं. बल्कि कुछ सीन्स तो हूबहू स्क्रीन पर उतार दिए हैं. कुछ सीन्स देखकर आपको जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार की याद आ जाएगी. इतना ही नहीं एक सीन को देखकर आपको संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की भी याद आयेगी. मतलब फिल्म के टॉपिक में नयापन जरूर है लेकिन फिल्म के सीन्स कॉपी करने में नाग आश्विन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इतना पैसा खर्च करने के बाद भी डायरेक्टर फिल्म में नयापन लाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. एक तरह हॉलीवुड है जो आज से 20 साल पहले ही इस तरह की कई फिल्में दे चुका है और वहीँ इंडियन सिनेमा है जो तकनीकी के मामले में अभी भी बहुत पीछे है. यही वजह है कि ज्यादातर ऑडियंस को फिल्म पसंद नहीं आएगी.
फिल्मी फ्राईडे की तरफ से Kalki 2898 AD को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप प्रभास सके फैंस हैं तो आप ये फिल्म जरूर देखेंगे लेकिन कई जगह आपको ये फिल्म पसंद नहीं आएगी. सालार की तरह पहले वीक में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही ठीक ठाक कमाई कर जाए लेकिन थियेटरों में ये लंबे समय तक टिकने वाली नहीं है.
Special Request
अगर आपने Kalki 2898 AD देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? फिल्म में किसका किरदार आपको सबसे ज्यादा पसंद आया? आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.