Spirit Big Update: संदीप रेड्डी वांगा की मच अवेटेड फिल्म स्पिरिट का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही. हो भी क्यों नहीं क्योंकि फिल्म में ग्लोबल स्टार प्रभास जो हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट काफी समय पहले की गई थी लेकिन अभी तक फिल्म को लेकर कोई भी बड़ा उपडेट सामने नहीं आया था. लेकिन अब प्रभास के 46वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने पाँच भाषाओं में एक ऑडियो टीज़र जारी किया है.

Spirit Audio Teaser Released
टीज़र में प्रभास को एक आईपीएस ऑफिसर के रूप में पेश किया गया था और फिल्म की कहानी के बारे में भी हिंट दिया गया है. टीज़र तक तो ठीक है लेकिन प्रभास के फैंस इंतजार कर रहे थे कि इस अपडेट में प्रभास का लुक या फिर कोई पोस्टर जारी किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही वजह है कि अधिकांश लोग इस टीज़र से खुश नहीं हैं.
View this post on Instagram
घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे Harshwardhan की ‘एक दीवाने की दीवानियत’
सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस लगातार वांगा के सामने निराशा व्यक्त कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इतने लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें खुद देखने को नहीं मिला है. वैसे देखा जाए तो वांगा इस बारे में सस्पेंस बनाए रखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने फिल्म से जुड़ा कोई भी करैक्टर या फिर लुक अभी तक शेयर नहीं किया है.
स्पिरिट के बारे में
फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का निर्माण भद्रकाली पिक्चर्स और टी-सीरीज़ मिलकर कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास के अलावा तृप्ति डिमरी को भी देखा जायेगा. इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.
Special Request
दोस्तों, Prabhas स्टारिंग स्पिरिट का फर्स्ट लुक ऑडियो टीज़र आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.