Pushpa 2 vs Baby John: अगर आपने पुष्पा 2 का ऑनलाइन टिकेट बुक किया हो और आपको थियेटर जानकार जाकर पता चले कि पुष्पा 2 लगी ही नहीं है. बल्कि सिनेमा वालों ने बिना बताये पुष्पा 2 हटाकर बेबी जॉन लगा दी है. इतना ही नहीं ऑडियंस के कहने पर सिनेमा वाले पुष्पा 2 की जगह बेबी जॉन देखने के लिए मजबूर कर रहे हैं. ऐसे में आप क्या करेंगे?
Pushpa 2 vs Baby John
जयपुर के राजमंदिर का है मामला
दरअसल मामला जयपुर के राजमंदिर सिनेमा का है जब लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट बुकमायशो के माध्यम से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के लिए टिकेट बुक किये थे. लेकिन थियेटर जाकर उन्हें पता चला कि पुष्पा 2 तो चल ही नहीं रही है. बल्कि थियेटर ओनर उन्हें वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन देखने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
Baby John Movie Review in Hindi: विजय की थेरी देखी है तो मत देखना, वरना बहुत पछताओगे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस पूरे मामले के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिसमे साफ़ पता चल रहा है कि ये बुकमायशो और थियेटर ओनर की गलती है. इसी मामले के चलते ऑडियंस की तरफ से काफी लोगों ने थियेटर के बाहर काफी हंगामा भी किया. हालाँकि इसी बीच कुछ लोग पुष्पा 2 की जगह बेबी जॉन देखने चले गए तो कुछ थियेटर छोड़कर चले गए.
Many theatres are forcing people to watch film #BabyJohn while they bought tickets for film #Pushpa2! Distributor Anil Thadani should take strict action against such theatres. While Ppl should file case against fraud @bookmyshow in consumer court. pic.twitter.com/yMRsrPm52k
— KRK (@kamaalrkhan) December 25, 2024
अभी भी चल रही है पुष्पा 2
गौरतबल है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इसी महीने की 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई कि ये अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर लिए हैं.
विजय की थेरी की रीमेक है बेबी जॉन
वहीँ दूसरी ओर बेबी जॉन में वरुण धवन लीड रोल में हैं जोकि बीते बुधवार यानि कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ की गई थी. आपको बता दें, कि वरुण धवन स्टारिंग बेबी जॉन विजय की फिल्म थेरी की रीमेक है जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है?
Special Request
दोस्तों, आपने वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.