-: Film Ek Remake Anek :-
Kanchana Movie Remake : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil Actor Raghava Lawrence की फिल्म Kanchana से जुड़े Unknown Facts, Budget, Box Office Collection, Records और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. सबसे पहले ‘कंचना’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘कंचना’ तमिल लैंग्वेज में बनी एक Action-Horror-Comedy फिल्म थी जो 22 जुलाई 2011 में रिलीज़ हुई थी. बता दें, इस फिल्म को ‘Munni 2: Kanchana’ के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल ये फिल्म मुन्नी सीरीज की दूसरी फिल्म थी. मुन्नी सीरीज की पहली फिल्म ‘मुन्नी’ साल 2007 में रिलीज़ हुई थी.
इसके बाद साल 2011 में ‘Kanchana’, साल 2015 में ‘Kanchana 2’ और साल 2019 में ‘Kanchana 3’ रिलीज़ हुई थी. ये सभी फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थीं. ‘कंचना’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Raghava Lowrence, Sarathkumar और Lakshmi Rai जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम खुद राघव लॉरेंस ने ही किया था जो एक डायरेक्टर के साथ-साथ फेमस कोरियोग्राफर भी हैं. बता दें, राघव ने ‘कंचना’ के अलावा Tamil लैंग्वेज के साथ-साथ Telugu भाषा की भी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है.
इन्होने Nagarjuna के साथ Mass, Prabhas के साथ Rebel, Nagarjuna के साथ Don, Prabhudeva के साथ Style और Akshay Kumar को लेकर Bollywood फिल्म Laxmii जैसी कई फिल्में बनाई हैं.
You can watch video also about Kanchana Movie Remake
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 6.5/10 की रेटिंग दी हुई है. हालांकि फिल्म को कुछ नेगेटिव रिव्यू का भी सामना करना पड़ा था लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि इस फिल्म का नाम साउथ की मोस्ट सक्सेसफुल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बीच लिया जाता है.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को करीब 7 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और इस फिल्म ने पूरे इंडिया में लगभग 37 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बिज़नेस करीब 44 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था.
इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2011 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में भी शामिल हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल 4 अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही थी.
इनमे से फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Kovai Sarala को Best Comedian और Sarathkumar को Best Supporting Actor का अवॉर्ड शामिल है.

‘कंचना’ सीरीज की सभी फिल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई थीं. लेकिन राघव लॉरेंस इस फिल्म को बनाने से पहले थोड़ा डर रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन दौरान बड़े पर्दे पर लीड हीरो को एक महिला के करैक्टर में दिखाना बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है.
वैसे भी उस टाइम पर हॉरर-कॉमेडी फिल्में ज्यादा चलन में भी नहीं थीं. इसलिए वो ‘कंचना’ की रिलीज़ से पहले डर रहे थे लेकिन जैसे ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई, इसके तुरंत बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनना शुरू हो गईं. इसी वजह से राघव भी इस फिल्म के सीक्वल बनाते आ रहे हैं.
‘कंचना’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद कंचना 2 और कंचना 3 नाम से इस फिल्म के 2 सीक्वल बनाए जा चुके हैं. इसके बाद भी कई भाषाओँ में इस फिल्म के रीमेक भी बनाए गए हैं. तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में इसी नाम से ही डब भी किया जा चुका है. दोनों ही लैंग्वेज में ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई है. बल्कि आज भी टीवी पर ये फिल्म काफी पसंद की जाती है.
दोस्तों, अब कंचना फिल्म के सभी रीमेक्स वर्जन के बारे में बात करते हैं. इस फिल्म को अभी तक 5 भाषाओँ में Remake किया जा चुका है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Kanchana Movie Remake: Kanchana Remade Into 5 Languages – Complete List
1. Kalpana (2012)
सबसे पहले कंचना फिल्म का रीमेक साल 2012 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. कन्नड़ में ये फिल्म ‘Kalpana’ नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Upendra नजर आये थे. जबकि ओरिजिनल फिल्म में नजर आई Lakshmi Rai इस फिल्म में भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.

ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म भी बनी थी.
साल 2017 में Goldmines Telefilms ने इस फिल्म को Bhagmati नाम से हिंदी में भी डब किया था. हिंदी ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. आपको बता दें, साल 2016 में कल्पना फिल्म का सीक्वल Kalpana 2 भी बनाया गया था. ये फिल्म भी राघव लॉरेंस की ही फिल्म कंचना की सीक्वल कंचना 2 की ही रीमेक थी.
2. Maya (2016)
Kannada रीमेक के बाद साल 2016 में श्रीलंका में ‘Maya’ नाम से भी Kanchana फिल्म का रीमेक बनाया जा चुका है. फिल्म का यूनिक टॉपिक वहां भी काम कर गया और ये फिल्म वहां की ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी.

3. Tar Tay Gyi (2017)
इन सब के अलावा साल 2017 में म्यांमार में इस फिल्म का रीमेक ‘तार ते गई’ नाम से भी बनाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रीमेक अनऑफिसियल था, इसके बावजूद क्रिटिक्स और ऑडियंस ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पोंस दिया. वहां भी ये फिल्म सफल रही और उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही थी.
4. Mayabini (2017)
आपको बता दें, साल 2017 में ही बांग्लादेश में भी कंचना फिल्म का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म ‘Mayabini’ नाम से रिलीज़ हुई थी. बाकि फिल्मों की तरह ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था.
5. Laxmii (2020)
4 रीमेक्स के बाद कंचना फिल्म का पांचवां रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया था. ये फिल्म ‘Laxmii’ नाम से OTT प्लेटफ़ॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ‘कंचना’ फिल्म के ओरिजिनल डायरेक्टर Raghava Lawrence ने किया था.

फिल्म में Akshay Kumar और Kiara Advani लीड रोल में नजर आये थे. क्योंकि राघव लॉरेंस की फिल्म कंचना काफी टाइम पहले हिंदी में डब हो चुकी थी जिसे लोग कई बार देख चुके थे. इसी वजह से ऑडियंस को उम्मीद थी कि फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
रिलीज़ होते ही क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा और ऑडियंस ने भी फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. फिल्म थियेटरों में तो रिलीज़ नहीं हुई लेकिन इस फिल्म को फ्लॉप डिक्लेअर किया गया था.
Special Request
दोस्तों, Kanchana Movie Remake की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.