-: Film Ek Sequel Anek :-
Interesting Facts about Kanchana Movie: दोस्तों, Film Ek Sequel Anek सेक्शन के 4th एपिसोड में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम Tamil एक्टर Raghava Lawrence की फिल्म Kanchana से जुड़े Interesting Facts, Budget, Box Office Collection, Records, Awards, Remakes और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘कंचना’ के बारे में बात करते हैं.
दोस्तों, ‘कंचना’ तमिल लैंग्वेज में बनी एक Action-Horror-Comedy फिल्म थी जो 22 जुलाई 2011 में रिलीज़ हुई थी. ‘कंचना’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Raghava Lowrence, Sarathkumar और Lakshmi Rai जैसे कई स्टार्स नजर आये थे.
इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम खुद राघव लॉरेंस ने ही किया था जो एक डायरेक्टर के साथ-साथ फेमस कोरियोग्राफर भी हैं. बता दें, राघव ने ‘कंचना’ के अलावा Tamil लैंग्वेज के साथ-साथ Telugu लैंग्वेज की भी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है. इन्होने Nagarjuna के साथ Mass, Prabhas के साथ Rebel, Nagarjuna के साथ Don, Prabhudeva के साथ Style और Akshay Kumar को लेकर Bollywood में फिल्म Laxmii भी बना चुके हैं.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर इस फिल्म को 6.6/10 की रेटिंग मिली हुई है. हालांकि फिल्म को कुछ नेगेटिव रिव्यू का भी सामना करना पड़ा था लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि इस फिल्म का नाम साउथ की मोस्ट सक्सेसफुल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बीच लिया जाता है.
You can watch video also about Interesting Facts about Kanchana Movie
Interesting Facts about Kanchana Movie 2011
अब कंचना फिल्म से जुड़े कुछ Interesting Facts के बारे में बात कर लेते हैं.
‘कंचना’ सीरीज की सभी फिल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई थीं. लेकिन राघव लॉरेंस इस फिल्म को बनाने से पहले थोड़ा डर रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन दौरान बड़े पर्दे पर लीड हीरो को एक महिला के करैक्टर में दिखाना बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है.
वैसे भी उस टाइम पर हॉरर-कॉमेडी फिल्में ज्यादा चलन में भी नहीं थीं. इसलिए वो ‘कंचना’ की रिलीज़ से पहले डर रहे थे लेकिन जैसे ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई, इसके तुरंत बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनना शुरू हो गईं. इसी वजह से राघव भी इस फिल्म के सीक्वल बनाते आ रहे हैं.
खैर, चलिए अब कंचना सीरीज की सभी फिल्मों के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
Total Movies of Kanchana Series – Here is the Complete List
1. Muni (2007)
दोस्तों, कंचना सीरीज की शुरुआत साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म Muni के साथ हुई थी. इस फिल्म में Raghava Lawrence, Vedhika और Rajkiran लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Raghava Lawrence ने खुद ही किया था.
मुनि की IMDB रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को IMDB पर 6.2/10 की रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हो गई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस का कुल बजट था करीब 4 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
दोस्तों, इस फिल्म को तेलुगु लैंग्वेज में डब भी किया गया था और इसे तमिल वर्जन के साथ ही रिलीज़ किया गया था. तेलुगु वर्जन में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. बाद में हिंदी लैंग्वेज में Pratisodh: Ek Real Revenge और भोजपुरी में Kab Hokhi Mukthi Hamar नाम से इस फिल्म को डब भी किया गया था. सभी लैंग्वेज में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
2. Muni 2: Kanchana (2011)
कंचना सीरीज की अगली फिल्म की बात करें तो Muni 2: Kanchana नाम से इसका सीक्वल बनाया गया था. ये फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी जिसमे Raghava Lawrence, R. Sarathkumar, Kovai Sarala और Lakshmi Rai के अलावा भी कई सितारे नजर आये थे. मुनि फिल्म की तरह इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद Raghava Lawrence ने ही किया था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को करीब 7 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और इस फिल्म ने पूरे इंडिया में लगभग 37 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस करीब 44 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था.
इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2011 की One of the Highest Grossing Tamil Film of 2011 भी बनी थी. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल 4 अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही थी. इनमे से फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Kovai Sarala को Best Comedian और Sarathkumar को Best Supporting Actor का अवॉर्ड शामिल है.
दोस्तों, कंचना फिल्म की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. इनमे Kannada लैंग्वेज में Kalpana, श्रीलंका में Maya, बांग्लादेश में Mayabini और बॉलीवुड में Laxmii नाम से Kanchana फिल्म के रीमेक बनाए जा चुके हैं. वैसे कंचना फिल्म के सभी रीमेक वर्जन को लेकर मैं आलरेडी एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं. इस आर्टिकल का लिंक आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा.
3. Kanchana 2 (2015)
दोस्तों, कंचना फिल्म का अगला सीक्वल 2015 में बनाया गया था. ये फिल्म कंचना 2 नाम से रिलीज़ हुई थी और पिछली दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म का डायरेक्शन भी Raghava Lawrence ने ही किया था. इस फिल्म में Raghava Lawrence और Kovai Sarala के अलावा Nithya Menen और Taapsee Pannu भी मेन रोल में नजर आई थीं.
Kanachana 2 की IMDB रेटिंग की बात करें तो IMDB पर इस फिल्म को 5.5 की ही रेटिंग मिली हुई है लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को पॉजिटिव रेस्पोंस मिला था. इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. यही वजह थी कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात की जाए तो फिल्म का बजट था करीब 18 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रूपये का शानदार कारोबार किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2015 की 4th Highest Grossing Tamil Film of 2015 भी बनी थी.
अगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Blockbuster डिक्लेअर की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड भी जीतने में कामयाब रही.
दोस्तों, कंचना 2 की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए इसका रीमेक Kannada लैंग्वेज में बन चुका है. ये फिल्म Kalpana 2 नाम से बनाई गई थी जिसमे लीड रोल में उपेन्द्र नजर आये थे. इसके अलावा कंचना 2 को हिंदी में भी डब किया जा चुका है और हिंदी लैंग्वेज में भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
4. Kanchana 3 (2019)
अब बात करेंगे Kanchana 3 के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2019 में और ये फिल्म इसी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थी. बाकि फिल्मों की तरह इस फिल्म का डायरेक्शन भी Raghava Lawrence ने खुद ही किया था. इस फिल्म में Raghava Lawrence और Kovai Sarala के अलावा Oviya, Vedhika और Nikki Tamboli भी मेन रोल में नजर आये थे.
Kanachana 3 की IMDB रेटिंग की बात करें तो IMDB पर इस फिल्म को महज 4.2 की ही रेटिंग मिली हुई है. इतना ही नहीं मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज का सामना करना पड़ा था. काफी क्रिटिक्स ने इस फिल्म को कंचना और कंचना 2 के मुकाबले काफी कमजोर बताया था. इन सब के बावजूद ये फिल्म थियेटरों में ऑडियंस जुटाने में कामयाब रही. ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और इस सीरीज की बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हो गई.
कंचना 3 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म को करीब 40 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार 130 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster होने के साथ-साथ ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई 5th Highest Grossing Tamil Film of 2019 भी बनी थी.
इतना ही नहीं ये फिल्म राघव के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. हमने तमिल एक्टर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों पर एक डिटेल में आर्टिकल लिखा था, जिसमे हमने राघव की फिल्म कंचना 3 के बारे में भी बताया, अगर आप चाहें तो इसे भी देख सकते हैं.
दोस्तों, तमिल लैंग्वेज के अलावा ये फिल्म Kannada लैंग्वेज में डब भी की गई थी और कन्नाडा भाषा में भी ये फिल्म कंचना 3 नाम से ही रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में इसे K3: Kaali Ka Karishma टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था और डब किये वर्जन भी ऑडियंस को खूब पसंद आये थे.
Special Request:
दोस्तों, कंचना सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Kanchana Movie and It’s All Sequels पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.