Maalik Movie Review in Hindi: पसंद आया राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार लेकिन यहाँ चूक गए मेकर्स, जानिए

Maalik Movie Review in Hindi: अपनी पिछली स्त्री 2, विकी विद्या का वो वाला विडियो और भूल चूक माफ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी एक और फिल्म लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं. ये फिल्म है मालिक (Maalik) जो आज यानि कि 11 जुलाई 2025 में थियेटरों में दस्तक दे चुकी है. राजकुमार राव को पिछली इन कई फिल्मों में कॉमेडी करते देखा गया लेकिन इस बार वो गैंगस्टर बने हैं. तो क्या राजकुमार का ये गैंगस्टर अवतार ऑडियंस को पसंद आया है या फिर नहीं? आइये डिटेल में बात करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

Maalik Movie Storyline in Hindi – मालिक फिल्म की कहानी

राजकुमार राव स्टारिंग मालिक फिल्म की स्टोरीलाइन के बार में बात करें तो फिल्म की साल 1988 की है. दीपक उर्फ मालिक यानि कि राजकुमार राव इलाहाबाद में एक गैंगस्टर है. उसे वहां के स्थानीय नेता शंकर सिंह उर्फ दद्दा यानि कि सौरभ शुक्ला का सपोर्ट है. इतना ही नहीं दद्दा, विधायक बलहार सिंह यानि कि स्वानंद किरकिरे का भी मार्गदर्शन करता है और वो मालिक की बढ़ती शक्ति से भी तंग आ चुका है.

इसी दौरान मालिक एक पुलिस वाले को मार देता है जिसकी वजह से मामला काफी गरम हो जाता है. ऐसे में विधायक एक पुलिस ऑफिसर प्रभु दास यानि कि प्रसेनजीत चटर्जी को इलाहाबाद का नया एसपी बनाता है. अब प्रभु और मालिक के बीच चूहें बिल्ली का खेल शुरू होता है. इन दोनों के बीच आगे क्या होता है? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Watch Maalik Movie Trailer

Ramayana में सिर्फ 15 मिनट का होगा Yash का रोल, 50 करोड़ लेने के बाद भी इतने छोटे रोल की ये है असली वजह

Maalik Movie Review in Hindi

Maalik Movie Plus Points – मालिक फिल्म के प्लस पॉइंट्स

फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का इकलौता प्लस पॉइंट है राजकुमार और उनकी शानदार एक्टिंग. फिल्म में ही नहीं बल्कि ट्रेलर में भी एक सीन है जहाँ पर वो एक साथ 4 लोगों को फांसी देते हैं, बेहद ही जबरदस्त है. इसके अलावा फिल्म में कुछ खास ऐसा नहीं है कि जिसके बारे में ज्यादा बात की जाये. हालांकि डायरेक्टर पुलकित ने बेहतरीन काम किया है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और किरदारों पर उन्होंने काफी मेहनत की है. फर्स्ट हाफ थोड़ा छोटा है तो इसमें ऑडियंस को ज्यादा बोरियत महसूस नहीं होगी. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है.

Maalik Movie Negative Points – मालिक फिल्म के माइनस पॉइंट्स

अब मालिक फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है इसकी कहानी. फिल्म की कहानी काफी पुरानी है और फिल्म देखते हुए आपको ये एहसास हो जायेगा कि आप ये सब पहले भी कई बार देख चुके हैं. कई बार तो आपको वास्तव और शूटआउट एट लोखंडवाला की भी याद आ जाएगी.

फर्स्ट हाफ छोटा है जो निकल जाता है लेकिन सेकंड हाफ आपको बोर कर सकता है और आप इसकी एंडिंग का इंतजार करते नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक कुश खास नहीं हैं. अभी तक रिलीज हुए लगभग सभी गाने ऑडियंस पर कोई छाप नहीं छोड़ पाए हैं. फिल्म के अंदर भी ये गाने बेतुके से लगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

Vijay Devarakonda और Rana Daggubati समेत इन 29 सितारों पर केस दर्ज, बेहद चौंकाने वाला मामला आया सामने

वैसे तो पूरी फिल्म राजकुमार राव पर ही फोकस करती है लेकिन बाकी सितारों ने भी अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है. मानुषी छिल्लर ने अच्छा काम किया है लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया गया.

ओवरऑल देखा जाए तो मालिक एक Below Average फिल्म है जिसमे राजकुमार राव ने कुछ अलग करने की कोशिश की है लेकिन कमजोर कहानी के चलते उनकी ये मेहनत कामयाब नहीं हो पाई है. वहीँ दूसरी ओर इन दिनों थियेटरों में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर और हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन भी चल रही है. इसलिए राजकुमार राव की फिल्म मालिक के लिए रास्ता उतना आसान नहीं होगा.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से राजकुमार राव स्टारिंग मालिक को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मालिक (Maalik) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment