Ravi Teja Bollywood Debut with Varun Dhawan through Maanaadu Hindi Remake
Ravi Teja Bollywood Debut: पिछले काफी समय से साउथ इंडियन फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर देती आ रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड के लिए लगातार मुस्किल होता जा रहा है. यही वजह है कि नार्थ इंडिया में साउथ इंडियन स्टार्स और भी ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे हैं. वैसे अभी तक ऐसा की बार हुआ है जब साउथ इंडियन स्टार्स बॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं. लेकिन धीरे-धीरे कई साउथ एक्टर्स हिंदी फिल्मों का रुख कर चुके हैं जबकि कुछ करने वाले हैं.
हाल ही में जूनियर एनटीआर की ख़बरों ने सभी को चौंका दिया कि वो जल्दी हो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. दरसल ये न्यूज़ ऑफिसियल है कि जूनियर एनटीआर यशराज स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्म वॉर 2 से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन ही नजर आएंगे और फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी करने वाले हैं.
Ravi Teja Bollywood Debut with Maanaadu Remake
अब इस लिस्ट में तेलुगु सिनेमा के मास महाराजा रवि तेजा का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रवि तेजा तमिल फिल्म मानाडू से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रवि तेजा के साथ वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं.
Maanaadu Hindi Remake Star Cast
रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि ‘मानाडू’ के हिंदी रीमेक में रवि तेजा को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जायेगा जोकि फिल्म मानाडू में एसजे सूर्या ने निभाया था. जबकि वरुण धवन को लीड रोल में देखा जायेगा जोकि ओरिजिनल फिल्म मानाडू में सिम्बु ने प्ले किया था. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिसियल न्यूज़ सामने नहीं आई है लेकिन इसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है.
Praveen Sattaru करेंगे फिल्म का डायरेक्शन
इन सब के अलावा इस फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘मनाडू’ के हिंदी रीमेक का डायरेक्शन तेलुगू फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर प्रवीण सत्तारू करेंगे. वैसे प्रवीण ने हाल ही में नागार्जुन के साथ फिल्म ‘द घोस्ट’ की थी. इसके अलावा ये 11th Hour नाम की एक वेब सीरीज भी बना चुके हैं.
Maanaadu Movie Detail
मानाडू फिल्म की बात करें तो ये फिल्म नवम्बर 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Simbu और SJ Suryah मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक Science-Fiction-Action फिल्म थी जिसका कांसेप्ट काफी यूनिक था.
इस फिल्म में टाइम लूप को लेकर कहानी दिखाई गई थी जिसमे फिल्म का हीरो चीफ मिनिस्टर के मर्डर के इल्जाम में फंस जाता है और उसे पुलिस अरेस्ट कर लेती है. हालांकि तभी वो टाइम लूप की वजह से खुद को बचाने की कोशिश जरूर करता है.
Blockbuster रही थी Maanaadu
मानाडू फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. बॉक्स-ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
हिंदी के साथ-साथ तेलुगु लैंग्वेज में भी बनेगा मानाडू का रीमेक
मानाडू फिल्म को हिंदी लैंग्वेज के साथ साथ तेलुगु लैंग्वेज में भी रीमेक किया जायेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तेलुगु रीमेक के राइट्स वेंकट Venkat Prabhu के पास हैं. इसलिए तेलुगु फिल्म का डायरेक्शन भी ये खुद ही कर सकते हैं. हालांकि रीमेक को लेकर और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. अब देखना ये है कि क्या हिंदी और तेलगु लैंग्वेज में भी मेकर्स वही जादू दिखा पाएंगे या नहीं?
Ravi Teja Upcoming Projects
रवि तेजा को हाल ही में फिल्म Ravanasura में देखा गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला रहा है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पा रहा है. इनकी आने वाली फिल्मों में Tiger Nageswara Rao और Eagle जैसी फिल्में शामिल हैं. ये दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज़ होने वाली हैं.
Special Request:
दोस्तों, Ravi Teja Bollywood Debut को लेकर आपकी क्या राय है? साथ ही इसकी स्टार कास्ट को लेकर आप क्या कहना चाहते हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.