Ravanasura Movie Review In Hindi: ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ क्या Ravi Teja लगायेंगे नैय्या पार? Must Read

Ravanasura Movie Review In Hindi: Star Cast, Budget, Story, Release, Interesting Facts

Ravanasura Movie Review In Hindi: दोस्तों, आज वो दिन आ ही गया जब Telugu सुपरस्टार Ravi Teja की Much Awaited फिल्म Ravanasura सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. अब जब ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो फैंस की तरफ से रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं. 

इसके अलावा पिछले काफी समय से साउथ इंडियन फिल्में नार्थ इंडिया में भी जमकर कमाई कर रही हैं. इसी वजह से साउथ की कई बड़ी फिल्में हिंदी में भी रिलीज़ की जाती हैं. हाल ही में नानी की फिल्म Dasara भी हिंदी में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

दोस्तों, जनवरी 2022 में मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी कि ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी. लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ानी पड़ी. इसके अलावा आपको ये भी बता दें, कि इस फिल्म के ज्यादा वायलेंस की वजह से इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है.

Ravanasura Movie Detail

Ravanasura की बात करें तो ये एक Psychological Action Thriller Film है जिसे सुधीर वर्मा ने डायरेक्ट किया है. साथ ही फिल्म की कहानी श्रीकांत विस्सा और सुधीर ने मिलकर लिखी है. इन सब के अलावा फिल्म को Abhishek Nama और Ravi Teja ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये है.

ravi teja Ravanasura Movie Review In Hindi Star Cast, Budget, Story, Release, Interesting Facts
Image Source : news18

Ravanasura Star Cast

इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो रवि तेजा के अलावा फिल्म में सुशांत, फारिया अब्दुल्ला, दक्ष नागरकर, पूजीथा पोन्नदा, अनु इमैनुएल, मेघा आकाश और जयराम जैसे कई सितारे नजर आये हैं. रवि तेजा के साथ-साथ सभी कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है. सही किरदार अपनी-अपनी जगह परफेक्ट लगे हैं.

Ravanasura Movie Story in Hindi

फिल्म का हीरो रविन्द्र एक जूनियर लॉयर है जो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ काम करता है. इसी दौरान एक लड़की उससे टकराती है जिसका पिता एक मर्डर के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है. इसी के लिए वो लड़की हीरो से मिलती है और अपने पिता को बेक़सूर साबित करने की गुजारिश करती है. हालांकि इसी दौरान फिल्म में एक जैसे पैटर्न में ही कई और मर्डर भी होते रहते हैं. वकील और पुलिस यही जद्दोजहद में लगे रहते हैं कि आखिर इन सभी मर्डर के पीछे वही एक ही सख्स है या फिर नहीं?

Ravanasura में क्या है ख़ास?

फिल्म Ravanasura की बात करें तो फिल्म में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला जिसका कि ऑडियंस को उम्मीद रहती है. हालांकि फिल्म के डायरेक्शन सुधीर वर्मा ने फिल्म के साथ काफी मेहनत की है जोकि नजर भी आती है. इन सब के अलावा रवि तेजा हमेशा की तरह इस फिल्म में भी एनेर्जेटिक परफॉरमेंस में नजर आ रहे हैं और इनके एक्शन सीक्वेंस भी कमाल लग रहे हैं. फिल्म का सस्पेंस बनाए रखने के लिए डायरेक्टर ने काफी मेहनत की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

थ्रिलर में कमजोर लगी Ravanasura

दोस्तों, सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों में अक्सर यह देखा जाता है कि क्लिमैक्स में किलर का पता चलता है. लेकिन Ravanasura में ऐसा नहीं है. इस फिल्म में थ्रिल फैक्टर जल्दी से खत्म हो जाता है जोकि आपको थोडा निराश कर सकता है. क्योंकि आपको जिसकी तलाश है और वो आपको जल्दी मिल जाए तो आप आगे तक क्यों माथा पच्ची करेंगे.

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स

दोस्तों, जैसा कि हमने बताया कि फिल्म का थ्रिल जल्दी ही ख़त्म हो जाता है. इससे ऑडियंस थियेटरों को जल्दी ही छोड़कर जा सकती है. इसके अलावा फिल्म में ज्यादा वायलेंस दिखाया गया है जिसकी वजह से इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है. यह भी एक सबसे बड़ी वजह है कि इसे हर पीढ़े के दर्शक नहीं देख पाएंगे. इन सब से फिल्म की कमाई पर सीधा असर देखने को मिल सकता है.

Ravanasura के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स

रवि तेजा स्टारिंग Ravanasura के डिजिटल राइट्स के बारे में बात करें तो इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स Zee Telugu और Amazon Prime Video को बेचे गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट इन डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से ही पूरा हो चुका है. लेकिन देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है.

Ravanasura Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार.

दोस्तों, अगर आपने Ravanasura देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Ravanasura Movie Review in Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment