Saajan Chale Sasural Movie Facts & All Remake Movies Related to This Topic

-: Film Ek Remake Anek :-

Saajan Chale Sasural Movie Facts: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. इससे पहले भी हम इस सीरीज पर कई आर्टिकल लिख चुके हैं जैसे कि हाल ही में हमने अक्षय कुमार की फिल्म OMG पर एक डिटेल में आर्टिकल लिखा था. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म साजन चले ससुराल और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.

You can watch video also about Saajan Chale Sasural Movie Facts

दोस्तों, साजन चले ससुराल ओरिजिनल फिल्म नहीं थी बल्कि ये 1992 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म Allari Mogudu की ऑफिसियल रीमेक थी. बॉलीवुड के अलावा तेलुगु फिल्म Allari Mogudu के रीमेक कन्नाडा, तमिल और बांग्ला में भी बन चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

1. Allari Mogudu (1992)

सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल फिल्म Allari Mogudu के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 1992 में और इस फिल्म में मोहन बाबु, मीना और राम्या कृष्णा मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर के. राघवेन्द्र राव ने.

इस फिल्म को पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर 6.5/10 की रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

Saajan Chale Sasural Movie Facts allari mogudu telugu
Image Source: twitter

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 9 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी और उस साल रिलीज़ हुई चिरंजीवी की फिल्म घराना मोगुडू और नंद्मुरी की फिल्म राऊडी इंस्पेक्टर के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी.

दोस्तों, अल्लारी मोगुडू की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके तमिल, कन्नाडा, बंगाली और हिंदी लैंग्वेज में अभी तक 4 रीमेक बनाए जा चुके हैं. इन सब के अलावा 2015 में Mama Manchu Alludu Kanchu नाम से इसका सीक्वल भी बनाया गया था. चलिए अब Allari Mogudu फिल्म के सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.

Allari Mogudu Remake into 4 Languages – Here is the Complete List

(i) Gadibidi Ganda (1993)

अल्लारी मोगुडू फिल्म का पहला रीमेक साल 1993 में कन्नाडा लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Gadibidi Ganda नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Ravichandran, Ramya Krishna और Roja Selvamani मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था वी. एस. रेड्डी ने.

Saajan Chale Sasural Movie Facts Gadibidi Ganda kannada
Image Source: facebook

इस फिल्म को उस टाइम पर क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. खासकर फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही.

(ii) Veera (1994)

Kannada रीमेक के बाद साल 1994 में तमिल लैंग्वेज में भी अल्लारी मोगुडू का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म थी वीरा जिसमे लीड रोल में Rajinikanth, Meena और Roja नजर आये थे. Suresh Krissna के डायरेक्शन में बनी वीरा को क्रिटिक्स की तरफ से मिल जुला रिस्पोंस मिला था और शुरुआत में ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला.

Saajan Chale Sasural Movie Facts veera rajinikanth
Image Source: indiatimes

हालांकि धीरे-धीरे ये फिल्म ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर हुई कि तमिलनाडु के कई थियेटरों में इस फिल्म ने अपने 100 दिन पूरे किये थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म अल्लारी मोगुडू से भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली और इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही.

दोस्तों, बेशक अल्लारी बोगुडू फिल्म का रीमेक हिंदी लैंग्वेज में बन चुका है, इसके बावजूद रजनीकांत स्टारिंग वीरा को हिंदी में डब किया गया था और हिंदी ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी.

(iii) Asha Bhalobasha (1995)

दोस्तों, तमिल फिल्म वीरा के बाद तेलुगु फिल्म अल्लारी मोगुडू का रीमेक बांग्लादेश में बंगाली लैंग्वेज में बनाया गया था. बंगाली लैंग्वेज में ये फिल्म फिल्म Asha Bhalobasha टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान शाह, शब्नाज़ और सबरीना लीड रोल में नजर आये थे.

Saajan Chale Sasural Movie Facts asha bhalobasha bengali
Image Source: youtube

हालांकि इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.

Saajan Chale Sasural Movie Facts

(iv) Saajan Chale Sasural (1996)

अब बात करेंगे बॉलीवुड फिल्म Saajan Chale Sasural के बारे में जोकि तेलुगु फिल्म अल्लारी मोगुडू की ही ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था डेविड धवन ने और फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर और तब्बू लीड रोल में नजर आये थे.

Saajan Chale Sasural Movie Facts and all remake govinda
Image Source: ndtv

साजन चले ससुराल को भी ओरिजिनल फिल्म अल्लारी मोगुडू की तरह क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. साथ ही गोविंदा के साथ करिश्मा और तब्बू की जोड़ी भी खूब पसंद की गई थी.

इसके अलावा इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था करीब 4.5 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए थे लगभग 46 करोड़ रूपये. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1996 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई थी.

Special Request:

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Saajan Chale Sasural Movie Facts पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment