Son Ibrahim rushed Saif Ali Khan to hospital in Auto
Saif Ali Khan बॉलीवुड के उन पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं जो हमेशा ही कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं. फिर भी बीते बुधवार की देर रात कुछ लुटेरों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि उन पर चाकू से हमले किए गए. इसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.
इस मामले में मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है और उन्होंने उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गुनहगारों को सजा दी जाएगी. आपको बता दें सिर्फ सैफ अली खान ही नहीं बल्कि इससे पहले बॉलीवुड के कई सितारों पर जानलेवा हमला हो चुका है. आइये उनके बारे में भी बात कर लेते हैं.
सैफ अली खान पर हमले की खबर के बाद से चारों तरफ सनसनी सी फैल गई है और सभी लोग सोच में पड़ गए हैं कि इतनी बड़ी हाई सिक्योरिटी के बाद भी हमलावर सैफ अली खान तक कैसे पहुंचे और फिर वहां से कैसे गायब हो गए?
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद उठ रहे हैं कई सवाल, एक बार शाहरुख खान के घर में भी घुसे थे 2 युवक
Saif Ali Khan के लिए मसीहा बने बेटे Ibrahim Ali Khan
इसी बीच बताया गया है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने खून से लथपथ पिता को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था. दरअसल जिस समय सैफ अली खान के साथ यह हादसा हुआ था उस समय इब्राहिम अली खान ने देखा की कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है. इसी वजह से उन्होंने तुरंत बिना समय गंवाए ऑटो लिया और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया. इब्राहीम के साथ उस दौरान उनकी बहन सारा अली खान भी मौजूद थीं.
View this post on Instagram
Saif Ali Khan के अलावा इन 6 सितारों पर भी हो चुका है जानलेवा हमला
करीना कपूर नहीं थीं मौजूद
मीडिया रिपोर्ट मैं बताया जा रहा है की हादसे के समय करीना कपूर घर में मौजूद नहीं थी. क्योंकि उसी रात वह अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ एक पार्टी में थीं. हालाँकि जब उन्हें पता चला तो वो तुरंत अस्पताल पहुंची थी. इसके बाद करीना कपूर को अपने स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया था.
Special Request
दोस्तों, सैफ अली खान के इस इंसिडेंट के बाद आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.