Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद उठ रहे हैं कई सवाल, एक बार शाहरुख खान के घर में भी घुसे थे 2 युवक

Saif Ali Khan Attacked With Knife At Home

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड से आज सुबह-सुबह एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई, जब पता चला कि सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि सैफ अली खान के मुंबई के खार में बने अपार्टमेंट में देर रात बुधवार को करीब 2:30 बजे हमला हुआ था.

इस हमले में सैफ अली खान की पीठ पर, गले पर, हाथ और सिर के अलावा टोटल 6 जगह चाकू मारा गया. इसके बाद तुरंत सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और वहां पर उनकी सर्जरी हुई. सर्जरी सक्सेसफुल रही और फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Shaitaan 2: इस तुर्की फिल्म की रीमेक होगी शैतान 2, कॉप यूनिवर्स की तरह अजय देवगन बनायेंगे हॉरर यूनिवर्स

सैफ अली खान के घर से 3 लोगों को बुलाया गया पुलिस स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है लेकिन इतना बताया गया है कि सैफ अली खान के घर से मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को पुलिस स्टेशन में पूछताछ करने के लिए बुलाया है. इसके अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले में जांच के लिए पहुंच चुकी है.

ये 2 वजह हो सकती हैं

सैफ अली खान पर हमले की 2 बजह बताई जा रही हैं. हालांकि उनके बारे में कोई भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. कुछ लोगों को कहना है कि यह सब चोरी की नीयत से किया गया है जिसमें सैफ अली खान ने उसको रोकने की कोशिश की और बदले में चोर ने सैफ अली खान और उसकी मेड दोनों पर हमला कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि एक आदमी उनके घर में घुसा और पहले मेड से झड़प हुई और उसके बाद जब सैफ अली खान ने उसे रोकने की कोशिश की तो सैफ अली खान पर हमला कर दिया और इस अफरा तफरी में सैफ अली खान और मेड दोनों घायल हो गए.

Deva Trailer: सेंसर बोर्ड से मिली 16 प्लस की रेटिंग, इस दिन आएगा शाहिद की देवा का ट्रेलर

उठ रहे हैं कई सवाल

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब सभी जगह से कई सवाल उठ रहे हैं कि इतनी हाई सिक्योरिटी के बावजूद भी वह हमलावर घर में कैसे घुसा? अगर घुस भी गया तो इसमें किसका हाथ है? इतना ही नहीं इतने सारे लोगों के बावजूद वह घर से भागने में भी कैसे कामयाब हो गया? मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

शाहरुख खान के घर मन्नत में भी हुआ था ऐसा मामला

साल 2023 में शाहरुख खान के बंगले मन्नत में भी ऐसे ही 2 युवक दीवार फांदकर घुस गए थे और इतना ही नहीं गार्ड को चकमा देकर वह तीसरी मंजिल तक भी पहुंच गए थे. लेकिन उस वक्त शाहरुख खान घर में नहीं थे और उन युवकों ने बताया था कि वह शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं लेकिन तभी गार्ड ने उन्हें पड़कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया था.

Special Request

दोस्तों, Saif Ali Khan Attacked मामले में आप क्या कहना चाहते हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment