-: Film Ek Remake Anek :-
Bandhan Movie Facts and All Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म बंधन और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बंधन फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1992 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म पंडितुराई (Pandithurai) की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्म पंडितुराई के रीमेक Telugu, Kannada और Bengali लैंग्वेज में भी बन चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Bandhan Movie Facts and All Remake
Bandhan Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic
1. Pandithurai (1992)
सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल फिल्म Pandithurai के बारे में जोकि 1992 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Prabhu और Khushbu लीड रोल में थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Manoj Kumar ने किया था. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. बल्कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को महज 4.8/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. लेकिन ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
हालांकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसके Hindi, Telugu, Kannada और Bengali में रीमेक भी बनाए गए. तो चलिए अब पंडितुराई फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.
Pandithurai Remake into 4 Languages – Here is the Complete List
(i) Bava Bavamaridi (1993)
पंडितुराई फिल्म का पहला रीमेक साल 1993 में तेलुगु लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म बावा बावमारीदी (Bava Bavamaridi) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Suman और Malashri लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Krishnam Raju और Jayasudha भी थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Sarath ने. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.
इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8.2/10 की जबरदस्त रेटिंग मिली हुई है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. हालांकि इस फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं. वैसे फिल्म में लीड एक्टर सुमन की बेहतरीन परफॉरमेंस को लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का Nandi Award भी मिला था.
Read Also : Ghajini Movie Remake: Interesting Facts about Ghajini Movie & It’s All 3 Remake
(ii) Bandhan (1998)
Telugu रीमेक के बाद साल 1998 में Pandithurai फिल्म का रीमेक Hindi लैंग्वेज में भी बनाया गया था. फिल्म थी बंधन जिसे डायरेक्ट किया था K. Murali Mohana Rao ने. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में Salman Khan लीड रोल में थे और Rambha को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. इनके अलावा फिल्म में Jackie Shroff, Ashwini Bhave, Shakti Kapoor और Mukesh Rishi जैसे कई सितारे नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का कुल बजट था 5.75 करोड़ रूपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इस फिल्म ने करीब 12 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टोटल बिज़नेस हुआ था 20.72 करोड़ रुपये.
(iii) Baava Baamaida (2001)
अब बात करेंगे Kannada फिल्म Baava Baamaida के बारे में जोकि Tamil फिल्म Pandithurai की ही ऑफिसियल रीमेक थी. बात करें इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो फिल्म में लीड रोल में Shiva Rajkumar नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Prakash Raj को भी देखा गया था. साथ ही सलमान खान के साथ फिल्म बंधन में नजर आई रंभा इस फिल्म में भी बतौर लीड एक्ट्रेस देखी गई थीं.
इस फिल्म का डायरेक्शन Kishore Sarja ने किया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 5.8/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Semi Hit रही थी.
Read Also : Mirchi Movie Remake: Interesting Facts about Mirchi Movie & it’s All 3 Remake
(iv) Bhalobashar Shotru (2002)
दोस्तों, तेलुगु, कन्नड़ा और हिंदी रीमेक के बाद तमिल फिल्म Pandithurai का रीमेक Bangladesh में बंगाली लैंग्वेज में बनाया गया. इस फिल्म में लीड रोल में Riaz नजर आये थे. इस फिल्म को भी बाकि रीमेक की तरह काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.
Special Request:
दोस्तों, Bandhan Movie Facts and All Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.